Scooty Yojana: मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत मध्यप्रदेश मे 12वी पास बेटियों को दी जायेगी फ्री स्कूटी

Emka News
6 Min Read
scooty yojana

Scooty Yojana: मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत मध्यप्रदेश मे 12वी पास बेटियों को दी जायेगी फ्री स्कूटी

inline single

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना 2023: मध्यप्रदेश सरकार  बेटियों के लिये एक और लाभकारी योजना को शुरु करने जा रही, जिसका नाम है Mukhyamantri Balika Scooty Yojna इस योजना के तहत मध्यप्रदेश कि 12वी मे अच्छे अंको से पास होने वाली छात्राओं को फ्री स्कूटी दी जायेगी। इस योजना कि शुरुआत हालही मे हुए 2023-24 के बजट के दौरान कि गयी है।इस योजना मे मध्यप्रदेश कि 12वी पास हो चुकी बालिकाएं जो अच्छे अंको से पास हुयी है उन्हें शामिल किया जायेगा।

अगर आप मध्यप्रदेश कि छात्रा है और जानना चाहती है कि मै इसके लिये पात्र हु या नहीं।तो इस योजना से जुडी A to Z जानकारी देंगे हम आपको यहाँ, पूरी खबर अच्छे से समझने के लिये हमारे इस लेख पर अंत तक जरूर बने रहे।

क्या है मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना 2023

लड़कियों को शिक्षा के छेत्र मे और अधिक प्रोत्साहित करने के लिये मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश मे 2023-24 के बजट के दौरान एक और योजना कि शुरुआत कि है जिसका नाम जी मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना इसके तहत मध्यप्रदेश कि होनहार छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जावेगा,

inline single

तक़रीबन 5000 छात्राये जो 12 वी कक्षा मे सबसे अधिक अंको के साथ पास हुयी है उनका नाम इस सूची मे रहेगा और उन्हें मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा मुफ्त मे स्कूटी दी जायेगी। इस स्कूटी मे पेट्रोल और डीज़ल कि भी जरुरत नहीं पड़ेगी क्यूंकि यह पूरी तरह एक इलेक्ट्रिकल स्कूटी होंगी, जिससे छात्राओं को गाड़ी ने पेट्रोल भरवाने कि भी समस्या नहीं होंगी। इस बात का ध्यान रखे कि केवल उन्ही छात्राओं को स्कूटी दी जायेगी जिन्होंने 12वी कक्षा मे सर्वाधिक अंक प्राप्त किये है।

योजना के उद्देश्य

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना2023: इस योजना से सरकार का मुख्यम उद्देश्य बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना, सरकार का मानना है स्कूटी के माध्यम से बेटियों मे पढ़ाई के लिये प्रीतीस्पर्धा बढ़ेगी,इस योजना का लाभ लेकर बेटियों को अपनी आगे कि पढ़ाई मे सहायता प्राप्त होंगी क्यूकि बहुत लड़कियों कि पढ़ाई कॉलेज आने जाने कि समस्या के कारण बंद हो जाती है ऐसी होनहार बेटियां जो सच मे आगे जाना चाहती इस योजना के माध्यम से अपनी आगे कि पढ़ाई पूरी करेंगी। इस योजना का सीधा उद्देश्य सरकार का बेटियों को पढ़ाई के लिये और अधिक जागरूक करना है।

inline single

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना कि विशेषताएं

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना कि मुख्य व विशेषताएं और लाभ निचे सुचिबद्ध तरीके से लिखें हुए है।

  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना मध्यप्रदेश के 2023-24 के बजट मे शामिल हो गयी है।
  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना मे 5 हजार से अधिक स्कूटी प्रदान कि जायेगी।
  • इस योजना के तहत छात्राओं को एक इलेक्ट्रिकल स्कूटी प्रदान कि जायेगी जिसमे पेट्रोल डीज़ल कि समस्या नहीं होंगी।
  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना वर्ग या जाति से पृतिबंधित नहीं होंगी।
  • इस योजना के माध्यम से छात्राओं को आगे कि पढ़ाई मे यातायात कि परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजनास योजना मे  सबसे अधिक अंको से पास होने वाली छात्राओं को शामिल किया जायेगा।
  • मेरिट के आधार पर योजना का लाभ छात्राओं को दिया जायेगा।
  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिये आवेदन जल्द ही शुरू हो जाएंगे।

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिये पात्रता

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना कि पात्रता सम्बन्धी जानकारी के लिये निचे हमारे लेख को जरूर पढ़े।

inline single
  • मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना का लाभ लेने के लिये छात्रा के पास मध्यप्रदेश कि नागरिकता होना जरुरी है।
  • 12वी कक्षा मे फर्स्ट डिवीज़न से पास होने वाली छात्रा को योजना का लाभ दिया जायेगा।
  • छात्रा के माता या पिता किसी सरकारी नौकरी मे कर्मचारी नहीं होने चाहिये।
  • किसी भी वर्ग कि बेटियां योजना का लाभ लेकिन सकती है।
scooty yojana
scooty yojana

मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिये जरुरी दस्तावेज

  • निवास प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र 
  • 12वी अंकसूची
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक (खाता नम्बर)
  • मोबाइल नम्बर
  • फोटो

इन सभी दस्तावेजों कि प्रीतिलिपि जमा करके आप मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिये आवेदन कर सकते हो।

कैसे करें आवेदन

अगर आपको लगता है कि मै मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के लिये पूरी तरह पात्र हु और आवेदन करने केिये इच्छुक है टो अभी आपको इसके लिये कुछ समय का इंतजार करना पड़ेगा, क्यूंकि अभी केवल इस योजना कि घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा कि गयी है इसके लिये और अधिक जानकारी अभी सरकार ने नहीं दी है जैसे ही इस योजना के लिये आवेदन शुरू हो जाएंगे हम आपको इसी लेख के माध्यम से आवेदन करने कि पूरी जानकारी आप तक पंहुचा देंगे।

inline single

लामता पाइप सिंचाई नेटवर्क परियोजना

G20 kya hai ? Vikash Me Yogdan

inline single

[sp_easyaccordion id=”34423″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment