धीरेंद्र शास्त्री जी ने बताया किन लोगो को मौत से पहले पता चल जाता हैं कि ‘में मरने वाला हूँ’

धीरेंद्र शास्त्री जी ने बताया किन लोगो को मौत से पहले पता चल जाता हैं कि ‘में मरने वाला हूँ’, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने अपनी 20 फरवरी की कथा में (अंतिम दिन) बताया कि किन लोगों को पता चल जाता है कि मैं मरने वाला हूं, जो व्यक्ति साधक होता है या योगी होता है उन व्यक्तियों को मौत से पहले यह जानकारी हो जाती है कि मैं कितने दिनों में मरने वाला हूँ, जिनकी अंतरआत्मा जगी होती हैं, जो आत्मज्ञान को प्राप्त हो जाता हैं उनकी पता चल जाता हैं.

साधक को कितने दिनों पहले पता लग जाता हैं कि ‘में मरने वाला हूँ’

उच्च कोटि के साधक को 13 साल पहले पता लग जाता हैं कि में मरने वाला हूँ, माध्यम कोटि के साधक को 3 साल पहले और सामान्य कोटि के साधक को 3 माह पहले और निम्न कोटि के साधक को 3 दिन पहले पता लग जाता हैं कि में मरने वाला हूँ, मृत्यु के बारे में पता लग जाता हैं,

जिसने स्वम को जान लिया, इस दुनिया में आने का उद्देश्य जान लिया उसको अपनी मृत्यु के बारे पता लग जाता हैं कि वो सब मरने वाला है.

Bageshwar Dham Latest Updates