Jio Airfiber क्या है, कैसे ख़रीदे, plans, price

Emka News
7 Min Read
Jio Airfiber क्या है, कैसे ख़रीदे, plans, price

Jio Airfiber क्या है, कैसे ख़रीदे, plans, price

inline single

जैसा कि आप जानते हैं कि जियो एक जाना माना मोबाइल उपभोक्ता प्रदान करने वाली कंपनी है और हम सभी लोग अपने मोबाइल में जिओ के सिम का इस्तेमाल करते हैं और साथ में उसका नेटवर्क भी लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमें कोई चीज डाउनलोड करनी है,

लेकिन हमारे इंटरनेट की गति इतनी तेज नहीं है कि हम उसे कम समय में डाउनलोड कर सके तो ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए जिओ कंपनी के द्वारा जिओ एयर फाइबर किया गया है ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल में जिओ फाइबर लगा लेते हैं तो आप किसी भी चीज को बहुत ही कम मिनट में डाउनलोड कर सकते हैं,

और कई प्रकार के इंटरनेट संबंधित सुविधाओं का लाभ बहुत तेजी के साथ अपने मोबाइल फोन से ले सकते हैं अगर आप ऐसी चीज इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि हम आपको jio Airfiber के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे इसलिए आप हमारे साथ आर्टिकल में आखिर तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं

inline single

Jio Airfiber क्या है

एयर फाइबर जिओ कंपनी के द्वारा लांच किया गया एक ऐसा इंटरनेट कनेक्शन है जिससे अगर आप अपने मोबाइल में लगा लेते हैं तो आपके मोबाइल के इंटरनेट की गति काफी तेज हो जाएगी और आप इसके माध्यम से कोई भी वीडियो काफी कम समय में अपलोड कर सकते हैं

Jio Airfiber के फायदे क्या है

जिओ एयरफाइबर का सबसे बड़ा फायदा है इसमें कोई भी कार्य नहीं होता है आपको केवल बिजली से कनेक्ट करना है और फिर आप आसानी से इसे ब्रॉडबैंड जैसा इस्तेमाल कर सकते हैं अगर आपने भी जिओ का कोई ब्रॉडबैंड लगाया है,

inline single

तो आप उसे जिओ फाइबर के रूप में तब्दील कर सकते हैं जितना पैसा आप ब्रॉड पर पर खर्चा करते हैं उतना पैसा ही आपको जिओ एयरफाइबर पर खर्च करना होगा जो आपके लिए एक प्रकार का मुनाफा होगा,

Jio AirFiber डिवाइस के जरिए आप live strimming, cloud gaming, video strimming, online shopping इत्यादि सेवाओं का उपयोग काफी तेजी के साथ खा सकते हैं क्योंकि इससे आपके इंटरनेट की गति तेज हो जाती है I

inline single

इसके अलावा आप क्रिकेट मैच को कई एंगल से हाई क्वालिटी के साथ देख पाएंगे इसके अलावा आप चाहे तो एक साथ कई वीडियो को स्ट्रीमिंग भी कर पाएंगे Jio AirFiber के 5g से लाइव मैच देखते हुए भी आप अपने दोस्तों के साथ में वीडियो चैटिंग भी कर पाएंगे।

Jio AirFiber के 5g पर अल्ट्रा लोड लेटेंसी मिलने वाली है जिससे आप हाई क्वालिटी वाले गेम का आनंद उठा सकते हैं

inline single
Jio Airfiber क्या है, कैसे ख़रीदे, plans, price
Jio Airfiber क्या है, कैसे ख़रीदे, plans, price

Jio Airfiber plan

DeviceJio Airfiber Plan
01ब्रॉन्ज प्लान (मंथली प्लान: 699 रुपये)
02सिल्वर प्लान (मंथली प्लान: 849 रुपये)
03गोल्ड प्लान (मंथली प्लान: 1299 रुपये)
04डायमंड प्लान (मंथली प्लान: 2499 रुपये)
05प्लेटिनम प्लान (मंथली प्लान: 3999 रुपये)
06टाइटेनियम प्लान (मंथली प्लान: 8499 रुपये)
Jio Airfiber
  • ब्रॉन्ज प्लान
  • सिल्वर प्लान
  • गोल्ड प्लान
  • डायमंड प्लान
  • प्लेटिनम प्लान
  • टाइटेनियम प्लान

Jio Airfiber कि कीमत क्या होंगी ?

Jio airfiber के plans नीचे आपको दिए गए है जोकि निम्नानुसार है

ब्रॉन्ज प्लान (मंथली प्लान: 699 रुपये)

प्लान में यूजर्स को 100 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा (100GB+50GB एक्स्ट्रा) मिलेगा। इसका का वार्षिक प्लान अगर आप लेते हैं 8,388 रुपये देना पड़ेगा ऐनुअल प्लान लेने पर वेलकम ऑफर के तहत बायर्स को ब्लूटूथ स्पीकर, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स दिया जाएगा

inline single

सिल्वर प्लान (मंथली प्लान: 849 रुपये)

सिल्वर प्लान में 100 Mbps की स्पीड के साथ यूजर्स को 30 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा (200GB+200GB एक्स्ट्रा) मिल रहा है। इसका ऐनुअल प्लान 10,188 रुपये में मिलेगा और ऐनुअल प्लान लेने पर वेलकम ऑफर में 12W ब्लूटूथ स्पीकर, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप दिया जाएगा I 

गोल्ड प्लान (मंथली प्लान: 1299 रुपये)

 इस प्लान में 250 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिन के लिए अनलिमिटेड (500 GB+250 GB एक्स्ट्रा) डेटा मिलेगा और इसका वार्षिक प्लान 31,176 रुपये में मिल रहा है। इस  के साथ वेलकम ऑफर के तहत 24-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स आपको दिया जाएगा I

inline single

hdfc bank account मे mobile number change कैसे करें 2023

डिजिटल मार्केटिंग क्या है | Digital Marketing in hindi 2023

डायमंड प्लान (मंथली प्लान: 2499 रुपये)

इस प्लान में  500 Mbps की स्पीड के साथ 30 दिन के लिए अनलमिटेड (1250 GB+250 GB एक्स्ट्रा) डेटा मिलेगा। वहीं, इसका वार्षिक प्लान आपको 29,988 रुपये मे मिलेगा डायमंड ऐनुअल प्लान के साथ वेलकम ऑफर में 24-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स आपको दिया जाएगा

प्लेटिनम प्लान (मंथली प्लान: 3999 रुपये)

इस प्लान में 1 Gbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड (2500 GB) डेटा मिलेगा और इसका वार्षिक प्लान आपको 47,988 रुपये में मिलेगा। वेलकम ऑफर के तहत 32-इंच का एचडी टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट बॉक्स दिया जाएगा I 

inline single

टाइटेनियम प्लान (मंथली प्लान: 8499 रुपये)

टाइटेनियम प्लान में 1 Gbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड (5000 GB) डेटा मिलेगा। इसका वार्षिक प्लान आपको 101,988 रुपये में मिलेगा। वार्षिक प्लान के साथ वेलकम ऑफर में 43-इंच का 4K टीवी, जियो होम गेटवे और 4K सेट-टॉप बॉक्स भी मिलेगा।

Jio Airfiber क्या है, कैसे ख़रीदे, plans, price
Jio Airfiber क्या है, कैसे ख़रीदे, plans, price

जिओ फाइबर लगवाने के लिए क्या करें?

अगर आप अपने घर पर jio का airfiber लगवाना चाहते है तो आपको Jio के Customer care से बात करना पड़ेगा, हालांकि jio का airfiber अभी सभी जगह लॉन्च नहीं हुआ है, जहाँ पर 5G कि सेवा चालू हुई है वहीं पर Jio का Airfiber लगवाया जा सकता है,

inline single

Jio का Airfiber अभी मार्केट मे भी उपलब्ध नहीं हुआ है, ये device सिर्फ Jio के कर्मचारिओं को दिया गया है, जहाँ पर jio 5G शुरू हो गया है.

[sp_easyaccordion id=”29431″]

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment