FTP क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करते है 2023

FTP क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करते है, जाने पूरी जानकारी FTP Server Kya Hai

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे FTP क्या है ? इसका इस्तेमाल कैसे करते है, जाने पूरी जानकारी ऐसी चीजें अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च करते हैं ? आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि हम आपको यहां पर FTP क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करेंगे,

उसके बारे में हम विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे अगर आप पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को आखिर तक पढ़ी है तभी आप समझ पाएंगे FTP पता क्या है आइए जानते हैं,

FTP full form in hindi

FTP का पूरा नाम File Transfer Protocol होता है इसके माध्यम से आप इंटरनेट में कोई भी डाटा को एक जगह से दूसरी जगह आसानी से आप ट्रांसफर कर सकते हैं

FTP क्या है

पूरा नाम क्या होता है आप लोग जानी चुके अब आपके मन में सवाल आता है कि FTP होता है तो हम आपको बता दें कि या एक प्रकार का स्टैंडर्ड नेटवर्क प्रोटोकोल है जिसके माध्यम से आप कंप्यूटर में किसी भी फाइल को दूसरे नेटवर्क पर आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं,

आसान शब्दों में समझें तो यही इंटरनेट और लोकल नेटवर्क में server और क्लाइंट के बीच के बीच डाटा के फाइल का आदान प्रदान करने का एक अच्छा माध्यम हैI यहां पर डाटा और फाइल का स्थानांतरण “TCP/IP” कनेक्शन के ऊपर किया जाता है.“ जहां पर डाटा और फाइल को सुरक्षित रखने के लिए “SSL/TLS” का इस्तेमाल किया जाता है I

VPN क्या है ? What is VPN in Hindi

इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रकार | Types of Electric Vehicles In Hindi 2023
FTP क्या है
FTP क्या है

FTP काम कैसे करता है

अब आपके मन मे सवाल आ रहा है कि FTP काम कैसे करता है तो हम आपको बता दें कि यह दो प्रकार के कनेक्शन के ऊपर काम करता है जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं –

Control Connection

इसका उपयोग कनेक्शन को खोलने और बंद करने के लिए किया जाता है इसके अलावा सरवर को आदेश भी देने के लिए control Connection का प्रयोग होता है I 

Data Connection

डाटा कनेक्शन के अंतर्गत एक बार कनेक्शन स्थापित हो जाता है तो फाइल को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर किया जा सकता है इसमें सर्वर के द्वारा port number 21 पर कंट्रोल ट्रांसमिशन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है I जब तक कनेक्शन कनेक्ट नहीं हो जाता है,

तब तक कमांड को आप भेज नहीं सकते हैं जिसके बाद जिसके बाद port number 20 डाटा कनेक्शन की प्रक्रिया शुरू हो जाती है और उसी दौरान कमांड भेजने आरंभ हो जाता है I

इसे भी पड़े – CUI और GUI क्या है ? GUI व CUI मे अंतर पूरी जानकारी

Primary Key क्या है DBMS मे

FTP का कैसे उपयोग किया जाता है

FTP का कैसे उपयोग किया जाता है और FTP के द्वारा Web Server पर File को कैसे Upload किया जाता उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे 3-step के माध्यम से बताएंगे आइए जानते हैं

Command-Line

  FTP के पर आपने अपने Command Line का उपयोग किया होगा जितने भी प्रकार की ऑपरेटिंग सिस्टम होती है  जैसे Windows  Linux Mac OS हो इन सभी में FTP द्वारा कमांड भेजा जाता है तभी जाकर यह ऑपरेटिंग  सिस्टम काम कर पाते हैं

Web Browser

Web Browser का उपयोग करके आप सीधे FTP का इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको एड्रेस bar  मे  http:// की जगह ftp:// लिखना होगा और साथ में आपको Username और Password में URL में Type करना होगा. Browser पर Address कुछ इस तरह होगा ftp://username:password@ftp.website.org/.

Graphical FTP Client

 Graphical FTP Client का पेपर कार का एप्लीकेशन होता है जिसका इस्तेमाल भी आप आसानी से कर सकते हैं अगर आप विंडो का इस्तेमाल कर रहे हैं  तो FileZilla Name  Application इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं तभी इसके अंतर्गत जितने भी फीचर से हैं उसका लाभ आप उठा पाएंगे

FTP के फायदे

  • FTP प्रतिदिन बिज़नेस में फ़ाइलों को भेजने के काम आता है
  • इसके माध्यम आप काफी कम समय में कंपनी के किसी भी जरूरी फाइल को कंपनी के दूसरी शाखा में ट्रांसफर कर सकते हैं
  • कंपनी की कई फाइलें ऐसी होती हैं जो काफी गोपनीय होती हैं ऐसे में अगर उन्हें आप सही ढंग से लेना चाहते हैं तो उसके लिए भी आप इसका प्रयोग कर सकते हैं
  • इसकी मदद से कंपनी में जो लोग काम करते हैं वह अपने फाइलों को कंपनी की दूसरी शाखा में आसानी से भेज सकते हैं
  • कंपनी के फाइलों को सुरक्षा से एक जगह से दूसरी जगह भेजने के लिए इसका इस्तेमाल होता है I 
  • आईटी सेक्टर में काम करने वाले कंपनियां इसका इस्तेमाल सबसे अधिक करते हैं I 
  • Web master टीम FTP को वेब पेज, वेब ऐपलीकेशन फ़ाइल और इमेज आदि को web server पर भेजने का काम करती है

[sp_easyaccordion id=”27400″]