Wifi Full Form in hindi

Emka News
8 Min Read
Wifi Full Form in hindi 

Wifi Full Form in hindi, wifi meaning in hindi, wifi full name, wiifi ka poora naam kya hai.

inline single

Wifi पूरा नाम क्या है अगर आप भी इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़े तभी जाकर आपको पूरी बात समझ में आएगी

 जैसा कि आप लोगों को मालूम है क्या आज के इस डिजिटल युग में हर एक व्यक्ति मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल करता है और हम मोबाइल या कंप्यूटर में यूट्यूब फेसबुक जैसे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं और उन सब को चलाने के लिए इंटरनेट की जरूरत पड़ती है 

 हम सभी लोग इंटरनेट सर्विस का लाभ उठाते हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारे मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट सर्विस समाप्त हो जाती है I 

inline single

ऐसे में अगर हमें कोई भी आवश्यक डॉक्यूमेंट किसी को भेजना है तो हमें वाईफाई की जरूरत पड़ती है आप लोगों को मालूम होगा कि वाईफाई के माध्यम से आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर को कनेक्ट कर कोई भी डॉक्यूमेंट या आवश्यक जानकारी दूसरे व्यक्ति को भेज सकते हैं 

वाईफाई की स्पीड बहुत ही तेज होती है ऐसे में आपके मन में सवाल आ रहा है कि वाईफाई क्या है? उसका पूरा नाम क्या है अगर आप नहीं जानते हैं तो आर्टिकल को आखिर तक पड़ेंगे आइए जानते हैं- 

inline single

Wi Fi Full Form in Hindi 

Wi Fi का फुल फॉर्म “Wireless Fidelity” होता जिसे हिंदी में वायरलेस स्थानीय क्षेत्र तंत्र” कहां जाता है I Wifi का वायलेंस लोकल एरिया नेटवर्क होता है इसका नेटवर्क रेडियो तंग के द्वारा संचालित होता है इसका इस्तेमाल कंप्यूटर मोबाइल जैसी चीजों में होता है 

अगर आप कंप्यूटर में इसका इस्तेमाल करते हैं तो इसके लिए आपको कंप्यूटर में  वायरलेस अडैप्टर लगाया जाता है I 

inline single

इसके बाद ही आप computer को वाईफाई के माध्यम से संचालित कर सकते हैं I इसके द्वारा मोबाइल, लैपटॉप, और टैबलेट जैसे यंत्रो में ऑनलाइन संचार की व्यवस्था प्राप्त करता है।  

Wifi Full Form in hindi 
Wifi Full Form in hindi 

Wi Fi का आविष्कार किसने किया

वाईफाई का अविष्कार का जनक Dr. John O Sullivan को माना जाता है। Dr. John O Sullivan और उनके उनकी टीम ने 1951 में इसका आविष्कार किया I 

inline single

इस के आविष्कारक का जन्म ऑस्ट्रेलिया में हुआ था और उन्होंने अपनी पढ़ाई लिखाई सिडनी में पूरा किया था I इसके बाद ही उन्होंने वाईफाई का आविष्कार किया सबसे पहले वाईफाई का आविष्कार नीदरलैंड देश देश में हुआ था I 

 WiFi kya hai in hindi

वाईफाई क्या है जैसा क्या मैं आपके ऊपर में इसका पूरा नाम बताया है वाईफाई रेडियो तरंगों के द्वारा काम करने वाली एक टेक्नोलॉजी है जो कि अपने एक्सेस प्वाइंट के आसपास मौजूद उपकरण जैसे मोबाइल लैपटॉप कंप्यूटर के अंदर इंटरनेट सेवा काफी कम समय में प्रदान करने का काम करती है I 

inline single

 इसकी सबसे बड़ी विशेषता है कि दूसरे नेटवर्क के मुकाबले इसकी गति काफी तेज होती है और आप इसमें कोई भी वीडियो बहुत ही कम समय में अपलोड कर सकते हैं यही वजह है कि लोग वाईफाई का इस्तेमाल करना काफी अधिक पसंद करते हैं I

 अगर आप अपनी वाई-फ़ाई का कनेक्शन किसी फ़ोन या लैपटॉप में बिना किसी wire की सहायता से जोड़ना चाहते है, तो इसके लिए आपको एक वायरलेस राऊटर की आवश्यकता होती है। इसके द्वारा आप अपने अपने लैपटॉप और मोबाइल को कनेक्ट कर पाएंगे

inline single

Wifi कितने प्रकार के होते हैं

  • Wireless Personal Area Networks (WPAN)
  • Wireless Metropolitan Area Networks (WMAN)
  • Wireless Local Area Networks (WLAN)
  • Wireless Wide Area Networks (WWAN)

Wifi इस्तेमाल करने के फायदे

  • वाईफाई का इस्तेमाल अगर आप अपने मोबाइल में करना चाहते हैं तो उसके लिए कोई भी तार की जरूरत नहीं है I 
  • वाईफाई की गति दूसरे नेटवर्क के मुकाबले काफी तेज होती है I 
  • अगर आपके मोबाइल में डाटा समाप्त हो जाता है और आपको कोई भी आवश्यक डॉक्यूमेंट या कोई भी फोटो किसी को भेजना है तो ऐसे में आप अपने एरिया में उपस्थित वाईफाई को अपने मोबाइल से कनेक्ट कर सकते हैं ताकि आप उसे भेज सकते हैं
  • Wi Fi को आप अपने मोबाइल या लैपटॉप में सिर्फ कुछ सेकेंड में ही कनेक्ट कर सकते है।
  • आज की तारीख में कई ऐसे नेटवर्क है जहां पर वाईफाई के दौरान अपने मोबाइल या कंप्यूटर को कनेक्ट कर सकते हैं
  • आज के तारीख में कई ऐसे नेटवर्क है जहां पर आप वाईफाई के द्वारा लोगों को खुलेंगे कर सकते हैं
  •  Wi Fi से अपने फोटो वीडियो अदि, को एक दूसरे डिवाइस में आसानी के साथ ट्रांसफर कर सकते है।

Wifi के नुकसान 

  • वाईफाई का इस्तेमाल आप केवल एक निश्चित एरिया में करेंगे जहां पर वाईफाई उपलब्ध है अगर आप उस एरिया से दूरी पर जाएंगे तो आप का वाईफाई का कनेक्शन टूट जाएगा और आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे
  • वाईफाई के सिक्योरिटी बहुत कमजोर होती है इसलिए अगर आप वाईफाई का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप हमेशा एक मजबूत पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा ताकि कोई भी व्यक्ति आपके पासवर्ड को hack ना कर सके I 
  • वाईफाई कई प्रकार के होते हैं अगर आपके पास सिंगल यूजर वाईफाई है तो उसमें आप एक साथ अपने डिवाइस को जोड़ सकते हैं ऐसी स्थिति में वाईफाई की स्पीड कम हो जाती है

Wifi कैसे काम करता है 

आज के समय में प्रत्येक कंप्यूटर लैपटॉप और मोबाइल में वाईफाई लगाता है वाईफाई एक छोटी सी इलेक्ट्रॉनिक की पोती है जो आपके मोबाइल में स्वीट की जाती है इसके बाद ही वायरलेस सिंगल को ट्रांसफर करता है  इसके singal को राउटर के द्वारा कनेक्ट किया जाता है राउटर को इंटरनेट से जोड़ने के लिए एक केवल की जरूरत पड़ती है  I 

 जो कि आपके इंटरनेट सर्विस प्रोडक्ट जुड़ा हुआ होता है सबसे महत्वपूर्ण बातें के वाईफाई से निकलने वाली रेडियो तरंगे काफी मजबूत होती है कि वह किसी भी दीवार के आर पार एक कमरे तक पहुंच सकती हैं और आपने वहां पर कंप्यूटर और लैपटॉप रखा है तो आसानी से आप से कनेक्ट कर इंटरनेट का लाभ उठा पाएंगे.I यानी आप अपने घर के सभी कमरों में वाईफाई का इस्तेमाल कर सकते हैं I 

inline single

Film Director Kaise Bane 2023

[sp_easyaccordion id=”33850″]

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment