MP Taas Profile Registration कैसे करें ? मध्य प्रदेश सरकार ने MP Taas को बहुत दिन पहले किसी ख़ास मकसद से launch किया है, और इसका Profile बनाना भी बहुत महत्वपूर्ण है, तो हम आपको आज MP Taas Profile बनाना बतायेगे,
आप घर बैठे MP Taas Profile बना सकते है मोबाइल से ही, आपको 1 ₹ भी खर्च करने कि जरूरत नहीं है, आप घर बैठे अपने फोन से ही MP Taas की प्रोफाइल बना सकते हैं बड़े ही आसानी से हम आपको एक एक स्टेप बताएंगे MP Taas की Profile के बारे में,
आप Iti कि स्कालरशिप का फॉर्म भी भर सकते है Iti का फॉर्म भरने के लिए यहाँ Click करें,
Contents
MP Taas Profile Registration कैसे करें ?
1 – यहाँ Click करें और MP Taas Portal पर जाए,
2 – जब आप इस Page पर जाओगे तब आपको 6 चरणों मे आप Profile को तैयार कर सकते है,

3 – i) व्यक्तिगत विवरण
ii) जाति एवं समग्र
iii) आय घोषणा
iv) मूलनिवासी घोषणा
v) प्रोफाइल समीक्षा
vi) प्रिंट पावती,
4 – व्यक्तिगत विवरण मे आप –
आधार,
DOB,
Father Name,
मकान या पते कि जानकारी,
मोबाइल No.
gmail Id,
जाति प्रमाण पत्र, आदि कि जानकारी डाले,

5 – सुरक्षित पर Click करें,
6 – समग्र ID और परिवार ID डाले,

7 – समग्र विवरण पर Click करें,
8 – आपकी समग्र कि जानकारी आ जाएगी,
9 – box पर click करें, और सुरक्षित पर click करें,

10 – आपको Income select करना है, और कुछ नहीं भरना है,

11 – Scroll करें और स्थान डाले,

12 – जमा करें पर click करें,
13 – आपकी सारी जानकारी भर जाएगी,
14 – सुरक्षित करें पर क्लिक करें,

15 – अब Box मे सबसे पहले वाला चुने, मे मध्यप्रदेश…….

16 – Scroll करें और स्थान डाले,

17 – जमा करें पर click करें,
18 – फिरसे सुरक्षित करें और आगे बड़े पर click करें,
19 – आपकी सारी जानकारी आ जाएगी,

20 – scroll करें और Password बनाये, (ex – @Abcd11)
21 – box पर click करके, जमा करें पर click करें,
22 – आपको Profile ID मिल जाएगी, और password तो आपने बना ही लिया है,
23 – Screenshot लें लें,
24 – Userid Copy करके, Login पर Click करें,
25 – Username डाले और password डाले, और कैप्चा डाले, और login करें,
26 – आधार कार्ड number डाले, Captcha डाले,

27 – अगर आधार कार्ड से मोबाइल number जुडा है OTP विकल्प का चुनाव करेंगे, अगर नहीं जुडा है तो Bio Metric पर click करेंगे,
28 – OTP पर Click करें,

29 – OTP डाले, और Submit करें,
30 – आपका पूर्णतः Profile Active हो गया है,

31 – Print/Export PDF पर क्लिक करें,
32 – आपका MP Taas का Profile पूर्णतः बन गया है, आपको Username और Password ध्यान मे रखना है.
तो दोस्तों हमने जाना कि हम किस तरीके से MP Taas की प्रोफाइल बना सकते हैं अपने फोन से और अगर आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर जुड़ा है तो आपको कहीं पर भी जाने की जरूरत नहीं है,
आप OTP के माध्यम से प्रोफाइल को सत्यापित कर सकते हैं और यह जानकारी डाल कर आप MP Taas की प्रोफाइल को बना सकते हैं अपने घर बैठे मोबाइल से ही आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है और ना ही पैसा देने की जरूरत है.
MP Taas Profile Print कैसे करें ?
दोस्तों दो तरीकों से अपनी MP Taas की प्रोफाइल की डिटेल को आप PDF में डाउनलोड कर सकते हैं या फिर तुरंत प्रिंट कर सकते हैं जब आपने सारे चरण पूरे कर लिए थे सबसे बाद में प्रिंट का ऑप्शन था वहां पर भी आप क्लिक करके प्रिंट कर सकते हैं,
लेकिन फिर भी अगर आपने प्रिंट नहीं किया है तो आप को फिर से लॉगइन करना है और प्रोफाइल पर क्लिक करना है और आपको प्रिंट का ऑप्शन मिल जाएगा तो आप प्रिंट पर क्लिक करके भी आप आसानी से प्रिंट कर सकते हैं
MP Taas क्या है ?
MP Taas के अनुसार – वर्तमान में विभाग की कार्यशैली एवं प्रक्रिया परंपरागत ऑफलाइन तरीके से संचालित हो रही है। योजनाओं के संचालन में पारदर्शिता लाने हेतु यह आवश्यक है कि विभाग की संपूर्ण योजनाओं एवं प्रक्रियाओं का कम्प्युटरीकरण कर ऑनलाइन बनाया जाए,,
जिससे कम समय में लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग इत्यादि के लिए गुणवत्तापूर्ण कार्य किया जा सके। इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु विभाग द्वारा जनजातीय कार्य एवं अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की योजनाओं एवं प्रक्रियाओं का कम्प्युटरीकरण परियोजना प्रारंभ की गयी है जिसे (MP TAASC) संक्षिप्त नाम से जाना जाता है।
MP Taas Profile के फायदे
MP TAASC के पूर्ण roll out होने पर प्रदेश के जनजातीय वर्ग के हितग्राहीयों को शासन की योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा।
MP Taas Profile Registration कैसे करें faq
MP Taas Profile Registration कैसे करें ?
1 - यहाँ Click करें और MP Taas Portal पर जाए,
2 - जब आप इस Page पर जाओगे तब आपको 6 चरणों मे आप Profile को तैयार कर सकते है,
3 - i) व्यक्तिगत विवरण
- ii) जाति एवं समग्र
iii) आय घोषणा
- iv) मूलनिवासी घोषणा
- v) प्रोफाइल समीक्षा
- vi) प्रिंट पावती,
4 - व्यक्तिगत विवरण मे आप -
आधार,
DOB,
Father Name,
मकान या पते कि जानकारी,
मोबाइल No.
gmail Id,
जाति प्रमाण पत्र, आदि कि जानकारी डाले,
5 - सुरक्षित पर Click करें,
6 - समग्र ID और परिवार ID डाले,
7 - समग्र विवरण पर Click करें,
8 - आपकी समग्र कि जानकारी आ जाएगी,
9 - box पर click करें, और सुरक्षित पर click करें,
10 - आपको Income select करना है, और कुछ नहीं भरना है,
11 - Scroll करें और स्थान डाले,
12 - जमा करें पर click करें,
13 - आपकी सारी जानकारी भर जाएगी,
14 - सुरक्षित करें पर क्लिक करें,
15 - अब Box मे सबसे पहले वाला चुने, मे मध्यप्रदेश…….
16 - Scroll करें और स्थान डाले,
17 - जमा करें पर click करें,
18 - फिरसे सुरक्षित करें और आगे बड़े पर click करें,
19 - आपकी सारी जानकारी आ जाएगी,
20 - scroll करें और Password बनाये, (ex - @Abcd11)
21 - box पर click करके, जमा करें पर click करें,
22 - आपको Profile ID मिल जाएगी, और password तो आपने बना ही लिया है,
23 - Screenshot लें लें,
24 - Userid Copy करके, Login पर Click करें,
25 - Username डाले और password डाले, और कैप्चा डाले, और login करें,
26 - आधार कार्ड number डाले, Captcha डाले,
27 - अगर आधार कार्ड से मोबाइल number जुडा है OTP विकल्प का चुनाव करेंगे, अगर नहीं जुडा है तो Bio Metric पर click करेंगे,
28 - OTP पर Click करें,
29 - OTP डाले, और Submit करें,
30 - आपका पूर्णतः Profile Active हो गया है,
31 - Print/Export PDF पर क्लिक करें,
32 - आपका MP Taas का Profile पूर्णतः बन गया है, आपको Username और Password ध्यान मे रखना है.
MP Taas Profile Print कैसे करें ?
आप को फिर से लॉगइन करना है और प्रोफाइल पर क्लिक करना है और आपको प्रिंट का ऑप्शन मिल जाएगा तो आप प्रिंट पर क्लिक करके भी आप आसानी से प्रिंट कर सकते
MP Taas Profile के फायदे
MP TAASC के पूर्ण roll out होने पर प्रदेश के जनजातीय वर्ग के हितग्राहीयों को शासन की योजनाओं का लाभ सुगमता से मिल सकेगा और उनके जीवन स्तर में सुधार आयेगा।