Teleprompter Kya hai | टेलीप्रॉम्पटर

Teleprompter Kya Hai, टेलेंम्पटर क्या है, teleprompter hindi, teleprompter kya hai in hindi teleprompter kya hota hai, what is teleprompter, used for what is a teleprompter, types of teleprompter, what is a teleprompter app

दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे Teleprompter Kya Hai, टेलीप्रॉम्पटर क्या होता ऐसे शब्द अगर आप इंटरनेट में सर्च करते हैं आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि हम यहां पर आपको बताएंगे कि Teleprompter होता क्या है,

और यह काम कैसे करता है आप लोगों ने देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति को देखा होगा कि जब वह किसी भी मुद्दे पर अपनी बात जनता के सामने रखते हैं तो उनके सामने एक डिस्प्ले स्किन होता है जिसे बीच-बीच में वह देखते हैं

और उसके बाद अपनी बातों को लोगों के सामने रखना शुरू करते हैं ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता है कि आखिर में जो आज सामने डिस्प्ले स्किन होता है उसका नाम क्या है तो हम आपको बता दें कि उसे हम लोग Teleprompter कहते हैं

अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं

Teleprompter meaning in hindi 

Teleprompter अंग्रेजी शब्द से मिलकर बना हुआ है जिसमें टेली का मतलब होता है दूर और प्रॉम्प्टर का अर्थ होता है अनुबोधक या स्मरण करने वाला I 

यह एक प्रकार का डिस्प्ले डिवाइस होता है जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपना भाषण आसानी से पढ़ सकता है इसका इस्तेमाल अधिकांश तौर पर राजनेता धर्मगुरु और बड़े पदों पर काम करने वाले अधिकारी करते हैं क्योंकि उन्हें समय-समय पर जनता के बीच अपना भाषण प्रस्तुत करना पड़ता है I 

Teleprompter kya hai

Teleprompter एक प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले डिवाइस होता है इसके माध्यम से दुनिया के जितने भी बड़े राजनेता हैं वह अपनी बातों को लोगों के सामने प्रस्तुत करते हैं आप लोगों ने देखा होगा कि जब देश के प्रधानमंत्री राष्ट्रपति मुख्यमंत्री या कोई भी अहम पद पर कार्य करने वाला मंत्री जब किसी सभा को संबोधित करता है

तो उसके सामने एक डिस्पले स्क्रीन होता है जिसके माध्यम से वह अपना भाषण लोगों के सामने प्रस्तुत करता है कई लोगों को लगता है कि राजनेता अपना भाषण याद करके आते हैं जो कि सही नहीं है क्योंकि उनका भाषण स्क्रीन के अंदर ही स्टोर किया हुआ रहता है

और वह उसे देख  कर पढ़ते हैं और फिर अपनी बातों को लोगों के सामने रखते हैंI  असल में टेलीप्रॉम्प्टर में एक मॉनिटर लगा होता है यह मॉनिटर आमतोर पर कैमरे के ठीक नीचे लगा होता है I जिसमें अक्षर नीचे से ऊपर की ओर चलते हैं I

डिजिटल मार्केटिंग क्या है | Digital Marketing in hindi 2023

Chat GPT क्या है, क्या यह Google को टक्कर देगा | क्या Chat GPT लिखकर देगा सारे सवालों के जवाब

Teleprompter का इतिहास क्या है? 

1948 में इसका इस्तेमाल सबसे पहले अमेरिका में किया गया था और इसका आविष्कार ह्यूबर्ट श्लाफली  के द्वारा किया गया था  पहले के समय इसके अंदर  हाफ सूट के साइज के डिवाइस के ऊपर एक प्रिंटेड पेपर के रोल के के द्वारा भाषण दिया जाने का काम किया जाता था

जैसे-जैसे में समय गुजरता गया वैसे वैसे इसका स्वरूप भी बदलता गया और आज की तारीख में या एक प्रकार का डिस्प्ले डिवाइस हो चुका है 1952 में सबसे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति  ड्वाइट डी आइजनहावर अपना भाषण इसके माध्यम से ही लोगों के सामने प्रस्तुत किया था

Teleprompter Kya hai
Teleprompter Kya hai

Teleprompter का प्रयोग 

इसका प्रयोग निम्नलिखित प्रकार के लोगों के द्वारा किया जाता है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं

  • टेलीविजन कलाकार
  • टीवी एंकर
  • राजनेताओं
  • राष्ट्रीयअध्यक्ष
  • धार्मिक गुरु

टेलीप्रॉम्पटर काम कैसे करता है?

Teleprompter काम कैसे करता है तो हम आपको बता दें कि इस डिवाइस में डिस्प्ले स्क्रीन भाषण देने वाले व्यक्ति के ठीक सामने होता है 

अब आपके मन में सवाल आता है कि आखिर टेलीप्रॉम्पटर काम कैसे करता है तो हम आपको बता दें कि इस डिवाइस में डिस्प्ले स्क्रीन भाषण देने वाले व्यक्ति के ठीक सामने होती है और इसका पोजीशन ठीक कैमरे के समीप होता है

ऐसे में कोई भी भाषण देने वाला व्यक्ति कैमरे को देखता है जिससे उसे डिस्प्ले स्क्रीन पर आ रहे हैं शब्द पढ़ने में आसानी होती है और उसके माध्यम से ही सबसे बड़ी बात कि यहां पर भाषण देने वाला व्यक्ति अपने हिसाब से इस डिवाइस को कंट्रोल भी कर सकता है I 

Teleprompter कितने प्रकार का होता है 

Teleprompter निम्नलिखित प्रकार का होता है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं

कैमरा-माउंटेड टेलीप्रॉम्प्टर

कैमरा माउंटेड टेलीप्रॉम्प्टर के अंतर्गत स्किन कैमरा के ठीक पीछे लगा हुआ रहता है जिसकी सहायता से भाषण देने वाला व्यक्ति के हमरा के सामने आने वाले शब्दों को पड़ता है और उसके बाद ही वह अपना भाषण लोगों के सामने प्रस्तुत कर पाता है इसका प्रयोग आदि अधिकांश मीडिया के पत्रकार करते हैं और साथ में बड़े-बड़े शिक्षण संस्थानों में भी शिक्षकों को इसका प्रयोग करते हुए आप लोगों ने देखा होगा I 

प्रेसिडेंशियल या कॉन्फ्रेंस टेलीप्रॉम्प्टर

इसका प्रयोग राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाता है इसमें स्टैंड के ऊपर एक कांच की

इस प्रकार के उपकरण का प्रयोग राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के द्वारा किया जाता हैI इसमें एक स्टैंड पर लगी एक ग्लास स्क्रीन और नीचे की ओर मॉनिटर होता है। मॉनिटर को रिफ्लेक्ट करने के लिए glass को स्किन के ऊपर इस प्रकार झुकाया जाता है ताकि स्पीकर ग्लास पर लगे हुए स्पीच के शब्दों को आसानी से पढ़ सके तभी सामने वाला व्यक्ति भाषण दे पाएगा I 

फ्लोर या स्टैंड टेलीप्रॉम्प्टर

इस प्रकार का टेलीप्रॉन्पटर प्रेसिडेंशियल की तरह ही इसका स्वरूप होता है और इसका इस्तेमाल अधिकांश फिल्म शूटिंग में की जाती है जहां पर लोग एक-दूसरे से बातचीत करते हैं I 

Teleprompter कीमत कितनी है

भारत में उच्च स्तर का अगर आप Teleprompter खरीदते हैं तो उसकी कीमत ₹1.5 लाख से लेकर 2 लाख के बीच होती है I इसके अलावा अगर आप एक ऊंचा स्तर का Teleprompter खरीदते हैं तो आपको 16 लाख रुपए से लेकर 18 लाख बीच पैसे खर्च करने होंगे इस प्रकार के Teleprompter का प्रयोग देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के द्वारा किया जाता है I 

[sp_easyaccordion id=”28359″]