TN E Pass Registration: Tamil Nadu COVID-19 Pass Apply Online, Rules 

TN E Pass Registration: Tamil Nadu COVID-19 Pass Apply Online, Rules , तमिलनाडु में रहने वाले लोगों के लिए  सरकार ने कोविड-19 के दौरान आने जाने के लिए Pass लेने की प्रक्रिया शुरू की थी जिसके मुताबिक तमिलनाडु में एक जगह से दूसरी जगह जा सकते थे ऐसे में तमिलनाडु में रहते हैं हैं और आपको भी कोविड-19 के पास चाहिए तो उसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा तभी जाकर आपको प्राप्त हो गया अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आवेदन करने की प्रक्रिया क्या होगी आज की आर्टिकल में हम आपको TN E Pass Registration: Tamil Nadu COVID-19 Pass Apply Online, Rules के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाएंगे- 

TN E Pass Registration

तमिलनाडु रहने वाले लोगों को कोविड-19 के दौरान E- pass  जारी करती थी ताकि कोई भी व्यक्ति जरूरी कामों के लिए बाहर जा सके हालांकि इस प्रकार के पास पूरी को मिलते थे जो आवश्यक और मूलभूत दायित्व को पूरा करने के लिए कहीं जा जाते थे आप लोगों को मालूम होगा कि कोविड-19 को कई प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ा था क्योंकि बाहर आने जाने के लिए सरकार ने प्रतिबंध लगाया था ऐसे में सभी राज्यों में सरकार का शादी करी थी उसके लिए बनाए गए थे

Importance of TN E Pass Registration

  •  जिन्होंने इस प्रकार के पास बनाए थे उन्हें आने जाने में कोई तकलीफ का सामना कोविड-19 नहीं करना पड़ता है क्योंकि आप लोगों को मालूम था कि कोविड-19 प्रकार के प्रतिबंध सरकार ने लगाए थे | 
  • Tn E pass  के माध्यम से लोगों को कोविड-19 आने जाने में रियायत सरकार के माध्यम से दी गई थी
  • इस pass केवल ऐसे लोगों को दिया गया था जो इमरजेंसी संबंधित काम करने के लिए कहीं जहां चाहते थे |
TN e pass | Tamil Nadu COVID-19 Pass Apply

Guidelines and Restrictions Issued By Telangana Government

  • अंतर्जातीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों और इसके अलावा जो लोग तेलगाना के जिले में निवास करते हैं उनके लिए भी ई पास पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है
  • केवल अंतिम संस्कार, चिकित्सा उपचार, विवाह आदि जैसी आवश्यक गतिविधियों जैसे कामों के लिए लोगों को केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना था और भी कुछ करने की जरूरत नहीं
  • सब्जी किराना और अन्य दुकान वालों के लिए 6:00 बजे से लेकर 10:00 बजे तक दुकान चलाने की परमिशन दी गई थी
  • फुटपाथ दुकानें जो फल, सब्जियां और फूल जैसे खराब होने वाले जो सामान बेच रहे थे उन पर प्रतिबंध लगाया गया था
  • चाय की दुकान प्रतिबंध थी |
  • ई-कॉमर्स सेवा 2:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक संचालित होंगी
  • ई-कॉमर्स सेवाएं दोपहर 2 बजे से संचालन की अनुमति देंगी। शाम 6 बजे तक
  • रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लागू रहेगा
  • रात्रि कर्फ्यू भी लागू रहेगा
  • सभी एटीएम, पेट्रोल पंप एलएस, फार्मेसी और प्राकृतिक चिकित्सा स्टोर सामान्य रूप से संचालन की अनुमति दी गई थी | 

Tamil Nadu Inter District E Pass

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट पास जारी किया गया था जिसके द्वारा आप तमिलनाडु के एक जिले से दूसरे जिले आसानी से जा पाएंगे |  इस pass माध्यम से आप शादी, मेडिकल इमरजेंसी, करीबी रिश्तेदार की मौत के लिए पास जारी कर रही है।  इस पास को 24 घंटे के अंदर आप प्राप्त कर सकते हैं इसके अलावा अगर आप कहीं दूसरे जिले में फंसे हैं तभी आप यहां पर आ सकते हैं हालांकि इसके लिए निजी वाहन को इस प्रकार के पास लेने होंगे

Sevarth Mahakosh Login, Registration, Payment Slip @ mahakosh.gov.in

TN E Pass Eligible 

केवल निम्नलिखित उम्मीदवार तमिलनाडु COVID-19 ईपास के लिए आवेदन करने के पात्र हैं:-

सरकारी कर्तव्य

पुलिस

आग बिजली

जल विभाग

स्वास्थ्य कार्यकर्ता

बैंक कर्मचारी

मध्यस्थ विभाग

मरीज़

मौत का मामला

चिकित्सा सेवाएं 

Declaration of TN Epass

आप जब इस बात के लिए आवेदन करेंगे तो उसके लिए सरकार ने आवेदन डिक्लेरेशन जारी किया है जिसे आप को ध्यान पूर्वक पढ़ना होगा तब जाकर आप आवेदन करें अगर आप नहीं जानते हैं Declaration of TN Epass का पैटर्न और उसका स्वरूप क्या है पहले जानते हैं

  • आवेदन पत्र में जानकारी सही डालेंगे अगर आपकी जानकारी  फर्जी पाए जाते हैं या भ्रामक पाए जाते हैं, तो  जुर्माना आपसे लिया जाएगा
  • जिन लोगों ने पास के लिए आवेदन किया है उनका पास सरकार रिजेक्ट भी कर सकती है इसलिए आपको इसके लिए चिंता होने की जरूरत नहीं है  
  •  जिस व्यक्ति को ई-पास प्राप्त हुआ है, उसे यात्रा पूरी होने पर 14 दिनों के लिए खुद को होम आइसोलेशन में रखना होगा और अपने स्थान पर लौटना होगा।

TN Instant E Pass Registration

  • visit the official website
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा
  • आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा इसे आपको verify करना होगा
  • इसके बाद इस स्क्रीन पर आपसे कुछ आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका सही ढंग से विवरण देंगे
  • अपना आवेदन जमा कर देंगे जिसके बाद 24 घंटे में आपको Pass मिल जाएंगे |

इंटरनेट बैंकिंग (ऑनलाइन बैंकिंग) क्या है ?

Tamil Nadu COVID-19 E Pass Online Registration

  • visit the official website
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आवेदन करे के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • आवेदन पत्र ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी 
  • आवेदक का नाम
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक की जन्मतिथि
  • आवेदक की ईमेल आईडी, यदि कोई हो
  • आवेदक का प्रकार
  • सरकार
  • निजी
  • जनता।
  • आधार नंबर
  • उनके आधार कार्ड के अंतिम 4 अंक
  • पते का विवरण
  • जिले का नाम
  • तहसील
  • पुलिस स्टेशन
  • आवेदक को उस पुलिस स्टेशन का नाम जमा करना होगा जिसमें उसका क्षेत्र आता है।
  • डाक बंगला
  • उनके क्षेत्र के डाकघर का नाम
  • आवेदक क्षेत्र का पिन कोड
  • वाहन पंजीकरण संख्या
  • वाहन का प्रकार
  • यात्रा का प्रकार
  • यात्रा का उद्देश्य
  • आवेदक को  पूरी जानकारी देनी होगी कि आप किस काम के लिए पास लेना चाहते हैं
  • वह तारीख चुनें जब आप अपना पास जारी करना चाहते हैं और पास की अंतिम तारीख चुनें
  • जिस रास्ते से जाएंगे उसका विवरण
  • उस मार्ग का नाम दर्ज करें जहां से आपकी यात्रा शुरू करेंगे और जहां पर समाप्त
  • अपनी प्रतिक्रिया यहां पर जज करेंगे
  • आपको इस ई-पास की आवश्यकता क्यों है, इस पर प्रतिक्रिया दर्ज करें और अपनी यात्रा का मोटो बताएंगे
  • सदस्य यात्रा कर रहे हैं
  • आपके साथ यात्रा कर रहे व्यक्ति का नाम, उम्र और मोबाइल नंबर।
  • यदि आपके साथ एक से अधिक व्यक्ति यात्रा करने जा रहे हैं तो आप एक्स्ट्रा बटन का ऑप्शन दबा सकते हैं और अगला कॉलम फॉर्म में जुड़ जाएगा।
  • घोषणा पर निशान लगाएं
  • आपको पंजीकरण आईडी प्राप्त होगी
  • यदि विवरण सही पाया गया तो आपको ई-पास जारी कर दिया जाएगा।
  • ई-पास का प्रिंट आउट ले लें

E-Pass For Those Passengers Who Are Outside India 

  • visit the official website
  • होम पेज पर पहुंच जाएंगे  यहां पर आपको outside India   ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • जिसके बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन फोरम ओपन होगा
  • यहां पर आपको कुछ आवश्यक चीजों का विवरण देना है जैसे-;नाम
  • मोबाइल नंबर
  • आवेदक की जन्मतिथि
  • आवेदक की ईमेल आईडी
  • निवास प्रमाण पत्र
  • व्हाट्सएप नंबर
  • जिला और तहसील का नाम  इत्यादि
  • अब आपको नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना
  • यहां पर आपसे कुछ आवश्यक डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे जिसको  अपलोड करना है
  • फिर आप रजिस्टर के बटन पर क्लिक कर देंगे
  • स्क्रीन पर रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाई पड़ेगा
  •  अब आप covid-19 Jagratha website  पर पहुंच जाएंगे
  • जहां पर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा 
  • फिर आप अपना मोबाइल नंबर और नौकरा नंबर यहां पर डालेंगे
  • जिसके बाद verify  के बटन पर क्लिक करेंगे
  • जहां आप से आवश्यक जानकारी फिन पूछी जाएगी जिसका विवरण देंगे इसके बाद ही आपको EPass प्राप्त होगा
  • इस तरीके से इंडिया के अंदर रहने वाले लोग ई पास के लिए आवेदन कर सकते हैं

E-Pass For Those Passengers Who Are Inside India  आवेदन कैसे करे

  1. visit the official website
  2. होम पेज पर पहुंच जाएंगे  यहां पर आपको inside India   ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  3. आपके सामने एक नया भेजो पहना होगा जहां से जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण  देंगे
  4. इसके बाद आप new registration in covid-19 jagratha. का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे
  5.  जहां अपना मोबाइल नंबर डालेंगे इसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे सत्यापित करेंगे
  6. जिसके बाद रजिस्ट्रेशन फोरम ओपन हो जाएगा जो भी महत्वपूर्ण जानकारी है उसका सही ढंग से  विवरण देंगे
  7. अब आपको आवश्यक डॉक्यूमेंट यहां पर अपलोड कर देना है जिसके बाद आपको ईपास प्राप्त हो जाएंगे 

TN E Pass Registration – Contact Information

अगर आपको तमिलनाडु कोविड-19 ईपास लेने में तकलीफ आ रही है तो आप इसके लिए सरकार के द्वारा जारी किए गए कांटेक्ट नंबर पर फोन कर सकते हैं जहां पर आप की सभी समस्याओं का हल सरकार के द्वारा प्रदान किया जाएगा आइए जानते हैं कौन-कौन सा नंबर है 

  • Helpline Number- 9345168402/ 9444920525/ 956603311/ 9080144760 /9566300846/ 9444761625.
  • Toll Free Number- 1070 & 1077, 1-800-425-1333

मुख्यमंत्री फ्री लैपटॉप योजना मध्यप्रदेश के पात्र छात्रों के खाते में आज डाली जाएगी प्रोत्साहन राशि, इस तरह से चेक करें भुगतान की स्थिति 

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *