CIT का क्या मतलब होता है | Cit Full Form in hindi

CIT का क्या मतलब होता है? Cit Full form in Cource, Cit का पूरा नाम क्या है कोर्स मे,

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज के तारीख में हर एक छात्रा आईटीआई कोर्स करना चाहता है कि की आईटीआई करने के बाद आपको एक अच्छी नौकरी मिलती है लेकिन आईटीआई करने के बाद कुछ लोग CIT का कोर्स करते हैं

क्योंकि इस कोर्स को करने के बाद आपके सामने करियर के कई विकल्प आएंगे यही वजह है कि युवाओं का रुझान इस कोर्स को करने में ज्यादा है ऐसे में कई लोगों का क्या मतलब है इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आज के आर्टिकल में हम आपको CIT का क्या मतलब होता है? उसके बारे में जानकारी आपके साथ साझा करेंगे इसलिए आर्टिकल पर बने रहे हैं आइए जानते हैं- 

सीटीआई का फुल फॉर्म

CTI का फुल फॉर्म क्या होता है तो हम आपको बता दें कि इसका पूरा नाम Central training of instructors होता है। सीटीआई कुल मिलाकर 1 साल का कोर्स होता है और इस कोर्स को कंप्लीट करने के बाद ही आप टेक्निकल क्षेत्र में एक सक्षम शिक्षक बन पाएंगे जैसा कि हम लोगों को मालूम है कि टेक्निकल के क्षेत्र में जो शिक्षक छात्रों को टेक्निकल चीजें पढ़ाते हैं उन सभी के पास CIT का डिग्री होता है | 

सीटीआई क्या होता है?

सीटीआई टेक्निकल क्षेत्र में बनने का  डिग्री प्रोग्राम है इस कोर्स को करने के बाद ही आप टेक्निकल क्षेत्र में शिक्षक बन सकते हैं  कोई भी व्यक्ति टेक्निकल फील्ड में अगर शिक्षक बनना चाहता है तो उसे इस कोर्स को पूरा करना ही होगा अगर वह ऐसा नहीं करता है तो टेक्निकल क्षेत्र में शिक्षक बनने की योग्य उसे नहीं माना जाएगा इसलिए सीटीआई बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण हो चुका है।

CTI कितने साल का कोर्स होता है

सिटीआई का कोर्स 1 साल का होता है इस कोर्स के अंतर्गत आपको और टेक्निकल क्षेत्र में छात्रों को कैसे पढ़ाना है उसके बारे में जानकारी दी जाती है और जब आपका कोर्स पूरा होगा तो आपको एग्जाम देना होगा और एग्जाम को पास करने के बाद ही आपको CTI का सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा |

CIT कोर्स करने की योग्यता

CTI  कोर्स करने योग्यता के बारे में अगर आम बात करें तो इसके लिए आपके पास आईटीआई का डिग्री होना आवश्यक है तभी जाकर आपका दाखिला CIT कोर्स में हो पाएगा, इसके अलावा अगर आपने पॉलिटेक्निक किया बीटेक किया है तो ऐसी स्थिति में CIT कोर्स करना आपके लिए फायदेमंद है  क्योंकि बिना सीटीआई आप मास्टर विभाग में जॉब नहीं पा सकते हैं तो ऐसे में सीटीआई बहुत ज्यादा कंपलसरी हो गया है।है।

CIT  कोर्स करने की फीस कितनी होती है

सीआईटी कोर्स अगर आप करना चाहते हैं तो आपके मन में सवाल आता है कि इसकी फीस आपको कितनी देनी पड़ेगी तो हम आपको बता दें कि इसकी फीस इस बात पर निर्भर करती है कि आप इस कोर्स को प्राइवेट या सरकारी संस्थान से कर रहे हैं, आमतौर पर इस कोर्स को करने के लिए 30000 से लेकर ₹60000 तक का फीस आपको देना पड़ेगा fees जो रकम है वह कॉलेज के अनुसार अलग-अलग हो सकती है | 

CIT teacher सैलरी कितनी मिलेगी

CIT टीचर्स की सैलरी कितनी होती है इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस पद पर यहां पर काम कर रहे हैं आमतौर पर यहां पर सैलरी 14000 से लेकर ₹25000 के बीच दी जाती है,

Cit full form
cit full form

CIT  कोर्स करने के लिए प्रमुख संस्थान

  • Govt Industrial Training Institute, Purulia.
  •  Government Industrial Training Institute (Women/Mahila)Rae Bareli.
  •  Government Industrial Training Institute, Tiruchendur.
  • Government Industrial Training Institute (Women), Madurai.
  • Industrial training institute, Mandvi (Surat) (Government)
  • Government Industrial Training Institute (Women), Namakkal.
  • Industrial Training Institute Sadhaura.
  • Government Industrial Training Institute, Trichy.
  • Salboni Government ITI.
  • Government Industrial Training Institute, Ulundurpet

IPL Full Form in Hindi

NSE Full Form in hindi

iso full form in hindi 

Wifi Full Form in hindi

FAQ