sbi net banking online कैसे करें 2023

Emka News
8 Min Read
Sbi में नए तरीके से Kyc अपडेट करें घर बैठे

sbi net banking online कैसे करें, sbi net banking, sbi net banking online

inline single

आज ऐसा कोई बैंक नहीं है जो अपने कस्टमर को नेट बैंकिंग के सर्विस उपलब्ध ना करवाता नेट बैंकिंग के माध्यम से आप पलक झपकते अपने पैसे को दूसरे व्यक्ति को तुरंत ट्रांसफर कर सकते हैं इसके लिए आपको बैंक जाने की जरूरत नहीं है और आप के समय की भी बचत होती है ऐसे में आप एसबीआई के अकाउंट होल्डर हैं,

और नेट बैंकिंग ऑनलाइन कैसे करेंगे उसकी प्रक्रिया के बारे में आप कुछ भी नहीं जानते हैं और आप इंटरनेट पर ऐसी चीजें सर्च करते हैं तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर आ गए हैं यहां पर हम आपको बताएंगे कि एसबीआई में नेट बैंकिंग ऑनलाइन कैसे करते हैं उसकी प्रक्रिया क्या होती है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बनेगा चलिए शुरू करते हैं

Sbi Net banking क्या होता है

Net banking का मतलब होता है कि ऐसी बैंकिंग प्रणाली जिसके माध्यम से आप किसी भी व्यक्ति को ऑनलाइन तरीके से पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं इसे हम लोग भी बैंकिंग या वर्चुअल बैंकिंग दिखाते हैं क्योंकि इसमें आपको बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं पड़ती है,

inline single

बल्कि आप अपने घर से पैसे व्यक्ति को ट्रांसफर कर सकते हैं नेट बैंकिंग के माध्यम से बैंक के द्वारा दी जाने वाली सर्विस जैसे पैसे ट्रांसफर करना बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करना ऑनलाइन शॉपिंग करना पैसे का भुगतान करना इत्यादि सब कुछ आप नेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं

SbI net banking online Registration 

एसबीआई बैंक में अगर आप नेट बैंकिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा तभी जाकर आप नेट बैंकिंग कर पाएंगे अब आपके मन मे सवाल आएगा कि नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया क्या होगी तो उसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु आंसर दे रहे हैं आइए जानते हैं

inline single
  • सबसे पहले आपको एसबीआई के ऑनलाइन वेबसाइटhttps://www.onlinesbi.sbi/ पर विजिट करें
  • अब आप उस के होमपेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आप को  New User Registration के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • आपके सामने है कि नहीं आप पर जो ओपन होगा जहां आपसे कुछ आवश्यक जानकारी पूछी जाएगी जैसे अकाउंट नंबर सीआईएफ नंबर ब्रांच कोड इत्यादि इन सब का विवरण आपको देना होगा I 
  • इसके बाद आपको सम्मिट के बटन पर क्लिक करना होगा जिससे आप अगले पेज में पहुंचेंगे
  • अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे आपको खाली बॉक्स में बनना है और कंफर्म के बटन पर क्लिक कर देना है
  • अब आपके सामने रजिस्टर जिसके बाद registered mobile number पर एक OTP आएगा. जिसे आपको इसी पेज में डालना होगा और कन्फर्म के बटन पर क्लिक करना 
  • जिसके बाद आपके सामने इंटरनेट बैंकिंग रजिस्टर करने के दो ऑप्शन आएंगे
  • आपको first option I have my ATM Card ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • अब आपको अपने एटीएम कार्ड से संबंधित जो भी जानकारी है उसका सही विवरण यहां पर देना होगा
  • इसके बाद आप प्रोसीड के बटन पर क्लिक करेंगे
  • अगले पेज में  Temporary Username मिल जायेग जिसे आप कहीं लिख लीजिए या इसे कॉपी कर लीजिए
  • फर्स्ट टाइम लॉगइन करने के लिए आपको यहां पर एक का टेंपो डी पासवर्ड भी क्रिएट करना होगा और उसके बाद आप आखिर में sumit के बटन पर क्लिक कर देंगे
  • अब Congratulation! आपका account create हो गया है. का मैसेज नीचे लिखा हुआ आपको दिखाई पड़ेगा इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा I
Sbi में नए तरीके से Kyc अपडेट करें घर बैठे
Sbi में नए तरीके से Kyc अपडेट करें घर बैठे

SBI net Banking कैसे करें

एसबीआई में इंटरनेट बैंकिंग करने के लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे बिंदु अनुसार देंगे आइए जानते हैं- 

  • सबसे पहले आपको एसबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा
  • अब आप इसके होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको login ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे
  • जहां आपको अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालना होगा लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • जब आप पहली बार यहां पर लोडिंग करेंगे तो आपको अपने यूजर आईडी को एक्टिवेट करना होगा इसके लिए आपको अपना रिजल्ट यहां पर चेंज करना होगा और एक बात का ध्यान रखेगा कि आपका यूजर आईडी और पासवर्ड मजबूत होना चाहिए आप अपने मुताबिक यहां पर पासवर्ड का चयन कर सकते हैं
  • पासवर्ड डालने के बाद आपको कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा
  • आपके सामने अकाउंट एक्टिवेशन करने का ऑप्शन आ जाएगा जहां पर आपको आपको अपना प्रोफाइल क्रिएट करना होगा
  •  इसके बाद आप अपना प्रोफाइल पासवर्ड भी यहां पर बनाएंगे
  • इसके बाद आपका hint question का चयन करना होगा और इसका आंसर आपको देना होगा आप इस प्रक्रिया के माध्यम से आप अपने अगर प्रोफाइल पासवर्ड को भूल जाते हैं तो आप इसका उत्तर देकर अपने पासवर्ड को रिसेट कर पाएंगे
  • अगले पेज में  आप Date of Place, Country और mobile number enter करके Submit button पर क्लिक करेंगे
  • अब आपके मोबाइल में मैसेज आएगा कि आपका नेट बन गया अकाउंट एक्टिवेट हो गया है इस प्रकार आप आसानी से किसी व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे
Sbi Removed This Option From ATM Machine New Update From SBI
Sbi Removed This Option From ATM Machine New Update From SBI

ऑफलाइन तरीके से sbi net banking एक्टीवेट कैसे 

करें अगर आपको ऑनलाइन एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने में समस्या आ गई है तो आप इसके लिए नजदीकी एसबीआई के शाखा में जाएंगे वहां पर आपको एसबीआई नेट बैंकिंग वेट करने का आवेदन पत्र प्राप्त होगा उसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आपके पास ही जाएगी उसका विवरण देंगे और अगर आपको कोई भी बात समझ में नहीं आती है

inline single

डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बीमा कैसे क्लेम करें 2023

bank of baroda credit card apply 2023

तो आप वहां पर अधिकारियों की सहायता ले सकते हैं जिसके बाद आपका एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टीवेट हो जाएगा और घर पर एसबीआई नेट बैंकिंग का पासवर्ड यूजर आईडी दोनों ही डाक के माध्यम से भेज दिए जाएंगे इस प्रकार आप आसानी से ऑफलाइन तरीके से एसबीआई नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर पाएंगे

Sbi में नए तरीके से Kyc अपडेट करें घर बैठे
Sbi में नए तरीके से Kyc अपडेट करें घर बैठे

Sbi Net Banking के फायदे क्या है

  • अपने या दूसरे लोगों के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना आसान है
  • ऑनलाइन किसी प्रकार के बिल का भुगतान आप अपने मोबाइल के माध्यम से कर पाएंगे
  • वेस्टर्न यूनियन सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे
  • शॉपिंग करना आसान है
  • आरटीजीएस/एनईएफटी सुविधा
  • टैक्स पेमेंट करना आसान है
  • डीमैट अकाउंट या अगर आप किसी भी कंपनी का आईपीओ खरीदना चाहते हैं तो उसका भुगतान भी इसके माध्यम से कर पाएंगे
  • वीज़ा क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान।
  • एसबीआई कॉरपोरेट नेट बैंकिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं

[sp_easyaccordion id=”29003″]

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
1 Comment