Phone बंद होने के बाद भी Track कैसे करें ?

Phone बंद होने के बाद भी Track कैसे करें, Phone switch होने के बाद भी Phone कि Location कैसे देखे, Phone को Track कैसे करें Switch off

दोस्तों क्या आपका Phone खो गया है, क्या चाहते है कि आपका phone अगर भविष्य मे खो जाता है तो भी आप उसकी Location को Track कर सकते है तो ये जानकारी आपके लिए है.

हम आपको भरोसा दिलाते है कि जब आप इस Article को पूरा पड़ोगे तो आपका Phone अगर खो जाता है या चोरी हो जाता है तो भी आप अपने Phone को ढूंढ सकते है आसानी से.

Phone बंद होने के बाद भी Track कैसे करें ?

 दोस्तों में आपको कुछ ऐसे सेटिंग बताने वाला हूं जिसके द्वारा आप अगर आपका जो मोबाइल है वह अगर खोने से पहले यह सेटिंग कर देते हो और उसके बाद आपका फोन खो जाता है या चोरी हो जाता है तो भी आपका फोन बड़ी आसानी से मिल जाएगा,

क्योंकि कुछ ऐसी इंपॉर्टेंट सेटिंग में आपको बताने वाला हूं जिन सेटिंग्स के माध्यम से आपका फोन जो भी व्यक्ति चोरी करेगा या खो जाएगा तो वह व्यक्ति Phone को स्विच ऑफ करेगा तो वहां पर आपका फोन ऐसे रियेक्ट करेगा,

जैसे कि आपका फोन स्विच ऑफ हो गया हो लेकिन आपका फोन स्विच ऑफ नहीं होगा स्विच ऑन ही रहेगा उस दौरान आप अपने फोन को ट्रैक कर सकते हो उसकी लोकेशन को भी आइये स्टेप्स बाय Step जानते है.

  • सबसे पहले आपको Play Store से एक App को Download करना पड़ेगा जीना नाम है Hammer,
  • App को Install करें ओर खोले,
  • ओर आपके Phone मे जो भी Permission मांगे उसको Grant कर देना है,
  • Fake Shutdown को चालू करें,
Phone बंद होने के बाद भी Track कैसे करें
Fake Shut Down
  • ओर भी Settings को चालू कर सकते है लेकिन Fake Shutdown को चालू जरूर करें,
  • सभी Permission को देना ना भूले,
  • Hammer app मे एक Account जरूर बनाये.

Voter Id को Aadhar Card से Link कैसे करें ?

Aadhar card Document Verification कैसे करें ?

खोये हुए phone को कैसे ढूंढे ?

 दोस्तों आपका फोन अगर खो गया है तो उसका मिलना मुश्किल है लेकिन Google Account से उसको देखा जा सकता है, लेकिन अगर आपका फोन नहीं खोया है तो आप यह सेटिंग जरूर कर ले जो ऊपर बताई गई है क्योंकि Fake Shut Down को चालू करने से ये होता है,

कि जब भी कोई व्यक्ति आपका फोन उसको मिलेगा तो सबसे पहले वह फोन को बंद करने का प्रयास करेगा तो आपका फोन इस तरीके से ब्यवहार करेगा, चोर को ऐसा लगेगा कि आपका फोन सच में बंद हो चुका है लेकिन आपका फोन बंद नहीं होगा,

Phone को Computer कैसे बनाये

Phone के software को कैसे बदले ?

आपका फोन चालू ही रहेगा लेकिन आपका फोन ऐसे व्यवहार करेगा जैसे कि वह बंद हो गया हो उसके बाद आप अपने फोन को ट्रैक भी कर सकते हो क्योंकि आपका फोन बंद होगा ही नहीं आप उसका लोकेशन भी देख सकते हो,

Hammer एप के अंदर कई सारी सेटिंग्स दी गई है आप उसके अंदर एक अकाउंट भी बना सकते हैं आप अकाउंट बनाओगे और इमरजेंसी कांटेक्ट में आप अपना दूसरे नंबर को भी डाल सकते हो सारी जानकारी आपको मिलती रहेगी,

कौन आपके फोन को अनलॉक करने का कोशिश कर रहा है उसका भी आपको सेल्फी देखने को मिल जाएगा तो और भी बहुत सारे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जिससे आप अपने फोन को चोरी होने से बचा सकते हो,

Phone कि महत्वपूर्ण Settings को चालू जरूर करें ?

दोस्तों हमारे Phone के अंदर कई सारी important सेटरिंग होती है जिनको चालू करना जरूरी होता है, अगर आप अपने phone मे Custom Rom का उपयोग करते है तो उसमे ऐसा Recovery का उपयोग करें जिसमे Password डालने का विकल्प हो, जैसे Orangefox Recovery का उपयोग करें,

Phone मे Security Apps का उपयोग करें, क्योंकि हमारे Phone मे सारा data होता है ओर Life की यादे भी होती है ऐसे मे अगर हमारा Phone चोरी हो जाता है तो समस्या हो सकती है, ओर ऐसे Security apps का उपयोग करें जो आपका Data ना चुराते हो.

Phone बंद होने के बाद भी Track कैसे करें ?
Phone बंद होने के बाद भी Track कैसे करें

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना कि हम अपने phone को चोरी होने से कैसे बचा सकते है या अगर आपका Phone खो जाता है तो भी कोई समस्या ना हो, आज हमने जाना है कि Phone खोने के बाद भी use track कर सकते है,

इस तरिके कि ओर जानकारी चाहिए है तो आप हमें Comment मे जरूर बताये ताकि सभी लोग कुछ ना कुछ नया सीखते रहे, अपने दोस्तों के साथ भी share करें ताकि वो भी सीखे.