Credit Card: kotak mahindra बैंक ने 779 सिबिल होने के बाद भी क्रेडिट कार्ड किया Reject

Credit Card: kotak mahindra बैंक ने 779 सिबिल होने के बाद भी क्रेडिट कार्ड किया Reject, कोटक महिंद्रा बैंक के क्रेडिट कार्ड लाइफटाइम फ्री होते हैं, लेकिन दुख तब होता है जब कोटक महिंद्रा बैंक हमारा लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट कर देता है आखिर क्यों कोटक महिंद्रा बैंक ने हमारा क्रेडिट कार्ड रिजेक्ट किया आइये जानते हैं,

Kotak mahindra bank – Your credit profile is not in line with our prevailing credit norms,

कोटक महिंद्रा बैंक का क्रेडिट कार्ड कस्टमर ने अप्लाई किया और कुछ समय बाद कोटक महिंद्रा ने कहा कि आपकी क्रेडिट प्रोफाइल हमारे नियम के अनुसार नहीं हैं, जो चीज कोटक महिंद्रा बैंक किसी क्रेडिट कार्ड को approve करते वक़्त देखती हैं वो ज़ब किसी प्रोफाइल में नहीं मिलती हैं तो Bank क्रेडिट कार्ड Reject कर देती है,

Your credit profile is not in line with our prevailing credit norms

सिबिल स्कोर 779 होने के बाद भी Kotak Mahindra Bank ने ये कारण बता कर क्रेडिट कार्ड Reject कर दिया हैं, bank का कहना हैं कि है क्रेडिट प्रोफाइल में जैसे ऑफिस Address सही ना होना या Non Working Pin code पर आपका Address होना, जहाँ bank का कोई branch नहीं अगर आपका Address वही पर है तो भी कार्ड reject हो जाता है, अगर किसी दूसरे bank के साथ आपका Emi चल रह हैं तो इस दौरान कार्ड को apply ना करें

कोई भी bank कभी भी क्लियर कारण नहीं बताता है क्रेडिट कार्ड Reject करने का bank ये कहकर टाल देता हैं कि “हमारे इंटरनल Bank नियमों से मिलान नहीं खाता”

Kotak mahindra bank ने कहा हैं कि अभी आपकी क्रेडिट प्रोफाइल हमारे नए पैरामीटर नियमों से में मिलान नहीं कर रहा हैं,

ज़ब भी bank क्रेडिट कार्ड देता हैं तो एक चेकलिस्ट बनाता हैं उसके तहत न आने वाले व्यक्ति का कार्ड reject कर दिया जाता हैं