CUI और GUI क्या है ? GUI व CUI मे अंतर पूरी जानकारी

CUI और GUI क्या है ? CUI व GUI मे अंतर, CUI और GUI के कौन कौन से OS है, GUI और CUI का Full Form क्या है ? इन सभी प्रश्नों के बारे मे हम विस्तार से जानने वाले है, और Computer मे CUI व GUI क्या है, Computer मे CUI व GUI बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इन्ही पर Computer चलता है

CUI और GUI क्या है ?

CUI – Character User Interface 

GUI – Graphical (Command) User Interface

इनको Short मे हम CUI व GUI कहते है.

User Interface क्या है ?

User+Interface जैसे कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि user = उपयोगकर्ता Interface = दिखाना

User interface का मतलब Design, Look से भी है, उपयोगकर्ता और Computer के बीच के सम्बन्ध को User Interface कहते है, जिस तरिके से Computer और User के बीच इनपुट output होता है उस तरिके को User interface कहते है

CUI क्या है ?

इसका पूरा नाम Character User Interface है, और CUI मे Character या शब्दों के द्वारा keyboard से Type करके computer चलाते है, इससे किसी काम को करने मे समय लगता है

इसमें कोई चित्र नहीं होता है और इसमें Command के माध्यम से हम Computer को चलाते है, जैसे Window मे Command Prompt, CUI यह थोड़ा कठिन है

Command User Interface kya hai
Command UI Kya hai

और इसका उपयोग कम है, इसका उपयोग तब होता है तब कोई Password बदलना या कोई शॉर्टकट उपयोग के लिए, इसमें Command को याद रखना पड़ता है जो कि कोई याद करना नहीं चाहता.

CUI kya hai
CUI Kya hai

GUI क्या है ?

 इसका पूरा नाम है Graphical User Interface है, इसको हम चित्र के माध्यम से Computer को चलाते है, जैसी कि Windows, हम बिना Character पड़े Icon और चित्र कि मदद से Computer चला सकते है इसे GUI कहते है

GUI मे Computer को उपयोग करना बहुत ही आसान है इसमें कोई command को याद करने कि जरुरत नहीं है, GUI मे Icon या Logo कि बदौलत बहुत आसानी से चला सकते है, जैसी Chrome Browser का Logo,

और हम Mouse कि मदद से Click करके Computer चला सकते है, इसमें हम Software को आसानी से install भी कर सकते है

GUI kya hai
GUI kya hai

CUI और GUI मे क्या अंतर है ?

CUI और GUI मे अंतर कि बात कि जाए तो मुख्य अंतर यह है कि CUI को चलाना मुश्किल है क्योंकि उसमे Command और बिना चित्र के चलाना पड़ता है,

वही अगर हम बात करे GUI कि तो इसके अंदर अनपढ़ ब्यक्ति भी आसानी से चित्र कि बदौलत Computer को चला सकता है. CUI और GUI क्या है

CUI और GUI मे अंतर

क्रGUICUI
1इसका पूरा नाम Graphical User Interface है,इसका पूरा नाम Character User Interface है,
2GUI को चलाना आसान है CUI को चलाना थोड़ा कठिन है
3GUI चित्र के माध्यम से चलाया जाता हैCUI को Syntex और Command के माध्यम से चलाते है
4GUI मे Mouse और Keyboard से चला सकते हैइसको सिर्फ Keyboard से Type करके चलते है
5GUI मे Technical ज्ञान होना जरूरी नहीं हैCUI मे Technical ज्ञान होना जरूरी है
6GUI Graphical विधि पर आधारित हैCUI Command वर आधारित है
7GUI का उपयोग सबसे ज्यादा हैCUI का उपयोग कम है
8इससे काम जल्दी होता हैइससे काम करने मे समय लगता है
9इसका उदाहरण Windows, Linux, Mac आदि हैउसका उदाहरण DOS (Disk Operating System) है
GUI और CUI मे अंतर

GUI के Os (Operating System) कौन कौन है ?

कई ऐसी Operating System है जो GUI के ऊपर काम करते है List

क्रGUI पर आधारित Os (Operating System) कौन कौन है
1Windows
2Linux
3MacOs (Macintosh)
4IOS (Apple Phones मे)
5Android
6Symbian (Nokia Phones)
7Bharat (BOSS)
8Fedora
9OpenSUSE
10OneUI
Graphical User Interface (GUI) के Os

GUI पर आधारित Operating System (OS) कि list

1 – Windows

2 – Linux,

3 – MacOs (Macintosh)

4 – IOS (Apple Phones मे)

5 – Android,

6 – Symbian

7 – Bharat (BOSS)

8 – Fedora

9 – OpenSUSE

CUI के Os (Operating System) कौन कौन है

क्रCUI पर आधारित Os (Operating System) कौन कौन है
1Dos (Disk Operating System)
2Unix
3Solaris
4Ubuntu
Character User Interface (CUI) के Os (Operating System)

CUI आधारित Os (Operating System) List

1 – Dos

2 – Unix

3 – Solaris

4 – Ubuntu

निष्कर्ष 

आज हमने जाना कि CUI और GUI क्या है और इनमे अंतर क्या है और CUI और GUI के Os कौन कौन से है, CUI मे Type कर-कर के हमें Computer को Operate करना पड़ता है लेकिन वही GUI मे कोई अनपढ़ ब्यक्ति भी आसानी से चला सकता है,

लेकिन CUI मे Command और Syntex को याद करना पड़ता है, और इसमें कोई चित्र ना होने के कारण यह कठिन है, CUI का उपयोग मात्र शॉर्टकट के लिए होता है, किसी काम को जल्दी करना, जैसे Password को जल्दी बदलना आदि,

अगर आपको CUI और GUI क्या है यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसको Share करियेगा और कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे हमें Comment करके बताइये ताकि हम आपको उत्तर दे सके, और इस जानकारी को अधिक से अधिक लोगो तक पंहुचाइये धन्यवाद.