Bageshwar Dham: धीरेन्द्र शास्त्री के छोटे भाई सालिगराम गर्ग की आज हुयी गिरफ़्तारी कोर्ट ने दी ज़मानत, जानिए क्या है पूरी खबर
बागेश्वर धाम सरकार के छोटे भाई शालिग्राम गर्ग की गिरफ्तारी आज छतरपुर पुलिस ने छतरपुर जिले से हि सालिग़राम गर्ग को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ़्तारी के बाद सालिग़राम गर्ग को पुलिस ने कोर्ट मे पेश किया जहाँ दोनों पक्षो की पैरवी करने के बाद कोर्ट ने सालिग़राम गर्ग को ज़मानत दे दी।
कोर्ट मे दोनों पक्षो की पूरी बात सुनने के बाद कोर्ट ने सालिग़राम गर्ग और एक अन्य को 25-25 हजार रूपये के ज़ुर्माने पर बैल दे दी गयी। दरअसल सालिग़ राम गर्ग के ऊपर गड़ा गाँव के मे एक दलित परिवार की शादी मे कट्टा लेकर गली – गलौज करने व मार पिट करने का आरोप दर्ज है,
जिसका कुछ दिन पहले वीडियो भी वायरल हुआ था इस वीडियो के बाद सालिग़राम का एक और वीडियो वायरल हुआ था जिसमे वह हवा मे फायर करते भी नज़र अ रहे है। जिसके आधार पर उनके ऊपर छतरपुर थाने मे केस दर्ज हुआ था।
Contents
Bageshwar Dham:किस आधार पर मिली ज़मानत
छतरपुर पुलिस ने आज उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट मे पेश किया जहाँ कोर्ट ने वीडियो की स्पष्टीकरण के आधार पर 25-25 हज़ार के मुचकले पर ज़मानत दे दी और कोर्ट ने यह भी कहा की अपराध बहुत अधिक दंडनीय नहीं है
और इन व्यक्तियों द्वारा ऐसा कार्य पहली बार किया गया है,जिस पर उन्हें अभी ज़मानत देना हि उचित रहेगा ऐसा कोर्ट ने अपनी पैरवी मे कहा।
जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल बात यह है की 11 फरवरी 2023 को गढ़ा गाँव के एक दलित परिवार मे शादी थी, जहाँ बागेश्वर सरकार के छोटे भाई सालिग़राम गर्ग ने पहुँच कर लोगों के साथ गाली गलौज की और लोगों के साथ मारपीट करके उन्हें तमंचा लेकर धमकाया भी तभी उसी दौरान उनका किसी वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया
वीडियो मे वह मुँह मे सिगरेट और हाथ मे तमंचा लेकर उत्पात मचाते दिख रहे थे। इसी वीडियो के आधार पर परिजनों ने उनके ऊपर मुकदमा दर्ज कराया था।

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भी दिया था ब्यान
मामले को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने पहले हि इसको लेकर अपना ब्यान दे दिया था उनका कहना था की की हम बिलकुल गलत के साथ नहीं है, कानून को पूरी निष्पक्षता के साथ जाँच करनी चाहिए और हर एक विषय को हमसे ना जोड़ा जाये, गुरूजी ने कहा था की जो जैसा करेगा, सो वैसा भरेगा।
Bageshwar Dham: बीच दरबार मे गुरूजी ने उड़ाई एक नास्तिक पत्रकार की धज्जियाँ अंत मे मांगनी पड़ी माफ़ी जानिए क्या है पूरी खबर