मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी: योजना के अंतर्गत छात्रों को मिलेगा 1.5 लाख रुपये की सहायता राशि और सम्मान

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत छात्रों को मिलेगा 1.5 लाख रुपये की सहायता राशि और सम्मान, मेधावी छात्रवृत्ति कितनी मिलती है?, मेधावी छात्र योजना रजिस्ट्रेशन, मेधावी छात्र का मतलब, मेधावी छात्र योजना 2023 Last Date, MMVY login मेधावी छात्र लैपटॉप योजना,

मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 

हमारे मध्य प्रदेश में कई छात्र-छात्रायें ऐसे है जो बहुत  मेहनती है। वे उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते है और अपने भविष्य को उज्जवल बनाना चाहते है। तो इस समय शिक्षा खर्चा अत्यधिक मंहगा हो चुका है इसलिए धन के अभाव के कारण वे अपना उच्च शिक्षा का सपना पूरा नही कर पाते है। उनकी इसी समस्या का समाधान करने के लिए राज्य सरकार ने मेधावी विद्यार्थी योजना को शुरू किया है।

इस योजना के माध्यम से मध्य प्रदेश सरकार राज्य के मेधावी विधार्थी को स्नातक स्तर तक की शिक्षा पूर्ण करने के लिए प्रवेश शुल्क और पाठ्यक्रम शुल्क सरकार प्रदान करेगी। आप इस आर्टिकल के माध्यम से मेधावी विधार्थी योजना की सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।

मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना के क्या लाभ है

  • मेधावी छात्र-छात्राओं को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 1.5 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • इस शासकीय योजना में सरकार मेडिकल,इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट, लॉ,बीए, बीएससी,बीकॉम,नर्सिंग,पॉलिटेक्निक और अन्य  ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों के लिए पूरी फीस मध्य प्रदेश सरकार देगी।
  • सरकारी कॉलेज के छात्रों के लिए सहायता राशि सीधे कॉलेज को दी जाएगी।
  • निजी कॉलेज के छात्रों को सीधे अपने बैंक खातों में सहायता राशि मिलेगी।
  • इस मेधावी स्कॉलरशिप योजना से मध्य प्रदेश राज्य के सभी मेधावी छात्र और छात्राओं को अच्छा भविष्य मिलेगा। जिससे वे अपने परिवार और अपने देश को उन्नति की ओर ले जा सकेंगे।

मेधावी विद्यार्थी योजना के लिए पात्रता 

  • आवेदन करना वाला विधार्थी मध्य प्रदेश का निवासी होना अनिवार्य है।
  • जिन विद्यार्थियों ने 12वीं की परीक्षा में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों उन्हें इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • सीबीएसई याआईसीएसई द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थियों का 85 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करना आवश्यक है।
  •  मेधावी स्कॉलरशिप योजना का लाभ लेने के लिए विद्यार्थियों के माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • अशासकीय इंजीनियरिंग एवं प्रायवेट कॉलेज में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम होगा वह सरकार द्वारा प्रदान किया जायेगा।
  • मेडिकल कॉलेज के लिए NEET – नीट प्रवेश परीक्षा के माध्यम से  किसी भी मेडिकल या डेंटल कॉलेज के एमबीबीएस एवं बीडीएस पाठ्यक्रम अथवा मध्य प्रदेश में स्थित किसी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस में प्रवेश लेने पर भी आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
  • मध्यप्रदेश में स्थित भारत सरकार के समस्त कॉलेज एवं संस्थानों में चलने वाले ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन एवं ड्यूल डिग्री कोर्स जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी शामिल हैं  जिसमे कोर्स की फीस मध्य प्रदेश द्वारा प्रदान की जाएगी।
  • राज्य शासन के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज जिसमें बी.एस.सी. ,बी.ए., बी.कॉम., नर्सिंग, पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा तथा स्नातक स्तर के सभी पाठ्यक्रमों जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं कि जिसमे फीस राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।

मेधावी स्कॉलरशिप योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12 वीं कक्षा की मार्कशीट
  • कॉलेज एवं विश्वविद्यालय से प्रवेश प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
मेधावी योजना विद्यार्थी
मेधावी योजना विद्यार्थी

मेधावी छात्र स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन कैसे करें

  1. सबसे पहले आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/ पर जाना होगा। ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  2. आपको होम पेज पर Application का ऑप्शन दिखाई देगा। आपको इस ऑप्शन में से आपको Register On Portal के New Student के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3.  क्लिक करने के बाद नया पेज खुलकर आएगा। जिसमे आपको सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम,जन्म दिनांक,पिता का नाम,श्रेणी,आधार संख्या और पता आदि को भरकर रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  4. रजिस्ट्रेशन हो जाने बाद आपको मेधावी स्कालरशिप फॉर्म भरने के लिए आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा।
  5. इस आईडी और पासवर्ड से मेधावी छात्र योजना लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
  6. मेधावी स्कॉलरशिप एप्लीकेशन फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी भरें और सबमिट पर क्लिक करें।
  7. इसके बाद प्रिंट निकल कर अपने पास संभाल कर एवं सुरक्षित रख ले।

मेधावी स्कॉलरशिप योजना के आवेदन की स्थिति कैसे देखे

  1. मेधावी स्कॉलरशिप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।
  2. इस होम पेज पर आपको Application का विकल्प दिखाई देगा। इस विकल्प में से आपको Track Your Application Status के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. इसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा। जिसमे आपको कुछ जानकारी जैसे Applicant ID और  Academic Year आदि भरने के बाद आपको Show My Application के बटन पर क्लिक करना होगा।
  4.  इसके बाद आपके सामने आपके द्वारा भरे गये फॉर्म का स्टेटस आ जायेगा।

मेधावी स्कालरशिप योजना के लिए कोर्सेस की सूची कैसे देखे

फॉर्म भरने से पहले यदि आप कोर्सेस की सूची देखना चाहते है तो सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट https://scholarshipportal.mp.nic.in/MedhaviChhatra/Medhavi_New/

पर जाना होगा। और आपके सामने होम पेज खुल जायेगा।

होम पेज पर आपको  Courses का ऑप्शन दिखाई देगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुल जायेगा।

इस पेज पर आपको मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के कोर्सेस की सूची दिखाई देगी।

मेधावी छात्र योजना का हेल्पलाइन नंबर

MEDHAVI CHHATRA YOJANA HELPLINE NUMBER : (0755) 2660-063

प्रसूति सहायता योजना: बच्चे को मिल सकेगा सुरक्षित मातृत्व और माता को मिलेंगे 16000 रूपये

Ruk Jana Nahi Yojana 2023: रुक जाना नहीं योजना अब हर छात्र को पास होने का मिलेगा दूसरा अवसर

[sp_easyaccordion id=”33023″]