VPN क्या है ? What is VPN in Hindi, Hello friends स्वागत है हमारे वेबसाइट में आज की पोस्ट में हम बात करेंगे VPN क्या है ? What is VPN in Hindi आज कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो इंटरनेट का इस्तेमाल ना करता हो हम जो मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हैं उसको चलाने के लिए भी इंटरनेट की जरूरत पड़ती है,
ऐसे में इंटरनेट को सुरक्षित करने के लिए vpn टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाता है ताकि हमारा इंटरनेट का दुनिया सुरक्षित हो सके अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि आखिर में vpn होता क्या है और या काम कैसे करता है अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं –
VPN full form in hindi
VPN का पूरा नाम virtual private network होता है I जिसे हिंदी में आभासी निजी नेटवर्क कहा जाता है I
VPN kya hai
या एक प्रकार का नेटवर्क टेक्नोलॉजी है इसके माध्यम से आप किसी भी असुरक्षित एंड नेटवर्क को सुरक्षित नेटवर्क के रूप में change कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर आप लोगों ने देखा होगा कि कई ऐसी वेबसाइट है जिसे भारत सरकार के द्वारा प्रतिबंधित की गई है,
या आप उस वेबसाइट तक नहीं पहुंच सकते हैं तो ऐसे में अगर आपको उस वेबसाइट पर पहुंचना है तो इसके लिए आप vpn टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके माध्यम से आप और वेबसाइट पर आसानी से पहुंच जाएंगे सबसे बड़ी बात है कि इस टेक्नोलॉजी के माध्यम से आप अपनी पहचान और लोकेशन दोनों को छुपा सकते हैं,
ताकि कोई भी व्यक्ति आपको ट्रैक ना कर सके I बड़े-बड़े व्यापारिक संस्थान और हॉस्पिटल और कपासन जैसी जगह पर इसका इस्तेमाल होता है क्योंकि यहां पर जो डाटा होता है वह काफी गोपनीय होता है ऐसे में कोई भी इस डेटा को ना चुरा ले उसके लिए vpn टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होता हैI
वीपीएन कैसे काम करता है – How VPN Works in Hindi
अब आपके मन मे सवाल आता है कि आखिर मेरा काम कैसे करता है तो हम आपको बता दें कि इसका प्रमुख काम आपके कनेक्शन और इंटरनेट को पूरी तरह से सुरक्षित बनाना है ताकि आप के साथ कोई भी धोखाधड़ी जैसी घटना घटित ना हो जैसा कि आप जानते हैं कि कई ऐसी वेबसाइट है जिसे सरकार के द्वारा या किसी भी संस्थान के द्वारा प्रतिबंधित कर दिया गया है,

ऐसे में अगर आप उस वेबसाइट पहुंचना चाहते हैं तो आपको इसका उपयोग करना होगा इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल device को VPN के साथ कनेक्ट करेंगे आपका मोबाइल लोकल नेटवर्क की तरह ही काम करेगा उसके बाद आपके सामने एक ओके का बटन आएगा जैसे ही आप उसको क्लिक करेंगे आपके सामने सर्च रिजल्ट आ जाएगा I
आय , जाति , निवास प्रमाण पत्र डाउनलोड कैसे करें Mobile से 2023 MP
Digital Rupee App Download | CBDC App India
उदाहरण के लिए कई साल पहले भारत में नेटफ्लिक्स का प्रयोग करना प्रतिबंधित था ऐसे में उस समय लोग नेटफ्लिक्स पर पर अपलोड किए गए वेब सीरीज या फिल्म देखना चाहते हैं तो उनके लिए उन्हें अपने मोबाइल में vpn टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना पड़ा था तभी जाकर वह वेब सीरीज और फिल्म को देख पाते थे I
Mobile में VPN कैसे Set करे
अधिकांश लोग मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे ना करो अब उन्हें अपने मोबाइल फोन में vpn को सेट करना है लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में और कुछ भी नहीं जानते हैं तो उसका विवरण आपको नीचे बिंदु आंसर दे रहे हैं आइए जानते हैं
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर को ओपन करना है वहां पर आपको Windscribe एप्स सर्च करना होगा उसके बाद आपके सामने इसे डाउनलोड करने का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करेंगे और अपने मोबाइल में इसे डाउनलोड कर लेंगे
- इसके बाद आपको अपने मोबाइल में इसे ओपन करना होगा I
- जिसके बाद आपके सामने कनेक्ट करने का एक ऑप्शन आएगा उस पर आपको क्लिक करना है
- आपके मोबाइल में vpn एक्टिवेट हो गया है I
SmartPhone के लिए सर्वश्रेष्ठ VPN Apps क्या हैं?
- Tiger VPN
- SaferVPN
- Buffered VPN
- ExpressVPN
- Windscribe
- NordVPN
VPN इस्तेमाल करने के फायदे
- जैसा कि आप लोग जानते हैं कि इंटरनेट की दुनिया काफी खतरनाक दुनिया मानी जाती है यहां पर धोखाधड़ी जैसी घटनाएं काफी तेजी के साथ घटित होती हैं ऐसे में अगर आप कोई ऐसी चीज सर्च कर रहे हैं जो काफी गोपनीय है तो ऐसी स्थिति में आप इस नेटवर्क का इस्तेमाल करें I
- आप कोई भी प्रतिबंधित वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं I
- यदि आपका इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर आपको कोई भी चीज सर्च करने से रोकता है तो उस स्थिति में आप इसका प्रयोग करें
VPN के नुकसान
- इसका प्रयोग करने में आपको पैसे भी देने पड़ेंगे क्योंकि अगर आप फ्री वर्जन इस्तेमाल करते हैं तो उसके एक निश्चित अवधि होती है उस अवधि ताकि आप उसका प्रयोग कर पाएंगे उससे अधिक नहीं
- आपको अच्छी नेटवर्क सर्विस चाहिए है तो इसके लिए आपको paid version वाला vpn नेटवर्क का प्रयोग करना होगा I
- VPN का इस्तेमाल करना सभी लोगों के लिए आसान नहीं है क्योंकि इसमें कई प्रकार के सेटिंग होते हैं इसे समझ पाना कई लोगों के लिए मुश्किल होता है जिसके कारण लोग इसे इस्तेमाल करना avoid करते हैं I
[sp_easyaccordion id=”27070″]