Bageshwar Dham: साईं बाबा को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कह दी ये बड़ी बात, देखिये क्या कहा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने

Bageshwar Dham: साईं बाबा को लेकर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कह दी ये बड़ी बात, देखिये क्या कहा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने

बागेश्वर धाम सरकार के नाम से जाने,जाने वाले महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी का ब्यान अक्सर सुर्खिया बटोरती रहती है इस बार जबलपुर मे चल रही कथा के दौरान फिर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने ऐसी बात कह दीं है जो सोशल मीडिया और न्यूज़ चैनलो पर काफ़ी वायरल हो रही है।

दरअसल बात यह है की जबलपुर मे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कथा के दौरान एक कार्यक्रम मे साईं बाबा को लेकर बहुत बड़ी बात कह दीं है। पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक युवक के सवाल के जवाब मे कहा की साईं बाबा कोई भगवान नहीं है,उन्होने कहा की हाँ साईं बाबा फ़क़ीर हो सकते है या फिर संत हो सकते है लेकिन भगवान का दर्ज़ा हमारे सनातन धर्म मे उनको प्राप्त नहीं है इस तरह का ब्यान उनका काफ़ी वायरल हो रहा है इसको मीडिया ने विवादित ब्यान के रूप मे उल्लेखित किया है कुछ लोगो का मानना है किस इससे बहुत से लोगो की धार्मिक भावना आहत हुयी है।

शंकराचार्य ने नहीं दिया भगवान का दर्ज़ा

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की हमारे धर्म के शंकराचार्य ने साईं बाबा को देवता का स्थान नहीं दिया है और शंकराचार्य जी की बात मानना प्रत्येक हिन्दू का धर्म है क्यूंकि वह हमारे हिन्दू सनातन धर्म के प्रधानमंत्री है और कहा की की कोई भी संत चाहे वह हमारे धर्म के हो या किसी और पंथ के जैसे वह गोस्वामी तुलसीदास हो या सूरदास जी हो वह संत है, महापुरुष है, युगपुरुष है लेकिन वह भी भगवान नहीं है।

sai baba ko lekar dheerendra shastri ne boli ye baat
sai baba ko lekar dheerendra shastri ne boli ye baat

गीदड़ की खाल पहनकर कोई शेर नहीं बन सकता – पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सवाल का जवाब देते हुए यह तक कह दिया की साईं बाबा की पूजा वैदिक धर्म से होती है तो इसका ऐसा है की कोई गीदड़ की खाल पहनकर शेर नही बन सकता है और हम आपको बता दें की पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का यही ब्यान सभी कि नज़र मे विवादित स्थिति है लेकिन हम आपको बता दें की पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने यह भी कहा था की साईं के प्रति जिसकी जैसी आस्था है उनको रखनी हम किसी की भावना को ठेस नहीं पहुंचा रहे है सबकी अपनी अपनी निजी आस्था है।

Bageshwar Dham: अखंड भारत बनने मे शस्त्र और शास्त्र की क्या भूमिका है, जानिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से

Bageshwar Dham: जबलपुर दिव्य दरबार मे आया भयभीत युवक गुरूजी ने दिया आशीर्वाद की नहीं होंगी कोई अनहोनी भयभीत ना हो