आज का सुविचार (Thought of The Day In Hindi) – आज का विचार

आज का सुविचार (Thought of The Day In Hindi) – आज का विचार, मनुष्य के जीवन में विचार एक बीज की तरह होता है और कर्म ही इस बीज के फूल है कर्म रूपी फूल पर जो फल लगते हैं वही दुख और सुख होता है इसलिए हमारे जीवन में विचार रूपी बीज पर भविष्य निर्भर होता है अगर आप इस विचार रूपी बीज को खुशी पूर्वक बोया है तो आपका विचार अच्छा होगा आप अपने विचारों से अपनी भविष्य को मनचाहा आकार दे सकते हैं आपका जैसा विचार होगा वैसा ही आपको भविष्य में फल मिलेगा अगर आपके विचार अच्छे होंगे तो आपका भविष्य प्रकाश में रहेगा और अगर आपके विचार खराब रहेंगे तो आपका भविष्य अंधकार में हो जाएगा इसलिए मनुष्य का भविष्य विचार पर निर्भर करता है विचार के मतलब आपका व्यवहार आपका चरित्र ही आपके विचार को उजागर करता है अगर आपका चरित्र और आपका व्यवहार अच्छा होगा

तो आपका भविष्य उज्जवल होगा अगर आपका चरित्र व्यवहार खराब रहेगा तो आपके विचार भी खराब रहेंगे मनुष्य अपना जीवन का निर्माण अविनाश अपने ही विचारों से करता हैदेखा जाए तो हमारी यही आदते बनती है हमारे रोजाना किये जाने वाले कार्यो से, चूँकि हम अपने जीवन में बार बार वही कार्य करते है। जिन कामो से जुड़े हुआ विचार हमारे मन मष्तिष्क में बार बार आते है। इसलिए यदि हमें अपने जीवन में अपना भविष्य वर्तमान से बेहतर और खुशियों भरा करना है, तब हमें अवश्य ही विचारो को बदलने की आवश्यकता है तो दोस्तों आइए हम आप लोगों को इस आर्टिकल के माध्यम से कुछ प्रेरणादायक शुभ विचार आपके लिए लाए हैं तो आप नीचे के लाइनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें

आज का सुविचार (Thought of The Day In Hindi) – आज का विचार

“दोस्तों मेहनत से मोहब्बत करो, क्योंकि यह तुम्हारी कामयाबी की वजह बनेगा।”

दिल समंदर जैसा रखना साहब, देखना नदियाँ खुद ही मिलने आयेगी।”

ऊंँचाई पर वही पहुँचते है, जो बदला नहीं बदलाव लाने की सोच रखते है।”

“जो पानी से नहाएगा वो सिर्फ लिबास बदल सकता है, लेकिन जो पसीने से नहाएगा वो इतिहास बदल सकता है।”

“एक मिनट लगता है रिश्तों का मज़ाक उड़ाने में, लेकिन हम भूल जाते है जिंदगी रिश्तों से ही सजती और सँवरती है।”

“मन में जो है साफ़ साफ़ कह देना चाहिए क्योकि सच बोलने से फैसले होते है और झूट बोलने से फासले।” 

“आदमी ज़िंदगी में उतना ही बड़ा कर सकता है, जितना बड़ा वह सोच सकता है।” 

“हर किसी को दिल में उतनी ही जगह दो जितनी वो देता हैं..वरना या तो खुद रोओगे, या वो तुम्हें रूलाऐगा।” 

“समस्याएं उतनी ताक़तवर नहीं होती जितना हम उन्हें मान लेते हैं…कभी सुना है कि अँधेरे ने सुबह नहीं होने दी।”

“कभी किसी के लिए खुद को ना बदलो, क्योंकि जमाना बड़ा ख़राब है देखना एक दिन लोग आपको बदल के खुद ही बदल जाएंगे।” 

मुझे हराकर कोई मेरी जान भी ले जाये तो भी मुझे मंजूर है, लेकिन धोखा देने वाले को मैं दोबारा मौका नहीं देता।”  

यदि आप कोशिश करते हो और कुछ भी हासिल नहीं होता तो उसमें आपकी कोई गलती नहीं है। लेकिन यदि आप ज़रा भी कोशिश नहीं करते और हार जाते हैं तो इसमें पूरी आप की ही गलती है।” 

“दोस्तों डरने वालो को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में, लड़ने वालो के कदमो में जहाँ होता है।” 

रिश्ते और पतंग जितनी उँचाई पर होते हैं,  काटने वालो की संख्या उतनी अधिक होती हैं ।

उत्साह जीवन में सबसे बड़ी शक्ति हैं।  अगर आपके पास यह हैं तो जीत आपकी हैं 

भगवान आपको आशीर्वाद देने के साथ साथ चुनौतियां देकर परखता भी है।

पतंग हवा के विपरीत ऊंचाइयों को छूते हैं, हवा के साथ नहीं।

आज का सुविचार (Thought of The Day In Hindi) – आज का विचार

हमारी ज़िन्दगी में दुःख इस लिए आते हैं ताकि हम सच का महत्त्व समझ पाएं।

नायाब चीजें हमेशा उन जगहों पर छिपी होती हैं जिनके बारे में लोग कभी सोचते भी नहीं।

आपको ज़िन्दगी में सब कुछ मिलता है लेकिन समय आने पर, एक साथ नहीं।

जीत का मतलब हमेशा प्रथम आना ही नहीं होता, बल्कि जीत का मतलब है कि आपने पहले से बेहतर किया।

अगर आपके पास योजना और रोड मैप सब कुछ है तो मंज़िल तक पहुँचने के लिए जिस चीज़ की आपको आवश्यकता है, वो है साहस।

जो दिन आप बिना हँसे गुज़ार देते हैं, ज़िन्दगी का वो दिन बर्बाद होता है।

एक दिए से दूसरा दिया जलाने से दिए की उम्र कम नहीं होती. खुशियां, बांटने से कभी कम नहीं होती।

आँखें बंद करके सपने जरूर देखो, लेकिन उन सपनों को आँखें खोल कर जिओ।

अपने लक्ष्य को पाने के लिए हर रोज कुछ न कुछ प्रयास जरूर करो, एक दिन आप उस लक्ष्य को जरूर पाओगे।

लीडरशिप स्विमिंग जैसी है, इसे आप पढ़कर नहीं सीख सकते।

अगर आपको लगता है कि आप बहुत छोटे को, बदलाव लाने के लिए तो एक बार मच्छर के साथ सो कर देखो।

कभी भी अपने अतीत से शर्मिंदा न हों क्योंकि आज आप जो कुछ भी हो, वो आपका हिस्सा है।

आपके बुरे दिनों में अक्सर आपको उन लोगों से मदद मिल जाती है, जिन से आपने उम्मीद भी नहीं की होती।

Ache vichar in hindi 

अगर आप किसी हारे हुए की सलाह, जीतने वाली का अनुभव और अपना फैसला खुद लोगे तो ज़िन्दगी में हमेशा आगे बढ़ोगे।

व्यक्ति को कभी भी मौके का इंतजार नहींकरना चाहिए।

क्योंकि जो आज है वो ही सबसे बड़ा मौका हैं।

जिन्दगी का हर एक छोटा हिस्सा ही

हमारी जिदंगी की सफ़लता का बड़ा हिस्सा होता है।

कमजोर व्यक्ति तब रूक जाते हैं जब वो थक जाते हैं और आगे नहीं चल पाते,

लेकिन एक विजेता तभी रूकता है जब वो विजय हो जाता है।

प्रेम एक ऐसी चीज है जो हारे हुए व्यक्ति को भी जीता देती है।

लेकिन घृणा एक पूरी तरह से सफ़ल हुए व्यक्ति को भी नीचे गिरा देती है।

जब आपको लोग पूछे कि आप क्या काम करते हैं तो वो लोग

वास्तव में आपको इतनी इज्जत देनी है, इसका अन्दाजा लगाते है।

किसी भी व्यक्ति को ये नहीं सोचना चाहिए कि वो अपनी जिन्दगी में कितना ख़ुश है,

बल्कि ये सोचना चाहिए कि उसकी वजह से कितने लोग ख़ुश है।

आपकी जिन्दगी का हर एक दिन अच्छा हो ये कोई जरूरी नहीं है,

लेकिन हर दिन हमेशा से बेहतर हो ये जरूरी है।

सफ़ल व्यक्ति अपने लिए हुए फ़ैसले से दुनिया बदलने की ताकत रखते हैं

और असफ़ल व्यक्ति दुनिया के दर से अपने ही फ़ैसले बदल देते हैं।

यदि आपको अपने आप पर विश्वास है

तो दुनिया कोई भी ताकत आपको सफल होने से नहीं रोक सकती।

बनना है तो पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता खुद बनाता है,

बाकि पत्थर तो लोगों का रास्ता रोकते ही हैं।

व्यक्ति को अपने जीवन परछाई और आईने के जैसे दोस्त बनाने चाहिए,

क्योंकि परछाई कभी साथ नहीं छोड़ती और आईना कभी झूठ नहीं बोलता।

हमारे जीवन में क्रोध और आंधी एक समान है।

क्योंकि इनके जाने के बाद ही हमें अपने नुकसान का पता चलता है।

अपने समय और अपने शब्दों के प्रयोग में कभी लापरवाही नहीं बरतें।

क्योंकि ये नहीं तो वापस आते है और न ही वापस मौका देता है।

कोई भी इन्सान अपनी जुबान और अच्छे कर्मों से पहचाना जाता है।

क्योंकि अच्छी बातें तो दीवारों पर भी बहुत लिखी होती है।

Thought of The Day In Hindi
Thought of The Day In Hindi

तुम कभी लोगों की सोच को अपने प्रति नहीं बदल सकते,

इसलिए अपनी जिन्दगी को मज्जे से जीयो।

अपने जीवन में कभी शब्दों को कम मत आंकिये

क्योंकि जीवन में एक छोटा सा हां और एक छोटा सा

ना सब कुछ बदलकर रख देता है।

आपका आज का परिणाम आपके अतीत के किये हुए कर्म है,

भविष्य बेहतर बनाना है तो आज के फैसलों को बदल दो।

जिस व्यक्ति ने कभी कोई गलती की ही नहीं हो,

उसने कभी कुछ नया करने की भी कोशिश नहीं की है।

यदि आपने अपने जीवन में अपनी गलतियों से कुछ सिखा है

तो आप सबसे सफ़ल व्यक्ति है।

आप अपने जीवन में अच्छे काम करते रहे,

दुनिया तारीफ करें या ना करें क्योंकि जब आधी दुनिया सोती है

तो भी सूरज निकलता है।

आपके बीते हुए कल को आप नहीं बदल सकते
लेकिन आपके आने वाले कल को आप और बेहतर बना सकते हैं।

किसी भी चीज की कीमत उसके मिलने से पहले होती है और

एक इन्सान की कीमत उसके खोने के बाद होती है।

यदि हम अपनी ताकत को किसी दूसरे की भलाई के लिए प्रयोग नहीं कर सकते

तो एक दिन हमारी यह ताकत हमारे लिए एक बड़ा पहाड़ बन सकती है।

यदि आपकी किसी भूल के कारण आपका कल का दिन बुरा बीता

तो उसे आज याद कर अपना समय व्यर्थ मत करें।

किसी एक विचार को अपना लक्ष्य तय करो और

उसके पीछे ऐसे लग जाओ कि उसे लिए बिना नहीं रुको,

फिर एक दिन सफ़लता आपके पास होगी।

Poem on Teacher in Hindi | Teachers Day Poem in Hindi | शिक्षक पर कविता

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *