लाडली बहना योजना के लिए समग्र आइडी से आधार कार्ड e- kyc स्टेटस कैसे करें चेक, समग्र पोर्टल पर आधार e-kyc स्टेटस घर बैठे कैसे करें चेक
लाडली बहना योजना का लाभ लेने के लिए समग्र आइडी की e-kyc आधार कार्ड के साथ सरकार ने अनिवार्य कर दी है, ऐसे महिलाये कंप्यूटर सेंटर्स पर घंटो घंटो इंतजार करके e-kyc करवाने के लिए लाइन मे लगी रहती है, ऐसे मे कुछ समय के लिए साइड डाउन भी हो जाती है और e-kyc नहीं हो पति है,
जिसका फायदा भी कुछ ऑपरेटर्स उठा लेते है और अनपढ़ महिलाओं से सिर्फ ऐसा बोलकर की आपकी e- kyc हो गयी है कहकर पैसे लूट लेते है, लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है,
अब हम अपको बताएँगे की आप खुद घर बैठे समग्र पोर्टल पर e-kyc स्टेटस कैसे चेक करें है,तो हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहे ताकि आपको पूरी बात अच्छे से समझ मे आ जाये।
MP Ladli Behna Yojna 2023: मध्यप्रदेश मे लाडली बहना योजना के लिए आवेदन शुरु हो गए है, लेकिन आवेदन करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी को अपने समग्र आइडी की e-kyc आधार नम्बर के साथ करवाना अनिवार्य कर दिया है, जिसके बाद ही आवेदिका के खाते मे 1000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे।
ऐसे करें e-kyc स्टेटस चेक
समग्र आईडी की e-kyc स्टेटस चेक करने के लिए आपको इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- E-kyc स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले समग्र पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसे ओपन करने के बाद नीचे थोड़ा स्क्रॉल करें वहाँ आपको ई केवायसी स्थिति जाने या फिर know e-kyc status पर पर क्लिक करें।
- इसके बाद समग्र आईडी नम्बर दर्ज करके खोजे के बटन पर क्लिक करें

- अब इसके बाद पूरी जानकारी खुल जायेगी जिसमे साफ लिखा होगा की आपका आधार कार्ड, समग्र आईडी से जुडा हुआ है की नहीं।
- इसके अलावा आप बैंक खाते मे आधार की स्थिति और डी – बी – टी सक्रिय स्थिति भी देख सकते है।
लाडली बहना योजना के लिए समग्र id मे आधार कार्ड eKYC कैसे करें ?
निष्कर्ष
आज हमने इस लेख मे जाना की लाडली बहना योजना की समग्र आइडी e-kyc स्टेटस घर बैठे कैसे चेक करें,अगर आपको इसे चेक करने मे कोई समस्या जाति है तो हमें कमेंट करके जरूर बतायें।
Ladli bahna yojana e-kyc स्टेटस चेक
Ladli bahna yojana
मध्यप्रदेश मे लाडली बहना योजना के लिए आवेदन शुरु हो गए है, लेकिन आवेदन करने के लिए प्रत्येक लाभार्थी को अपने समग्र आइडी की e-kyc आधार नम्बर के साथ करवाना अनिवार्य कर दिया है, जिसके बाद ही आवेदिका के खाते मे 1000 रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे।