Predicted playing 11 IND vs NZ 2nd ODI Predict

Emka News
5 Min Read
Predicted playing 11 IND vs NZ 2nd ODI Predict

Predicted playing 11 IND vs NZ 2nd ODI Predict भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच मुकावला हेमिल्टन के सीडन पार्क में रविवार (27 नवंबर) को खेला जायेगा। इससे पहले वनडे मैच में टीम इंडिया को सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा । टीमइंडिया ने 307 रन का लक्ष दिया था।

inline single

टीम इंडिया द्वारा दिये गये 307 के लक्ष को सामने बाली टीम ने 4 विकेट गवाकर जीत अपने नाम दर्ज की। टीम इंडिया के गेंदबाज  307 रन के लक्ष को सामने बाली टीम द्वारा पूरा ना हो जिसको भारतीय गेंदवाज नहीं रोक सके। ऐसे में दूसरे वनडे में भारतीय कप्तान शिखर धवन टीम इंडिया में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

IND vs NZ 2nd ODI भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे हेमिल्टन में खेला जायेगा।

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ 2nd ODI) के बीच होने वाले तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला हेमिल्टन के सीडन पार्क में खेला जायेगा। भारतीय टीम को पहले  वन डे मुकावले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुये और भारतीय टीम 300 से अधिक स्कोर बनाने में सफल रही।

हालांकि, भारतीय गेंदबाज लक्ष्य  पूरा ना हो सके भारतीय टीम के गेन्दवाज रोकने में असफल रहें। वॉशिंगटन सुंदर के अतिरिक्त सभी गेंदबाजों के खिलाफ न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने आसानी से रन बनायें। उमरान मलिक ने जरूर दो विकेट न्यूज़लेण्ड के झटके थे

inline single

लेकिन उन्हें दूसरे गेंदवाजों का साथ नहीं मिला। जिसके कारण भारतीय टीम के लक्ष्य को टीम न्यूज़लेण्ड ने आसानी से पूरा कर लिया। अनुमान लगाया जा रहा ऐसे में दूसरे वनडे में कप्तान शिखर धवन टीम के बारे कुछ बदलाव कर सकते हैं।

दीपक चाहर की हो सकती है वापसी वन डे टीम मे

भारतीय वनडे टीम में अभी 5 भारत के पास तेज गेंदबाज हैं। जिनमें उमरान मालिक,शार्दुल ठाकुर,और अर्शदीप सिंह को पहला वनडे में खेलने का मौका मिला। अर्शदीप ने 8 ओवर में 68 रन दिये और शार्दुल के 9 ओवर में न्यूज़लेण्ड टीम ने 63 रन बना डाले।

inline single

टीम में अभी सीनियर गेंदबाज दीपक चाहर हैं। वह शार्दुल ठाकुर की तरह की गेंदबाजी करने में बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं। चाहर जबरदस्त स्लो गेंदबाज भी हैं तो उन्हें दूसरे वनडे में खेलने का मौका मिल सकता है।

कुलदीप सेन कर सकते हैं डेब्यू

भारत की तरफ से तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को इस वन डे सीरीज में खेलने का मौका मिल सकता हैं। उनकी गेंद स्पीड से फेंखने की  छमता भी अच्छी है। कुलदीप सेन लगभग 140 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से लगातार गेंदबाजी कर सकते हैं।

inline single

कुलदीप ने आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलकर प्रभावशाली प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था । उसके बाद कुलदीप सेन का चयन दुबई में हुए एशिया कप के नेट बालर के रूप में किया गया था।

मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले कुलदीप सेन गेंदबाज का चयन भारत ए टीम में हुआ। ईरानी ट्राफी में कुलदीप सेन शेष भारत की टीम में चयन किये गये। फाइनल में सौराष्ट्र के खिलाफ 8 विकेट लेकर उन्होंने टीम इंडिया में एक अपनी विशेष जगह निश्चित की।

inline single

भारत के संभावित प्लेयर 11

 शिखर धवन (कप्तान),ऋषभ पंत (विकेट कीपर ),शुभमन गिल, सूर्य कुमार यादव,श्रेयस अय्यर,ऋषभ पंत, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, दीपक चाहर,अर्शदीप सिंह और कुलदीप सेन।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेयर 11

केन विलियमसन कप्तान ,डेवॉन कॉनवे, फिन एलेन,टॉम लाथम (विकेटकीपर),ग्लेन फिलिप्स,डेरिल मिचेल, मिचेल सेंटनर, मैट हेनरी,एडम मिल्ने, टिम साउदी और लॉकी फर्ग्यूसन।

inline single

चीन के चंद्रमा पर बनने वाले स्टेशन बेस को मिलेगी परमाणु ऊर्जा

PAN card को Aadhar Card से link कैसे करें New update 2023

न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), ऋषभं पत (उप कप्तान और विकेटकीपर),सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, दीपक हुडा, , श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद,शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल,अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव,दीपक चाहर, कुलदीप सेन और उमरान मलिक।

वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की टीम

केन विलियम्सन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल,फिन एलेन, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), जेम्स निशम,एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स,टिम सऊदी मिचेल सेंटनर,।

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment