Paypal Account कैसे बनाये 2023

paypal account kaise banaye, paypal खाता कैसे banaye online, paypal account creat, paypal account open online

नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे paypal account कैसे बनाये आप लोगों ने paypal का नाम जरूर सुना होगा इसके माध्यम से आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं और इसे अकाउंट की जरूरत तभी पड़ती है

 जब आप ऑनलाइन किसी कंपनी में जो विदेशी हो उसमें काम करते हो और आपने वहां से पैसे कमाए हो तो ऐसी स्थिति में अगर आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आपके पास इसे अकाउंट का होना आवश्यक है

 तभी जाकर आप पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कब आ पाएंगे ऐसी चीज अगर आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ गए हैं क्योंकि यहां पर हम आपको उसके बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे अगर आप इसके बारे में नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आखिर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते हैं- 

Paypal account kya hai

Paypal account ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने का एक भरोसेमंद सर्विस है जिसके माध्यम से आप दुनिया के किसी भी देश से अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं यदि आप ऑनलाइन किसी विदेशी कंपनी में काम कर रहे हैं और आपने पैसे कमाए हैं तो ऐसे में आपके पास इसे अकाउंट का होना आवश्यक है आसान शब्दों में समझें तो दूसरे देश से पैसे अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए paypal एक माध्यम है I

Paypal Account open करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट

  • जीमेल आई डी
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पैन कार्ड
  • क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड
  • मोबाइल नंबर 

Paypal account kaise banaye 

Paypal account बनाने के लिए आप निम्नलिखित प्रक्रियाओं का अनुसरण करेंगे इसके माध्यम से आप आसानी से अपना paypal account बना पाएंगे I 

  • सबसे पहले आपको इसके official website https://www.paypal.com/ पर विजिट करें
  • अब आप होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां आपको साइन अप का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर आपको क्लिक
  • जिसके बाद आप एक नए पेज में पहुंच जाएंगे जहां पर आपको कंट्री का नाम जीमेल आईडी इन चीजों की जानकारी देनी होगी
  • इसके बाद आप अपने पासवर्ड का यहां पर चयन करेंगे और ध्यान रखिएगा कि पासवर्ड आपका मजबूत होना चाहिए फिर आपका इंटरव्यू के बटन पर क्लिक कर देना है I 
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां आप से कुछ निजी जानकारी पूछी जाएगी जिसका आप विस्तार पूर्वक यहां पर विवरण देंगे
  • जिसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा फिर आप से यहां पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड add करना होगा I 
  • जब आप यहां पर अपना डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड जोड़ देंगे तो आपके मोबाइल में एक मैसेज आएगा क्या आपने अकाउंट बंद कर तैयार हो गया है I 

Paypal Account में डेबिट कार्ड कैसे एड करे 

Paypal अकाउंट में डेबिट कार्ड कैसे जुड़ेंगे उस की प्रक्रिया के बारे में आप नहीं जानते हैं तो हम आपको बता दें कि अगर आप किसी भी व्यक्ति को पेमेंट paypal के माध्यम से करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको अपना डेबिट कार्ड से अकाउंट के साथ जोड़ना होगा कैसे जुड़ेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते है

  • सबसे पहले अपना कार्ड टाइप चुने
  • इसके बाद आपको अपने कार्ड का नंबर यहां पर डालना होगा
  • अब आपको अपने डेबिट कार्ड के एक्सपायरी डेट का पूरा विवरण यहां पर देना होगा
  • इसके बाद अपने डेबिट कार्ड का.CVV कोड लिखे जो कि कार्ड के पीछे लिखा होता है
  • जिसके बाद आपको. save के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपका डेबिट या क्रेडिट आपके paypal account से लिंक हो जायेगा

Paypal Account में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े

Paypal account मैं अपना मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा वहां पर आपको कंफर्म मोबाइल नंबर का एक ऑप्शन दिखाई पड़ेगा उस पर क्लिक करेंगे और आप अपना मोबाइल नंबर डालेंगे इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंको का ओटीपी आएगा जिससे आपको वेरीफाई करना होगा के जिसके बाद आपका मोबाइल नंबर Paypal account ऐड हो जाएगा

Paypal Account कैसे बनाये ? Verification कैसे करे ?
Paypal Account कैसे बनाये ? Verification कैसे करे ?

Paypal Account में जीमेल ID कैसे जोड़े 

Paypal अकाउंट में अगर आप पर जीमेल आईडी जोड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको जीमेल आईडी कंफर्मेशन के ऑप्शन पर जाना होगा वहां पर आपको अपना जीमेल आईडी डालना होगा और फिर आप paypal account मैं आ जाएंगे और आपने पेज को रिफ्रेश कर देंगे जिसके बाद आपका जीमेल आईडी यहां पर जुड़ जाएगा

bank of baroda credit card apply 2023

hdfc bank account मे mobile number change कैसे करें 2023

Paypal Account में बैंक अकाउंट कैसे लिंक करे

Paypal account विनीता में जुड़ना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर यहां पर लिखना होगा और साथ में आपके बैंक का आईएफएससी कोड भी यहां पर डालकर कंटिन्यू के बटन पर क्लिक कर देंगे के बाद 4 से 5 दिनों के अंदर आपके अकाउंट में  paypal के द्वारा ₹1 से लेकर ₹1 50 पैसे जमा किया जाएगा,

इसके बाद आप 4 से 100 दिनों में अपने बैंक अकाउंट में दोनों अमाउंट को चेक करेंगे और जब आपके अकाउंट में पैसे इसके बाद आपको 4-6 दिनों में अपने बैंक अकाउंट में दोनों अमाउंट चेक करना है अगर पैसे आ गए हैं तो दोनों को कंफर्म करना होगा

note- ये अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ऐसे ही नहीं डल जायेंगे  इसके लिए आपको pan card भी जोड़ना पड़ेगा |

paypal account में pan card कैसे जोड़े 

Paypal account पैन कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया बिल्कुल आसान है इसके लिए सबसे पहले आपको personal identity ऑप्शन पर जाना होगा यहां पर आपको अपना पैन कार्ड नंबर डालना होगा और फिर सबमिट के बटन पर क्लिक कर देंगे जिसके बाद आपका पैन कार्ड आसानी से यहां पर add हो जाएगा I 

Paypal Account का उपयोग 

  • Paypal के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करना काफी आसान है यहां पर अगर आपको किसी को पैसे भेजने हैं तो व्यक्ति का केवल ईमेल आईडी आपको प्राप्त करना है और आप आसानी से payments पाएंगे
  • ऑनलाइन शॉपिंग करते समय भी आप पेमेंट कर सकते हैं 
  • दुनिया के किसी भी कोने से आप अपने बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करा सकते हैं I 
  • अपार पैसे के लेनदेन की फीस भी बहुत कम है
  • Paypal के द्वारा आप किसी भी नकली विक्रेता के खिलाफ केस दर्ज कर सकते हैं अगर आपके साथ कोई भी धोखाधड़ी जैसी समस्या अगर घटित हुई है तो आप
  • अगर यहां इसके माध्यम से पेमेंट करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप इसके सपोर्ट टीम से बात कर सकते हैं
  • यहां पर कई प्रकार के ऑफर और कूपन भी दे जाते हैं जिसका इस्तेमाल आप कई प्रकार के चीजों को ऑनलाइन करते समय कर पाएंगे

[sp_easyaccordion id=”28993″]