Instagram पर बिना Seen दिखाए मैसेज कैसे देखे ?

Instagram पर बिना Seen दिखाए मैसेज कैसे देखे ?, हम आ चुके हैं एक बार फिर इंस्टाग्राम की नई टिप्स और ट्रिक लेकर, जहां पर मैं आपको बताऊंगा कि इंस्टाग्राम पर आप बिना सीन दिखाएं आप मैसेज को कैसे देख सकते हैं जब भी हम किसी को इंस्टाग्राम पर मैसेज करते हैं या फिर कोई हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज करता है तो हमें और सामने वाले को Seen का एक स्टेटस दिखाई देता है,

जिससे हमें मालूम होता है कि हमने उसका मैसेज देख लिया है या उसने हमारा मैसेज देख लिया है तो आप इस बिना seen को दिखाए हुए आप किसी का भी मैसेज देख सकते हो, मतलब कि यहां पर जिसको भी आप मैसेज कर रहे हो उसको seen नहीं दिखेगा लेकिन आप उसका मैसेज देख लोगे, आइये जानते हैं इस ट्रक के बारे में,

Instagram पर बिना Seen दिखाए मैसेज कैसे देखे ?

01 – सबसे पहले instagram पर जाए जिसको भी seen का स्टेटस नहीं दिखाना चाहते हैं उसके मैसेज chat पर जाए,

02 – ऊपर प्रोफाइल पर क्लिक करें,

03 – अब Privacy and Safety पर क्लिक करें,

04 – यहाँ पर आपको Read Receipt को बंद कर देना है,

05 – अब आप शामने वाले के मैसेज को देख लोगे लेकिन उसको Seen नहीं दिखेगा, उसको पता नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज देख लिया हैं.

इस आसान सी ट्रिक के कारण आप किसी का भी मैसेज देख सकते हो लेकिन सामने वालों को पता नहीं चलेगा कि आपने उसका मैसेज देख लिया है, जिस किसीको भी Seen का मैसेज नहीं दिखाना चाहते हो या फिर आप नहीं दिखाना चाहते हो कि आप उसका मैसेज देख लो लेकिन उसको पता ना चले तो उसकी प्रोफाइल पर जाकर आप read receipt को बंद कर दोगे तो सामने वाले को नहीं दिखेगा.

इसे पढ़े – How to get blue tick on Instagram | इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे लें?

Instagram पर – Instagram में 60 सेकेंड कि Story कैसे लगाये ?

इसे – Instagram Reels Schedule कैसे करें ? 2023