Central Bank of india Net Banking kaise chalu kare

Emka News
7 Min Read
central bank of india net banking chalu kaise kare

central bank of india net banking kaise chalu kare, central bank of india net banking, corporate login central bank of india, net banking personal login, central bank of india net banking registration, central bank of india net banking, old site central bank of india login, central bank login, central bank of india net banking, form central bank of india mobile banking,

inline single

central bank of india net banking kaise chalu kare

आप इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए अनुरोध है कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े

आप लोगों को मालूम है क्या जैसा भी बैंक अपने कस्टमर को नेट बैंकिंग की सर्विस उपलब्ध करवाते हैं ताकि पैसे के लेनदेन करने में उन्हें बैंक जाने की जरूरत ना पड़े बल्कि घर बैठे ही वह अपना पैसा कहीं पर भी ट्रांसफर कर सके

 अगर आपका सेंट्रल ऑफ बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट है और आप अपना नेट बैंकिंग चालू करना चाहते हैं लेकिन उसकी प्रक्रिया के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पड़े आइए जानते हैं-

inline single

net banking kya hai 

नेट बैंकिंग का मतलब होता है कि इंटरनेट की सहायता से आप बैंक के जितने भी सर्विस है उसको घर बैठे आप आसानी से कर पाएंगे यानि कहने का मतलब है कि इसके लिए आपको बैंक में जाने की जरूरत नहीं है ऐसा भी आवश्यक काम कैसे बैलेंस चेक करना पैसे ट्रांसफर करना बैलेंस शीट निकालना पासवर्ड चेंज करना इत्यादि नेट बैंकिंग के लिए इंटरनेट कनेक्शन होना आवश्यक है

Central net banking प्रमुख विशेषताएं

  • अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं
  •  चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं
  • इसके माध्यम से चेक बुक की स्थिति का भी पता लगाया जा सकता है
  • मोबाइल से आधार लिंक भी करवा सकते हैं
  • ऑनलाइन लॉकर अकाउंट ओपन कर सकते
  • टैक्स का भुगतान कर पाएंगे
  •  पिछले लेनदेन पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं
  • आपने जितने भी लेनदेन की है उसका स्टेटमेंट निकाल सकते हैं
central bank of india net banking
central bank of india net banking

Central bank net banking online kaise chalu kare 

सेंट्रल बैंक की नेट बैंकिंग को ऑनलाइन चालू करने के लिए आपको निम्नलिखित पर क्रियाओं का अनशन करना होगा जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं- 

inline single
  • नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपको सेंट्रल बैंक ऑफिशल वेबसाइट या नजदीकी शाखा में विजिट करें
  • यहां पर आपको नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का आवेदन पत्र दिखाई पड़ेगा उसे आप क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए
  • इसके बाद जो भी आवश्यक जानकारी आपसे पूछूं जाएगी उसका विवरण देंगे
  • के बाद बैंक के अधिकारी आपके द्वारा जमा करके आवेदन पत्र का वेरिफिकेशन करेंगे और फिर आपकी नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी I 
  • जिसके बाद बैंक की तरफ से आपका लॉगइन पासवर्ड और ट्रांजैक्शन पासवर्ड अलग से भेज दिया जाएगा
  • फिर आईडी लेने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाना होगा
  • आज आप अपना नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए यूजर आईडी लॉगइन पासवर्ड फॉर ट्रांजैक्शन पासवर्ड का उपयोग करेंगे
  • इस प्रकार आप आसानी से नेट बैंकिंग को एक्टिवेट कर सकते हैं यानी चालू कर सकते हैं

 Central Net Banking Login Password कैसे बनाए?

  • आपको सेंट्रल बैंक के नेट बैंकिंग लॉगइन पेज पर जाना होगा
  • के बाद आपको ऑनलाइन पासवर्ड के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • जिसके बाद आपको अपना यहां पर पंजीकृत 10 अंकों का .सीआईएफ नंबर और फोन नंबर दर्ज करें। 10 अंकों वाले फोन नंबर से पहले 91 जरूर लगाएंगे
  • जिसके बाद आपको जनरेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा
  • आपके मोबाइल पर ओटीपी भेज आएगा
  • लॉग इन करने के लिए आपको इस पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा जब आप लोग इन हो जाएंगे तो आप ने जो भी पासवर्ड बनाया है उसे चेंज कर दें और एक नया पासवर्ड बनाएं

Central bank net banking login कैसे करें 

  • सबसे पहले आपको बैंक की ऑफिशल वेबसाइट Centralbankofindia.co.in पर विजिट करें
  •  होम पेज पर पहुंच जाएंगे यहां पर आपको .Choose internet Banking > खोलने के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • इसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत इंटरनेट बैंकिंग लॉगइन ऑप्शन चुनना होगा
  • फिर आपको  Proceed to Login पर क्लिक करें
  • हां पर आपको अपना यूजर आईडी पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा और आगे बढ़ने के लिए लॉगिन के बटन पर क्लिक करेंगे
  • इस प्रकार आप आसानी से यहां पर लॉगिन हो जाएंगे
central bank of india net banking chalu kaise kare
central bank of india net banking chalu kaise kare

Central bank Net banking से Fund कैसे ट्रांसफर करे?

  • सबसे पहले आपको सेंट्रल बैंक के नेट बैंकिंग के ऑप्शन में जाना होगा
  • के बाद आपको सेंट्रल बैंक नेट बैंकिंग खाता लॉगइन करना होगा
  • फंड ट्रांसफर करने का विकल्प दिखाई पड़ेगा बाद आपको लाभार्थी जोड़े के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा
  • आप जिस भी बैंक में पैसा ट्रांसफर कहां चाहते हैं उसका चयन करेंगे और साथ में आपको शाखा का आईएफएससी कोड भी डालना होगा
  • अब आपको अपना अमाउंट यहां पर भरना होगा और सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा

CBI Net Banking मे Beneficiary कैसे जोडें?

  • सबसे पहले CBI Net Banking अकाउंट को लॉगइन करेंगे
  • आपके सामने फंड ट्रांसफर करने का विकल्प आएगा जहां आपको.Add Beneficiary ऑप्शन पर क्लिक करेंगे
  • अब आपको जिस बैंक में पैसे भेजने हैं उसका यहां पर चयन करेंगे इसके बाद बैंक और शाखा का नाम या IFSC कोड डालना होगा।
  • अब आपको विंडकेसल का उपनाम और जो भी आवश्यक जानकारी पूछा जाए उसका विवरण देंगे
  • अब आपको समिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा 
  • इस प्रकार आप आसानी से सेंट्रल बैंक नेट बैंकिंग में बेनिफिशियल को जोड़ सकते हैं

Paytm मे आधार कार्ड से Upi कैसे बनाये | Create Upi pin in Paytm Through Aadhar Card 2023

Sbi मे घर बैठे Online Kyc कैसे करें 2023

[sp_easyaccordion id=”32969″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment