Zero Balance Account: Punjab National Bank का Zero Account खुलवाने से पहले ये जरूर देखे, Punjab National Bank का Zero Balance Account इन दिनों बहुत चर्चा मे है, तो अगर ये ख़ाता खुलवाने का सोच रहे हैं तो ये इम्पोर्टेन्ट जानकरी जरूर पड़े,
कोई भी खाता खुलवाने से पहले उसकी पूरी detail जरूर निकाला करें, आइये देखते हैं क्या ये account आपके लिए अच्छा हैं या नहीं,
लोग खाता खुलवाने के बाद कई बार फस जाते क्योंकि उन्हें पूरी जानकारी पता नहीं होती हैं.
Contents
Zero Balance Account: Punjab National Bank का Zero Account खुलवाने से पहले ये जरूर देखे
Punjab National Bank मे 6 तरिके के savings account खुलते हैं, जिनमे से एक zero account है, हालांकि बिलकुल zero account ना खुलवाये क्योंकि उसमे फीचर भी ना के बराबर मिलते हैं,
Punjab national bank का उन्नति (Unnati) Savings account खुलवाये,
features
Pnb उन्नति zero savings account के features
Mab Maintaln balance
Rural Area | 500 Rs |
Semi Urban | 1,000 Rs |
Urban | 2,000 Rs |
Metro City | 2,000 Rs |
मेन्टेन करने पडेगे जोकि बहुत कम है और अगर आप Rural (गाँव) Area से हैं तो, तो आपको 500Rs ही मेन्टेन करने हैं,
Debit Card
इसमें आपको Rupay Classic Debit card जोकि wifi debit card है, इसमें आप एक बार 5000 ही
Debit Card Type | Rupay Debit Card |
Wifi | Yes Tap & Pay |
Wifi limit | 5000 ₹ Single |
Issuances Fees | 0 |
Annual Charge | 150+Gst |
Card Limit | Any bank ATM withdraw- 25000 dailyswipe – 60,000 |
Transaction Limit
इसमें आपको 6 महीने मे 40 ट्रांसक्शन कि limit मिलती है, आप 6 महीने मे 40 ट्रांसक्शन ही कर सकते हैं, उसके बाद पैसे देने पडेगे,
लेकिन ये 40 ट्रांसक्शन limit – IBS,ATM, Si इन पर कोई Limit नहीं, ये 40 कि limit Cash Withdraw जो bank मे जाकर करते हैं पर्ची भरके करते हैं, इन पर लगेगी,
Internet बैंकिंग, Upi, atm पर कोई Limit नहीं हैं, इन पर 40 कि कोई limit नहीं हैं.

Cheque Book
आपको एक 25 Pages कि cheque book मिलेगी, passbook भी फ्री मिलेगी,
interest Rate and FD
आपको इस account मे 2.70% ब्याज मिलेगा, वहीँ Fd 1 साल के लिए करवाते हो तो 6.80% ब्याज मिलेगा, लेकिन 444 दिनों कि FD करवाने पर आपको 7.25% ब्याज मिलेगा, 1 साल से सिर्फ 2 महीने 20 दिन अधिक कि FD करवाते हैं तो आपको 7.80% का ब्याज मिलेगा.
घर बैठे खाता खोले PNB उन्नति Savings Account
आपको कुछ ज्यादा करने कि जरूरत नहीं हैं, सिर्फ PNB One App को Install करने कि जरूरत हैं, और आपको Aadhar Kyc और Video kyc से अपना ये Pnb उन्नति account खोल सकते हैं,
निष्कर्ष और सलाह
हम आशा करते हैं इस Pnb Unnati Savings Zero balance account के बारे मे पूरी जानकारी दे चुके हैं, अगर कोई जानकारी छूट गई हैं तो कृपया हमें कमेंट मे जरूर बताये, हम आपको unnati Savings account खोलने कि सलाह देते हैं हालांकि 5 और Zero balance account है, लेकिन ये उन्नति zero balance account सबसे अच्छा हैं कई सारे features के साथ आता हैं.
Punjab National Bank account online कैसे खोले 10 मिनट मे
PNB Aadhar Link Online: PNB Account में कैसे होगा Aadhar Card Link Online
Pnb bank का ATM पिन कैसे बनाएं
Punjaab National Bank Debit card पर इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन चालू कैसे करें
Punjab National Bank का Zero Account खुलवाने से पहले ये जरूर देखे
Pnb उन्नति savings account मे Transaction Limit
इसमें आपको 6 महीने मे 40 ट्रांसक्शन कि limit मिलती है, आप 6 महीने मे 40 ट्रांसक्शन ही कर सकते हैं, उसके बाद पैसे देने पडेगे, लेकिन ये 40 ट्रांसक्शन limit - IBS,ATM, Si इन पर कोई Limit नहीं, ये 40 कि limit Cash Withdraw जो bank मे जाकर करते हैं पर्ची भरके करते हैं, इन पर लगेगी, Internet बैंकिंग, Upi, atm पर कोई Limit नहीं हैं, इन पर 40 कि कोई limit नहीं हैं.