PTRC क्या है Challan Download कैसे करें

Emka News
6 Min Read
PTRC क्या है Challan Download कैसे करें

PTRC Challan Download कैसे करें, ptrc चालान download, ptrc challan

inline single

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में कई प्रकार के टैक्स सरकार के द्वारा दिए जाते हैं ऐसे में महाराष्ट्र में रहते हैं और आप कोई भी सरकारी या गैर सरकारी काम करते हैं तो आपको जो भी पैसा सैलरी के तौर पर मिलेगा उसमें से कुछ पैसा प्रोफेशनल टैक्स के रूप में काट लिया जाता है,

PTRC Challan Download kaise kare: क्या आप इस टॉपिक के बारे में इंटरनेट पर सर्च करते हैं ? हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे I

इसलिए हम आपसे अनुरोध करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़िए आपको पूरी जानकारी समझ में आ जाएगी

inline single

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत में कई प्रकार के टैक्स सरकार के द्वारा दिए जाते हैं ऐसे में महाराष्ट्र में रहते हैं और आप कोई भी सरकारी या गैर सरकारी काम करते हैं तो आपको जो भी पैसा सैलरी के तौर पर मिलेगा उसमें से कुछ पैसा प्रोफेशनल टैक्स के रूप में काट लिया जाता है ऐसे में जब आप पर्सनल टैक्स का रिटर्न फाइल भरेंगे

तो उसके लिए आपको PTRC Challan की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर आप भी PTRC Challan डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है इसके बारे में आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि हम यहां पर आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे क्या आप इसे डाउनलोड कैसे कर सकते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में- 

inline single

PTRC क्या है Challan Download कैसे करें

ऐसे में जब आप पर्सनल टैक्स का रिटर्न फाइल भरेंगे तो उसके लिए आपको PTRC Challan की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर आप भी PTRC Challan डाउनलोड करना चाहते हैं

लेकिन उसकी प्रक्रिया क्या है इसके बारे में आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं क्योंकि हम यहां पर आपको इसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे क्या आप इसे डाउनलोड कैसे कर सकते हैं आइए जानते हैं इसके बारे में

inline single

PTRC Challan क्या है

अगर आप महाराष्ट्र के किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थान में काम करते हैं तो आपको प्रत्येक महीने आपको सरकार को प्रोफेशनल टैक्स देना होगा जो कि आपके इस विधि से काट लिया जाएगा,

ऐसे में जब आप अपना पर्सनल टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए जाएंगे तो आपको पीटीआरसी चालान की जरूरत पड़ेगी यानी आपको इसका सर्टिफिकेट डाउनलोड करना होगा तभी जाकर आप अपना पीटीआरसी फाइल जमा कर पाएंगे इसका पूरा नाम professional Tax Returns challan होता है I 

inline single

PTRC Tax slab

अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि प्रोफेशनल टैक्स स्लैब महाराष्ट्र का के द्वारा क्या निर्धारित किया गया है तो हम आपको बता दें कि अगर आपकी सैलरी ₹10000 से नीचे हैं तो,

sbi net banking online कैसे करें 2023

डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बीमा कैसे क्लेम करें 2023

आपको यहां पर कोई भी प्रोफेशनल टैक्स देने की जरूरत नहीं है और अगर आपकी सैलरी 10,000 से ऊपर है तो आपको ₹175 का प्रोफेशनल टैक्स देना होगा और सबसे महत्वपूर्ण बात है कि अगर आप प्रोफेशनल टैक्स नहीं झुकाते हैं तो आपको हजारों रुपए  लेट फीस यहां पर देना पड़ सकता है

inline single
PTRC Full Formprofessional Tax Returns challan
PTRC क्या है Challan Download कैसे करें

PTRC मे छूट किसको दी जाएगी

व्यक्ति अगर मानसिक और शारीरिक रूप से असमर्थ है तो ऐसे लोगों को तो प्रोफेशनल टैक्स देने की जरूरत नहीं है I सीनियर सिटीजन वर्ग के लोगों को भी प्रोफेशनल टैक्स के दायरे से बाहर रखा गया है I एयर फोर्स आर्मी जैसे जगहों में काम करने वाले लोगों को प्रोफेशनल टैक्स नहीं देना पड़ेगा.

PTRC क्या है Challan Download कैसे करें
PTRC क्या है Challan Download कैसे करें

PTRC के लिए महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट

  • पैन कार्ड
  •  आधार कार्ड 
  • बिजली का बिल
  •  कर्मचारियों संख्या
  •  कैंसिल चेक 
  • पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ
  •  बिजनेस डिटे
  • ल ईमेल आईडी मोबाइल नंबर

PTRC Challan Download कैसे करें

  • सबसे पहले आपको इसकी ऑफिशल वेबसाइट click here पर विजिट करना होगा
  • यहां पर आपको other act Registration के विकल्प आपके लिए करेंगे
  • अब आपके सामने PTRC Challan Download करने का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको अपना pan number/ TIN नंबर डालना होगा 
  • जिसके बाद डाउनलोड करने का विकल्प आएगा उस पर क्लिक करेंगे और आप अपना PTRC Challan Download कर सकते हैं I 

[sp_easyaccordion id=”29282″]

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
1 Comment