Credit Card Network Portability: Rbi का नया आदेश अब कार्ड नेटवर्क बदल पायेंगे

Credit Card Network Portability: Rbi का नया आदेश अब कार्ड नेटवर्क बदल पायेंगे, आरबीआई ने एक नया ऑर्डर 6 मार्च को जारी किया है जिसमें बताया गया है कि अब क्रेडिट कार्ड का नेटवर्क आप स्वयं से भी बदल पाएंगे बैंकों को यह विकल्प देना होगा कि कस्टमर अपने मन चाहे कार्ड नेटवर्क का चयन करके अपना कार्ड जनरेट करवा सकता है,

यह अभी क्रेडिट कार्ड के लिए जारी हुआ है, 6 महीना का समय दिया गया है, बैंकों के लिए कार्ड नेटवर्क के लिए rbi ने कहा हैं कि यह विकल्प सभी को दिया जाए, अगर आपके पास में वीजा या मास्टर क्रेडिट कार्ड है तो आप उसको रुपए नेटवर्क पर बदलवा पाएंगे,

आप अभी कार्ड नेटवर्क को बदलवा पाएंगे जब बैंक का और कार्ड नेटवर्क का एग्रीमेंट होता, अगर बैंक का और कार्ड नेटवर्क का एग्रीमेंट नहीं है तो आपके लिए विकल्प सीमित ही रहेंगे, जिस बैंक का जिस कार्ड नेटवर्क के साथ में पार्टनरशिप है इस कार्ड का नेटवर्क आप बदल पाएंगे,

आप दो प्रकार से कार्ड नेटवर्क का चुनाव कर सकते हैं एक तो जब, जब आप अपने क्रेडिट कार्ड का नया आवेदन फार्म भरेंगे तभी आपको यह चुनाव दिया जाएगा कि आपको कौन से कार्ड नेटवर्क का क्रेडिट कार्ड चाहिए है,

दूसरा जब आप कार्ड का चुनाव कर पाएंगे जिनके पास में पहले से कोई क्रेडिट कार्ड है जब उस क्रेडिट कार्ड का expiry या फिर renewal आएगा तब उसे समय आपको कार्ड का नेटवर्क बदलने का विकल्प दिया जाएगा.

Banking कि सारी News यहाँ से पढ़े

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *