Rbi ने VISA और Master Card पर लगाया होल्ड, किन Customers पर पड़ेगा फर्क?

Rbi ने VISA और Master Card पर लगाया होल्ड, किन Customers पर पड़ेगा फर्क?, Rbi ने Master card और Visa Card पर Ban लगाया है, लेकिन क्रेडिट और debit card वाले customers पर इसका कोई फर्क नहीं पड़ेगा, Visa और master card कंपनी को कुछ चुनिंदा पेमेंट करने के लिए मना किया, इन पर temporary Hold लगाया हैं,

Bank और लेंडर कुछ कमर्शियल card जारी करते हैं, बिज़नेस, कॉर्पोरेट इनको, व्यापरिओ को कमर्शियल card दें दिए जाते हैं, लेकिन व्यापारी पहले NEFT, RTGS से अपने खर्चो का पेमेंट करते हैं, लेकिन अब Card दें दिए जाते हैं,

Rbi ने कहा हैं कि ये जो कमर्शियल card का सिस्टम शुरू हुआ हैं, जो अपने खर्चे या मटेरियल खरीदने के लिए पेमेंट करते हैं, तो कई ऐसे vendor/Merchant है उनको ऐसे पेमेंट चली जा रही हैं इन card के द्वारा जो Basically Fintech कंपनी बीच में Intermediary काम करती हैं, तो इन card के ऐसे वेंडर को पेमेंट जा रहा हैं जोकि Authorized नहीं हैं,

मतलब इन कमर्शियल cards के द्वारा कुछ Unauthorized Vendors को पेमेंट जा रहा है, जो Vendor Authorised नहीं हैं, Rbi के अपने नियम हैं जिनको Violate ना किया जाए, कुछ Vendors को Authorisation नहीं था कमर्शियल card से पेमेंट लेने का, लेकिन पेमेंट जा रही हैं,

Rbi को डर हैं कि कहीं Money Laundering शुरू ना हो इसलिए कुछ समय के लिए इन Cards नेटवर्क पर ban लगाया गया हैं, Rbi ने Visa और Master से कहा हैं कि अब आप कमर्शियल card पर व्यापारी द्वारा पेमेंट नहीं होंगी, उनको रोकना पड़ेगा,

किन पर फर्क पड़ेगा ?

साधारण customers पर इनका कोई फर्क नहीं पड़ेगा, इसका असर सिर्फ Business/कॉर्पोरेट के कमर्शियल card पर फर्क पड़ेगा, Rbi ने अपने press रिलीज़ में नहीं बताया गया हैं लेकिन Card कंपनी को Rbi द्वारा सूचना मिली हैं.

एक साधारण ग्राहक है जिसके पास VISA और MASTER CARD के डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड है इन लोगों पर कस्टमर पर कोई भी फर्क नहीं पड़ेगा, बल्कि इसका फर्क सिर्फ Business और Corporate वाले व्यक्ति जिनके पास Commercial Card है उन पर फर्क पड़ेगा अब उनके Transaction नहीं होंगे.

इसे पढ़े – Rbi: इन 4 बड़ी बैंको पर आरबीआई ने लगाई पेनाल्टी

News