Bageshwar Dham: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को प्रकाश टाटा कि खुली चुनौती कहा मेरी पर्ची निकालने पर दूंगा 1 करोड़ रूपये

Emka News
6 Min Read
emka news whatsapp group

Bageshwar Dham: पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को प्रकाश टाटा कि खुली चुनौती कहा मेरी पर्ची निकालने पर दूंगा 1 करोड़ रूपये

inline single

बागेश्वर धाम सरकार के पिठाधिश्वर पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी एक बार फिर चर्चा मे आ गए है लेकिन इस बार अपने पर्चे मे मन कि बात लिखने वाले चमत्कारो के कारण चर्चा मे नहीं आये है बल्कि इस बार मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा के आयुर्वेदा डॉक्टर प्रकाश टाटा ने उन्हें चैलेंज किया है कि अगर वह मेरी मन कि बात अपनी पर्ची पर लिख दे तो मै उन्हें 1 करोड़ रूपये दूंगा। पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को कुछ महीने पहले महाराष्ट्र के श्याम मानव ने भी अपनी मन कि बात कि पर्ची बनाने के विषय को लेकर बागेश्वर सरकार को चैलेंज किया था कि वह मेरे मन कि बात पर्ची मे लिखकर दे तो 30 लाख का इनाम दूंगा।

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को प्रकाश टाटा कि खुली चुनौती कहा मेरी पर्ची निकालने पर दूंगा 1 करोड़ रूपये

दरअसल बात यह है कि पण्डित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी दरबार मे लोगों के मन कि बात लिखते है और उन बातो को लिखकर जो व्यक्ति कि परेशानिया होती है उनका निवारण भी करते है, जिसके ऊपर छिंदवाड़ा के आयुर्वेदा डॉक्टर प्रकाश टाटा ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि यह सब अंधविश्वास है, इस तरह के क्रिया कलापो से वह देश मे अंधविश्वास फैला रहे है ऐसा डॉक्टर प्रकाश टाटा का कहना है।

डॉक्टर प्रकाश टाटा ने यह भी कहा है कि अगर उनके पास कोई दिव्य शक्तियां है तो वह मेरे मन कि बात अपने पर्चे पर लिख कर बताये उन्होंने कहा कि मै अपने मन कि पर्ची पहले बना कर रख दूंगा अगर वह भी वैसे ही हुबा हू पर्ची बना देते है तो मै उन्हें इनाम मे 1 करोड़ रूपये दूंगा और अगर वह ऐसा नहीं कर पाते है तो उन्हें 11 लाख रूपये मुझे देने होंगे जो मै नागपुर के पास हनुमान जी का जन्मस्थल कहे जाने वाले अंजनेरी कि सड़को के निर्माण मे दान करुँगा।

inline single

पहले भी मिल चुके है चैलेंज

ऐसा पहली बार नही हुआ है कि बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के लोगों के मन कि बात बताकर उनकी परेशानिया दूर करने के इस चमत्कार को लेकर ऐसा खुला चैलेंज मिला था,यह चेलेंज नागपुर मे कथा के दौरान एक अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष श्याम मानव ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को 30 लाख का चेलेंज दिया, इसमें श्याम मानव कि शर्त थी कि अगर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी हमारर द्वारा भेजे गए 10 लोगों कि सामान्य व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, पता आदि को सही बता देती है और अलग कमरे मे रखी 10 चीजों को रखा जायेगा उनके नाम को पहचानना होगा अगर वह ऐसा करते है तो समिति उन्हें 30 लाख रूपये का इनाम देगी।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को प्रकाश टाटा कि खुली चुनौती
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को प्रकाश टाटा कि खुली चुनौती

दिया था जवाब भी

दरअसल पंडित धीरेन्द्र शास्त्री जी कि राम कथा को 9 दिन से घटकर पहले ही 7 दिन कि कर ली थी और प्रचलित दिनांक से वह 2 पहले कथा छोड़कर चले गए और जिससे उन्मूलन श्याम मानव ने कहा था कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने मेरे चैलेंज को स्वीकार नहीं किया है और इसलिये वह कथा छोड़कर चले गए है, हालांकि ऐसा नहीं था जैसे ही बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को इस बात कि खबर लगी तो उन्होंने श्याम मानव कि चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा था कि अगर श्याम मानव को ऐसा लगता है कि मै उनकी चुनौती के दर से नागपुर से लोटा हु तो वह रायपुर के दिव्य दरबार मे आज़माने आ जाये आने जाने का किराया खर्च हम दे देंगे और तुम्हारी चुनौती का जवाब भी दे देंगे।

inline single

लेकिन गौरतलब बात यह है कि अभी आयुर्वेदिक डॉक्टर प्रकाश टाटा के 1 करोड़ के इस चैलेंज का जवाब पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने नहीं दिया है, लेकिन जायज सी बात है धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी इसको लेकर शांत नहीं रहेंगे और इसका जवाब जरूर देंगे।

और लगेंगे आरोप कि भविष्य वाणी निकल रही है सत्य

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कि भविष्य वाणी बिलकुल सत्य होती नज़र आ रही है उन्होंने कहा था कि मुझे इस तरह कि चुनोतियाँ और मुझ पर आरोप आंगे चलकर और बड़ेगे, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बार-बार मीडिया मे इंटरव्यू और प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहते रहते है कि मेरे लिये निरंतर सडयंत्र रचे जा रहे है लेकिन मुझे इन सब बातो पर ध्यान नहीं देना है मै इन विवादों मे आकर अपना समय बर्बाद नहीं कर सकता हु मुझे अपना ज्यादा से ज्यादा समय जनता के हित मे देना है ऐसा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का कहना है।

inline single

Bageshwar Dham: होली का त्यौहार बुंदेलखंड से हुआ है प्रारम्भ बताया बागेश्वर सरकार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने

Bageshwar Dham: विज्ञान जहाँ शून्य होता है अध्यात्म वहाँ से प्रारम्भ होता है, जानिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के अनुसार

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment