Bar code क्या है और ये कैसे काम करता है, bar code kya hota hai, बार कोड क्या है, barcode kya है, bar code in hindi
आज के समय अगर आप कोई दुकान पर जाते हैं और कोई भी चीज खरीदते हैं और आपके पास पैसे नहीं जाते हैं तो आप मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करते हैं मोबाइल के माध्यम से पेमेंट करने के लिए आपके सामने एक बार कोड दिखाई पड़ता है,
जिसको आपको सबसे पहले अपने मोबाइल से स्कैन करना पड़ता है उसके बाद भी आप पेमेंट की प्रक्रिया को पूरी कर पाते हैं ऐसे में बहुत सारे लोग बारकोड क्या होता है उसके बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं अगर आप भी इस सर्च करते हैं,
तो आप बिल्कुल सही आप पोस्ट पर आ गए हैं क्योंकि यहां पर हम आपको बताएंगे कि बारकोड क्या होता है और यह काम कैसे करता है पूरी जानकारी के लिए आप हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं
Contents
- 1 Barcode क्या होता है
- 2 बारकोड का इतिहास
- 3 Barcode कितने प्रकार के होते हैं
- 4 Linear Barcode
- 5 QR Code
- 6 Barcode काम कैसे करता है
- 7 बारकोड कैसे बनाये
- 8 बारकोड इस्तेमाल क्यों करते हैं
- 9 बारकोड के उपयोग
- 10 बारकोड के फायदे
- 11 बारकोड के नुकसान
- 12 Mobile phone के द्वारा बारकोड स्कैन कैसे करें
- 13 Bar code क्या है और ये कैसे काम करता है
Barcode क्या होता है
बारकोड एक प्रकार का किसी भी प्रोडक्ट के बारे में डाटा प्रस्तुत करने का एक माध्यम होता है इसके द्वारा आप किसी भी प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर कोलगेट बिस्कुट या दूसरे प्रकार की कई चीजें जवाब खरीदते हैं तो पीछे की तरफ मैं आपको काले सफेद रंग की समांतर लाइने दिखाई पड़ती है उन उन्हें बारकोड के नाम से जाना जाता है,
अगर आप उसे अपने मोबाइल से स्क्रीन करेंगे तो आपको उस प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी कि प्रोडक्ट को बनाने के लिए कौन-कौन सी चीजों का इस्तेमाल किया गया है,
इसके अलावा आज के समय अगर आप ऑनलाइन कोई भी चीज खरीदते हैं और आपको उसको पेमेंट करना है तो आपको वहां पर पेमेंट करने का बारकोड दिखाई पड़ेगा उसे आप scan करेंगे और आसानी से आप उस प्रोडक्ट का पेमेंट कर सकते हैं I
बारकोड का इतिहास
1948 में Norman J Woodland और Bernard Silver द्वारा गॉड का आविष्कार किया गया था, 1952 में सबसे पहले एक दुकानदार ने इसका इस्तेमाल किया था लेकिन 1960 में.1960 में David Collins रेलगाड़ी से संबंधित जानकारी को और करने के लिए बारकोड विकसित किया था
जिसके बाद धीरे-धीरे इसका इस्तेमाल दुनिया में होने लगा आज की तारीख में तो दुनिया के प्रत्येक जगहों पर इसका इस्तेमाल होता है,
आसान शब्दों में अगर हम कहें तो आज पेमेंट करने की दुनिया में बारकोड का विशेष महत्व है क्योंकि इसके बिना आप मोबाइल से पेमेंट नहीं कर सकते हैं सबसे बड़ी बात है कि अगर आपके पास पैसे नहीं है
और आपके पास केवल स्मार्टफोन बैंक अकाउंट नंबर या यूपीआई एप्स है तो आप आसानी से बारकोड से कोई भी चीज को खरीद सकते हैं उसके लिए आपको कैसे अपने पास रखने की जरूरत नहीं हैI

Barcode कितने प्रकार के होते हैं
बारकोड निम्नलिखित प्रकार के होते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे जो इस प्रकार है चलिए जानते हैं-
Linear Barcode
Liner Barcode हिंदी में विभागीय बारकोड कहा जाता है इसका इस्तेमाल पहले के समय अधिक होता था आप इसके माध्यम से text को store कर सकते हैं इस प्रकार के बारकोड में काली और सफेद दो प्रकार की लाइनें होती हैं और उनके बीच एक निश्चित दूरी होती है इस प्रकार का बारकोड आपको साबुन और तेल जैसे प्रोडक्ट में देखने को मिल जाएगा
इस प्रकार के बारकोड को विभागीय बारकोड भी कहा जाता है पहले के समय इस प्रकार के बारकोड का इस्तेमाल होता है इसके माध्यम से आप केवल text डाटा को store किया जाता है I इस प्रकार के बारकोड में काली और सफेद line एक निश्चित अवधि के दूरी पर होती हैं I
इसके अलावा वहां पर विशेष नंबर भी लिखा हुआ रहता है जिसको आप अपने मोबाइल से अगर स्कैन करेंगे तो उस प्रोडक्ट के बारे में सभी प्रकार की जानकारी आपके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगी इसका इस्तेमाल आपको साबुन तेल जैसे प्रोडक्ट पर देखने को मिल जाएंगे I
QR Code
इसका पूरा नामQuick Response code होता है इस प्रकार के बारकोड आपको यूपीआई एप्स में देखने को मिल जाएंगे इसके माध्यम से ही आप कोई भी चीज खरीद सकते हैं इसके अलावा आप किसी व्यक्ति को पैसे भी ट्रांसफर कर सकते हैं I आज के तारीख में है इस प्रकार के बारकोड का सबसे अधिक प्रयोग होता है I
Backlink kya hai | high quality backlink kaise banaye
Teleprompter Kya hai | टेलीप्रॉम्पटर
Barcode काम कैसे करता है
कम्प्यूटर केवल Binary Language) को समझता है, इसका रूप 01 के रूप में होता है इसलिए बारकोड को 95 खानों में 15 अलग-अलग खानों में विभाजित किया गया है इनमें 12 खानों में बारकोड लिखा होता है और तीन खानों को गार्ड्स के रूप में विभाजित किया जाता है|
प्रत्येक Barcode को बाएं से दायें read किया जाता है, इसलिए इसमें प्रत्येक संख्या अलग-अलग होती है right side विषम संख्या लिखी होती है, Left ओर सम संख्या लिखी होती है| इसी आधार पर स्कैनर बार code को read करता है I
बारकोड कैसे बनाये
बारकोड अगर आप बनाना चाहते हैं तो उसकी प्रक्रिया निम्नलिखित प्रकार की है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदुसार देंगे आइए जानते हैं-
- सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट Official Website https://Barcode.Tec-It.Com/En
- अब आपके सामने इमेज के अनुरूप कई प्रकार के बार कोड जनरेट करने के ऑप्शन आ जाएंगे अपने पसंद के मुताबिक उन में से किसी एक का चयन करेंगे
- अब आप का बारकोड बनकर तैयार हो जाएगा उसे आप आसानी से डाउनलोड कर ले I
- इस प्रकार आप आसानी से बारकोड बना सकते हैं I
बारकोड इस्तेमाल क्यों करते हैं
बार कोड का इस्तेमाल की होता है आपके मन में सवाल आ रहा है तो हम आपको बता दें कि इसके माध्यम से किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है और साथ में प्रोडक्ट बारे में सभी जानकारी बारकोड के रूप में स्टोर की जा सकती है,
ताकि अगर किसी व्यक्ति को प्रोडक्ट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो आपने मोबाइल से प्रोडक्ट पर दिए गए बार कोड को स्कैन करेगा जिसके बाद प्रोडक्ट के बारे में जितनी भी जानकारी कंपनी ने दिया है उसका पूरा विवरण उसके मोबाइल स्क्रीन पर आ जाएगा इसके अलावा कंपनी अपने प्रोडक्ट को आसानी से अकाउंट भी कर पाती है
कि उसके पास कितने प्रोडक्ट हैं और वह सभी प्रोडक्ट के डाटा को बारकोड के रूप में स्टोर कर अपने कंप्यूटर में सेव रखती है I ताकि जब कंपनी को अपने प्रोडक्ट की डाटा की जरूरत हो तो आसानी से डाटा को प्राप्त कर सके
बारकोड के उपयोग
- सभी प्रकार पैकेट वाले प्रोडक्ट में बारकोड का इस्तेमाल होता है
- विभिन्न प्रकार के मेडिसिन बनाए जाते हैं उन सभी मेडिसिन के बारे में जानकारी बारकोड के रूप में मेडिसिन के पैकेट के ऊपर दी जाती हैं
- पोस्ट ऑफिस में अगर आपने स्पीड पोस्ट किया है तो उसे ट्रैक करने के लिए भी बारकोड का प्रयोग होता है
- कोई भी चीज खरीदने और उसका भुगतान करने के लिए बारकोड का इस्तेमाल होता है
- बैंक अकाउंट के पासबुक के बारे में भी अगर आपको जानकारी प्राप्त करनी है तो बारकोड का इस्तेमाल वहां पर आपको दिखाई पड़ेगा
- होटल में अगर आप खाना खाने के लिए गए हैं उसका भुगतान करने के लिए भी बारकोड का प्रयोग होता है
- हॉस्पिटल में जब कोई मरीज भर्ती होता है और इलाज करने के बाद बिल का भुगतान करने के लिए बारकोड का प्रयोग होता है
- Wi–Fi में भी आप बारकोड का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- कूपन कोड ऑफर संबंधित जानकारी को भी प्राप्त करने के लिए बारकोड का प्रयोग होता है
- इसके अलावा दुनिया के जितने भी इंडस्ट्रियल क्षेत्र हैं उन सब में बारकोड का इस्तेमाल होता है
बारकोड के फायदे
- Barcode समय की बचत होती है और काम भी तेजी से होता है
- उधर में अगर आपको किसी भी प्रोडक्ट के बारे में इनपुट डाटा को डालना है तो बारकोड से काफी कम समय में आप उसे कर पाएंगे
- किसी भी प्रोडक्ट को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है
- Barcode के माध्यम से डाटा को store करना आसान है I
बारकोड के नुकसान
- बारकोड अगर कहीं कटा फटा रहेगा तो उसे स्कैन करना मुश्किल है
- बारकोड को पढ़ने के लिए बारकोड रीडर की जरूरत पड़ती है जो काफी महंगी होती है
- बारकोड के द्वारा आपके साथ धोखाधड़ी जैसी घटना भी घटित हो सकती है इसलिए सावधानी के साथ बार कोड को स्कैन करें
Mobile phone के द्वारा बारकोड स्कैन कैसे करें
अगर आपके फोन में बारकोड स्कैनर है तो ठीक है नहीं है तो सबसे पहले प्ले स्टोर से बारकोड स्कैनर एप डाउनलोड कर लीजिए। अब आप उसे ओपन करेंगे उसके बाद जैसे ही आप अपने मोबाइल के बारकोड के कैमरा को बारकोड चले जाएंगे वह उस बारकोड को तुरंत स्कैन कर लेगा और पूरी जानकारी आपके स्क्रीन पर आ जाएगी
Bar code क्या है और ये कैसे काम करता है
Barcode का आविस्कार किसने किया ?
1948 में Norman J Woodland और Bernard Silver द्वारा गॉड का आविष्कार किया गया था, 1952 में सबसे पहले एक दुकानदार ने इसका इस्तेमाल किया था लेकिन 1960 में.1960 में David Collins रेलगाड़ी से संबंधित जानकारी को और करने के लिए बारकोड विकसित किया था