Janpad Panchayat Ki Jankari Kaise dekhe: आप अपने जनपद कि पूरी जानकारी देखे यहाँ से, कर्मचारिओं कि सैलरी, पंचायत के कार्य आदि

Janpad Panchayat Ki Jankari Kaise dekhe: आप अपने जनपद कि पूरी जानकारी देखे यहाँ से, कर्मचारिओं कि सैलरी, पंचायत के कार्य आदि, क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आपकी जनपद पंचायत में कौन से काम चल रहे हैं, कौन सा पैसा आ रहा है, कहां से आ रहा है कितना आ रहा है और कहां पैसा खर्च हो रहा है और भी तमाम सारी जानकारी आपके जनपद पंचायत के साथ में आपके ग्राम पंचायत की सारी जानकारी आपको मिलती रहेगी,

बहुत सारे लोगों को इससे मतलब नहीं होता है कि जनपद पंचायत में पैसा कहां से आ रहा है या फिर जो ग्राम पंचायत है उसके अंदर पैसा कहां से आ रहा है, और पैसा कहां पर जा रहा है, कहां पर खर्च हो रहा है अभी पंचायत के खाते में कितना बैलेंस है आदि आदि, इसके बारे में लोगों को जानकारी नहीं है कि यह सब जानकारी भी हम देख सकते हैं इंटरनेट से.

Janpad Panchayat Ki Jankari Kaise dekhe

  • सबसे पहले आपको PRD कि वेबसाइट पर जाना है,
  • उसके बाद अपने राज्य को चुने,
  • अब जिले को चुने, उसके बाद जनपद पंचायत को चुने
  • उसके बाद आपने जनपद पंचायत का प्रोफाइल दिखाई देगा,
  • थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें, वहाँ पर आपको वित्तीय लेखा जोखा दिखाई देगा,
  • वहाँ पर आपको पंचायत का खाता नंबर, उसकी राशि दिखेगी,
  • आपको कुल स्वीकृति आदेश, कुल पंजीकृत बिल दिखेंगे,
  • अगर आपको कर्मचारिओं कि सैलरी देखनी है तो कुल पंजीकृत बिल पर click करें, वहाँ से जानकारी देख पाएंगे,
  • सारी जानकारी आप हिंदी में देख सकते है.

Janpad Panchayat कि कौन कौन जानकारी कैसे देखे?

जनपद पंचायत के खाते का विवरण जैसे खाते में कितना पैसा है,

कहाँ पर खर्च हुआ,

किसको कितनी सैलरी दीं गई,

सभी प्रकार के बिलो कि जानकारी,

कौन सा कार्य हुआ या नहीं,

किस कार्य में कितना पैसा खर्च हुआ,

किस ग्राम पंचायत को कितना पैसा दिया गया आदि आदि.

जानकारी आप देख सकते है.

इसे पढ़े – समग्र id कैसे देखे, Samagra Profile Update कैसे करे पूरी जानकारी

खसरा नक्शा कैसे निकाले | B1 MP Bhulekh, Land Record