Ambedkar Awas Navinikaran Yojana, अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना हरियाणा 2023, मकान मरम्मत योजना Form PDF मकान मरम्मत योजना Documents बीपीएल मकान योजना मकान की मरम्मत के लिए योजना Haryana प्रधानमंत्री आवास मरम्मत योजना Dr Ambedkar Awas Navinikaran Yojana Form PDF
Dr. B.R. Ambedkar Awas Navinikarn Yojana: डॉक्टर बी आर अंबेडकर आवास नवीकरण योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा किया गया है योजना के तहत राज्य में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों को सरकार की तरफ घर मरम्मत करने के लिए आर्थिक सहायता के तौर पर पैसे दिए जाएंगे I
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के द्वारा हरियाणा में Dr. B.R. Ambedkar Awas Navinikarn Yojana का शुभारंभ किया गया है I जिसके अंतर्गत हरियाणा में अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों को अपने घर के मरम्मत करने के लिए सरकार की तरफ से ₹80000 की राशि आर्थिक मदद के तौर पर दी जाएगी ताकि वह अपने घर का मरम्मत करवा सके I
अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा अंबेडकर नवीनीकरण योजना क्या है? (Ambedkar Awas Navinikarn Yojana kya Hai) आवास नवीनीकरण योजना के उद्देश्य एवं लाभ , आवास नवीनीकरण हेतु मिलने वाली राशि , BR आवास नवीनीकरण योजना की पात्रता, Ambedkar Awas Navinikaran के लिए कैसे आवेदन करें ? अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते –
अंबेडकर नवीनीकरण योजना क्या है? Ambedkar Awas Navinikarn Yojana Kya Hai
अंबेडकर नवीनीकरण योजना हरियाणा सरकार के द्वारा शुरू की गई एक महत्वकांक्षी योजना है योजना के तहत राज्य में रहने वाले अनुसूचित जाति और बीपीएल कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से एक घर मरम्मत करने के लिए ₹80000 की राशि दी जाएगी ताकि वह अपना घर मरम्मत कर सके I योजना का लाभ देने के लिए घर 10 साल पुराना होना चाहिए तभी जाकर उसे योजना का लाभ मिल पाएगा I
आवास नवीनीकरण योजना के उद्देश्य एवं लाभ Awas Navinikaran Yojana Haryana Benefits And Aim
- अंबेडकर आवास नवीकरण योजना का लाभ गरीबी और अनुसूचित जाति बीपीएल राशन कार्ड वर्ग के लोगों को दिया जाएगा
- जब योजना को शुरू किया गया था तब इसमें केवल अनुसूचित जाति के लोगों को सम्मिलित किया गया लेकिन बाद में सरकार ने इस पर है बीपीएल राशन कार्ड धारकों को भी सम्मिलित किया
- योजना के तहत आप को वित्तीय सहायता तभी मिल पाएगी जब आपका मकान 10 साल पुराना और उसकी स्थिति काफी खराब हो
- योजना के अंतर्गत आपके बैंक अकाउंट में पैसे सीधे ट्रांसफर कर दिए जाएंगे ताकि भ्रष्टाचार को रोका जा सके I
- जब इस योजना की शुरुआत की गई थी तो उस समय ₹50000 की वित्तीय सहायता लोगों को दी जाती थी लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर ₹80000 कर दिया गया
- अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, हरियाणा के द्वारा योजना का संचालन पूरे राज्य में किया जा रहा है I
अंबेडकर आवास नवीकरण योजना का प्रमुख उद्देश्य अनुसूचित जाति और बीपीएल राशन कार्ड धारकों को सरकार की तरफ से अपने घर के मरम्मत करने के लिए ₹80000 की राशि उपलब्ध करवाई जाएगी I
ताकि वह अपने घर का मरम्मत करवा सके जैसा कि आप लोग जानते हैं कि घर अगर बहुत ज्यादा पुराना हो जाता है तो उसकी स्थिति बहुत ही खराब जाती है I
आवास नवीनीकरण हेतु मिलने वाली राशि
आवास नवीकरण योजना के अंतर्गत सरकार की तरफ से आपसी हजार रुपए की राशि दी जाएगी इसके माध्यम से लाभार्थी वर्ग अपने घर का मरम्मत करवा पाएगा

BR आवास नवीनीकरण योजना की पात्रता Haryana Ambedkar Awas Navinikarn Yojana Eligibility
- हरियाणा का स्थाई निवासी होना आवश्यक है I
- अनुसूचित जाति और बीपीएल कार्ड लोगों को ही योजना का लाभ मिल पाएगा
- आवास के मरम्मत या नवीनीकरण के लिए पहले किसी सरकारी विभाग या योजना के तहत अनुदान प्राप्त ना कर रखा हो।
- मकान 10 साल या उससे अधिक पुराना नहीं होना चाहिए
- मकान का निर्माण कम से कम 10 साल पहले हुआ हो या इससे अधिक की अवधि के पहले
- योजना का लाभ लेने के लिए मकान आपके नाम पर होना चाहिए I
Ambedkar Awas Navinikaran के लिए कैसे आवेदन करें Apply Process Haryana Ambedkar Awas Navinikarn Yojana
- सबसे पहले आपको official website पर visit करेंगे
- अब आपके सामने होम पर जाएगा जहां पर आपको लॉगइनपेज में जाना होगा I
- अगर आप यहां पर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप को
आपको New user?Register here के लिंक पर क्लिक करके रजिस्टर करना है।
- उसके बाद आप यहां पर लॉग इन कर लेंगे और जिसके बाद आपके सामने योजना का लिंक दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक करना है I
- इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
- अब आपके सामने आवेदन पत्र में पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी का विवरण देना होगा और साथ में आवश्यक डॉक्यूमेंट भी यहां पर अपलोड करना होगा
- सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद आपको ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करना है।
- इसके बाद आपको Submit के बटन पर क्लिक कर देना है I
- इस प्रकार आप Ambedkar Awas Navinikarn Yojana के तहत अपना आवेदन कर सकते हैं।
Note-आवेदन हेतु आपको ₹30 के शुल्क का भुगतान करना होगा।
गांव की बेटी योजना 2023 मध्य प्रदेश | गांव की बेटी योजना स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश 2023
Ambedkar Awas Navinikaran Yojana
Q.अंबेडकर घर मरम्मत योजना हेतु आवेदन शुल्क कितना है ?
Ans.योजना के ऑनलाइन आवेदन करने पर आपको आवेदन शुल्क के रूप में 30/-रूपये का भुगतान करना होगा।
Q.सरल हरियाणा पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है ?
Ans.0172-3968400 *7:00 AM – 8:00 PM (Monday to Saturday, excluding Government Holidays)
Q.अंबेडकर घर मरम्मत योजना के लिए कौन पात्र है ?
Ans.हरियाणा राज्य के मूल निवासी नागरिक
राज्य के BPL राशन कार्ड धारक नागरिक
SC / OBC वर्ग से संबंध रखने वाले नागरिक
Q.Dr. Ambedkar Awas Navinikaran Yojana किसके लिए शुरू की गयी है ?
इस योजना की शुरुआत अनुसूचित जाति व बीपीएल वर्ग (गरीबी रक्षा से नीचे वाले परिवार) के लिए शुरू की गयी है