Credit card कि लिमिट दूसरे card में ट्रांसफ़र कैसे करें ? | Rupay क्रेडिट कार्ड लिमिट को प्राइमरी कार्ड में कैसे भेजे ?

Credit card कि लिमिट दूसरे card में ट्रांसफ़र कैसे करें ? | Rupay क्रेडिट कार्ड लिमिट को प्राइमरी कार्ड में कैसे भेजे ?

अगर आपके पास अगर Sbi का क्रेडिट कार्ड है तो आप उस कार्ड पर अपना Rupay क्रेडिट कार्ड जारी हो चुके हैं, आपके primary Card कि लिमिट को आप Rupay क्रेडिट कार्ड में ट्रांसफ़र कर सकते हैं, और अगर आपने अपना Rupay क्रेडिट कार्ड बंद करवा दिया है, तो आप अपने Rupay क्रेडिट कार्ड कि लिमिट को Primary क्रेडिट कार्ड ट्रांसफ़र कर सकते है,

Rupay कार्ड बंद करवाने के बाद आप उसकी लिमिट को Primary कार्ड जो पहले से हैं उसमे लिमिट को भेज सकते है, आइये जानते है Rupay कार्ड कि लिमिट को कैसे primary कार्ड में ट्रांसफ़र कर सकते हैं.

Rupay क्रेडिट कार्ड लिमिट को प्राइमरी कार्ड में कैसे भेजे ?

  1. सबसे पहले Sbi कार्ड Customer care को call करें,
  2. उसके बाद IVR पर 1 दबाये, उसके बाद 2 दबाये, Verification करें, उसके बाद 9 दबाये और Customer care से बात करें,
  3. और बोले कि बंद किये गए कार्ड कि लिमिट को Primary कार्ड में लिमिट ट्रांसफर कर दें,
  4. Customer care लिमिट को ट्रांसफर कर देगा,
  5. आप Sbi कार्ड में लिमिट देख सकते हैं.

इस तरिके से आप अपने Rupay कार्ड कि लिमिट को Primary कार्ड में ट्रांसफ़र कर सकते हैं.

Banking से जुड़े Latest Updates

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *