कुंडलपुर कैसे जाए ? | Kundalpur Kaise Jaaye

कुंडलपुर कैसे जाए ? | Kundalpur Kaise Jaaye, कुंडलपुर पूरे भारत का एक ऐसा सिद्ध क्षेत्र हैं जहाँ पर बड़े बाबा का विशाल मंदिर स्तिथ हैं, जहाँ पर लाखों कि भीड़ उमड़ती हैं, कुंडलपुर तहसील पटेरा के जिला दमोह के मध्यप्रदेश में स्तिथ हैं, पटेरा से कुंडलपुर लगभग 4 किलोमीटर दूर कटनी रोड पर स्तिथ हैं, बड़े बाबा का भव्य और विशाल मंदिर का निर्माण अभी भी प्रक्रिया में है, पहाड़ो के ऊपर विराजते हैं,

कुंडलपुर पटेरा दमोह मध्यप्रदेश

कुंडलपुर तीर्थ क्षेत्र श्री दिगंबर तीर्थ क्षेत्र मंदिर जाने के लिए आप अगर दमोह से आ रहे हैं तो दमोह से सीधे कुंडलपुर के लिए बस मिलेगी जिसका किराया लगभग 60-70₹ तक हो सकता हैं, दमोह से पटेरा का किराया 50₹ है जोकि 32किलोमीटर हैं और पटेरा से कुंडलपुर 4 किलोमीटर हैं 60₹ से 70₹ का किराया आपको बस में देना होगा, अगर आप कटनी से कुंडलपुर आ रहे हैं तो आपको लगभग 100-120 रूपये देने होंगे,

गूगल Map – here

दमोह से कुंडलपुर कितने किलोमीटर दूर हैं ?

दमोह से कुंडलपुर 35 किलोमीटर दूर हैं और बस का किराया 60-70₹ है

कटनी से कुंडलपुर कितना दूर हैं ?

कटनी से कुंडलपुर लगभग 85 किलोमीटर दूर हैं और बस का किराया लगभग 100-120₹ है.

पटेरा से कुंडलपुर कितने किलोमीटर दूर हैं?

पटेरा से कुंडलपुर 4 किलोमीटर दूर हैं, 10₹ देकर आप बस से जा सकते हैं.

ट्रैन से कुंडलपुर कैसे जाए ?

कुंडलपुर के लिए कोई डायरेक्ट ट्रैन नहीं जाती हैं, लेकिन आप ट्रैन से पहले Damoh आये या बंदकपुर आये उसके बाद बस से कुंडलपुर जाए, damoh से कुंडलपुर 32 km और बंदकपुर से कुंडलपुर 30 km पड़ेगा.

क्या हम हेलीकाप्टर से कुंडलपुर जा सकते हैं ?

हां, कुंडलपुर में हेलीपैड है, कुंडलपुर में हेलीकाप्टर उतर सकते हैं.

हटा से कुंडलपुर कितना दूर हैं ?

हटा से कुंडलपुर मात्र 20 किलोमीटर हैं, आप बस द्वारा जा सकते हैं, इसका किराना लगभग 35₹ से 40 ₹ है.

पन्ना से कुंडलपुर कैसे जाये ?

पन्ना से कुंडलपुर लगभग 110 किलोमीटर है, जिसका बस का किराया आपको 150 से 200 ₹ देना होगा.

Share On
Mukesh Patel
Mukesh Patel

मेरा नाम Mukesh है, और में पिछले 4.5 सालो से कंटेंट राइटिंग कर रहा हूँ, मुझे Banking, क्रेडिट card, सरकारी जॉब, प्राइवेट जॉब, योजनाओं पर Article लिखना बहुत अच्छा लगता हैं, में भोपाल मध्यप्रदेश का निवासी हूँ, मेरा उद्देश्य है कि में आप तक सही और सरल तरिके से हर वो सच बता सकूँ जो हम सभी को आगे बढ़ने में मदद करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *