Maharashtra government के द्वारा Sevarth Mahakosh Portal लांच किया गया, जिसके माध्यम से महाराष्ट्र कोई भी सरकारी कर्मचारी अपना वेतन पर्ची यहां से देख सकता है और डाउनलोड भी कर सकता है, ऐसे में अगर आप महाराष्ट्र के किसी भी सरकारी विभाग में काम करते हैं और आप अपना वेतन पर्ची डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको इस पोर्टल पर विजिट करना होगा जहां से आप आसानी से अपना वेतन पर्ची चेक कर सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि यहां से वेतन पर्ची डाउनलोड करने की प्रक्रिया क्या होगी अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर बने
Contents
Sevarth Mahakosh 2023
Sevarth Mahakosh 2023 पोर्टल महाराष्ट्र सरकार के द्वारा शुरू किया गया इसके माध्यम से महाराष्ट्र में काम करने वाला कोई भी सरकारी कर्मचारी अपना वेतन पर्ची यहां से डाउनलोड कर सकता है जैसा की आप लोगों को मालूम है कि महाराष्ट्र में कुल मिलाकर 19 लाख सरकारी कर्मचारी का काम करते हैं ऐसे में सरकारी कर्मचारी अपना वेतन पर्ची इस पोर्टल पर आकर देख सकते हैं और चाहे तो डाउनलोड भी कर सकते हैं इस पोर्टल को लॉन्च करने का प्रमुख AIM सरकारी कर्मचारियों को सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ ऑनलाइन तरीके से पहुंचाना है ताकि उनको सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत ना पड़े |
Sevarth Mahakosh Portal पर दी जाने वाली सर्विस
- Payroll Package
- Budget Estimation, Allocation & Monitoring System (BEAMS)
- Government Receipt Accounting System (GRAS)
- Pay Verification Unit – Service Book Status (Vetanika)
- Defined Contribution Pension Scheme (DCPS)
- Management System for Treasury Net (Arthwahini)
- Old Pension Scheme (Nivruttivetanwahini)
- MIS for Expenditure & Receipts (Koshwahini)
Sevarth Mahakosh Portal विशेषताएं
- कर्मचारी अपना वेतन पर्ची यहां से डाउनलोड कर सकते हैं
- कर्मचारी वित्तीय लेनदेन का पूरा डाटा और उनकी रसीद यहां पर इलेक्ट्रॉनिक तरीके से बना सकते हैं
- फ़ोन, पानी और ऊर्जा बिल जैसे विभिन्न प्रकार के बिलों के लिए ऑनलाइन बिल भुगतान कर सकते हैं
- इस पोर्टल के माध्यम से छुट्टी का अनुरोध भी आप कर सकते हैं और आप की कितनी छुट्टी बची है उसकी निगरानी यहां से की जा सकती है
- पेंशन धारक अपने पेंशन खातों की जांच और प्रबंधन के लिए ऑनलाइन पहुंच प्रदान करें।
- पोर्टल के माध्यम से ग्रुप-डी कर्मचारियों को उनके सामान्य भविष्य निधि (जीपीएफ) जांच कर सकता है
- कर्मचारी इस पोर्टल के माध्यम से लोन की राशि ले सकते हैं
- सरकारी कर्मचारी अपना आयकर रिटर्न संबंधित डॉक्यूमेंट यहां से प्राप्त कर सकते हैं

Sevarth Mahakosh Portal Registered
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल पोर्टल पर विजिट करना होगा
- अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे
- जहां पर आप को रजिस्टर करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करना है
- आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपसे जो भी आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी उसका विवरण करेंगे
- इसके बाद आप अपना यहां पर आवेदन जमा कर देंगे फिर आपको यहां पर यूजर आईडी पासवर्ड मिल जाएगा इसके माध्यम से यहां पर लॉग इन कर कर आप अपना वेतन पर्ची देख पाएंगे
Sevarth Mahakosh Portal Log in process
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
- अब आपके सामने इसका होम पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको लॉगइन पेज में जाना है
- जिसके बाद आप अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालेंगे
- फिर लॉगिन के बटन पर क्लिक कर देंगे
- इस तरीके से आप Sevarth Mahakosh Portal पर लॉगिन करें
Payslip & Payment Statement in Pdf download Sevarth Mahakosh portal
- सर्वप्रथम आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे
- होम पेज पर पहुंच जाएंगे
- Login बटन पर क्लिक करेंगे जहां पर आप आपसे पूछा जाएगा Employee/Pensioner/Department Login
- अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन हो जाएंगे
- आपके सामने पे स्लिप देखने और डाउनलोड का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे
- एक नया पेज ओपन होगा यहां पर आपको साल महीने का चयन करना होगा
- इसके बाद सैलरी स्लिप आपके सामने ओपन जाएगा
- नीचे की तरफ आपको डाउनलोड का विकल्प दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक कर आप अपना वेतन पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं
- आप चाहे तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं
Download Payment GPF Slip
- सर्वप्रथम आप ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करेंगे
- होम पेज पर पहुंच जाएंगे
- Login बटन पर क्लिक करेंगे जहां पर आप आपसे पूछा जाएगा Employee/Pensioner/Department Login
- अपना आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन हो जाएंगे
- अब आपके सामने GPF स्लिप डाउनलोड करने का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करेंगे
- जिसके बाद आपके सामने जीपीएफ स्लिप का पीडीएफ का पूरा ऑप्शन आ जाएगा जिस पर क्लिक करआप उसे डाउनलोड कर लीजिए
इंटरनेट बैंकिंग (ऑनलाइन बैंकिंग) क्या है ?
मनरेगा पशु शेड योजना 2023 | MGNREGA Pashu Shed Scheme, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन