Bageshwar Dham: अखंड भारत बनने मे शस्त्र और शास्त्र की क्या भूमिका है, जानिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से

Emka News
3 Min Read
dheerendra shastri akhand bharata

Bageshwar Dham: अखंड भारत बनने मे शास्त्र और शस्त्र की क्या भूमिका है, जानिए पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री से

inline single

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी भारत के प्रसिद्ध संतो मे अब एक प्रमुख संत बन गए है उनसे किसी ना किसी के द्वारा अक्सर ऐसे प्रश्न किये जाते है जो बहुत ही कठिन होते है,इसलिए वह अब अपनी हर कथा के दौरान एक सभा लगाते है उस सभा सभी बड़े अधिकारियो से लेकर पूरी जनता शामिल होती है,जिसमे केवल उनसे प्रश्न ही किये

और बागेश्वर सरकार उनका जवाब देते है ऐसे ही जबलपुर मे सवाल और जवाब कार्यक्रम मे एक व्यक्ति ने उनसे पूछा की आप जिस अखंड भारत की नीव भर रहे है उसमे शस्त्र और शास्त्र की क्या भूमिका रहेगी, जिसका जवाब उन्होंने इस प्रकार दिया।

अखंड भारत मे शस्त्र और शास्त्र की भूमिका – पंडित धीरेन्द्र शास्त्री

जब उनसे पूछा गया की आपके अखंड भारत मे शस्त्र और शास्त्र की क्या भूमिका रहेगी तो इस पर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कहा की शस्त्र और शास्त्र हमारा सबसे अधिक प्रिय कांसेप्ट है इस पर बात करना हम हमेशा पसंद करते है धीरेन्द्र शास्त्री जी कहते है की जो शास्त्र से नहीं माने वह शस्त्र से मानेगा मतलब की जो भी मला से नहीं समझें उनके लिए भाला की व्यवस्था होनी चाहिए

inline single

और मै इसके समर्थन मे हू क्यों की आत्मरक्षा करना भारतीय संविधान मे भी लिखा है, इसलिए तो भारत सरकार भी शस्त्र का लाइसेंस देती है और हमें मला से हिन्दू राष्ट्र बनाना है और जब नहीं बन पाए तो भाला से आत्मरक्षा करनी है।

उदाहरण से समझायी पूरी भूमिका

जो की उस व्यक्ति का मुख्य प्रश्न था की शस्त्र और शास्त्र की क्या भूमिका है तो इस पर गुरूजी ने उदाहरण देते हुए कहा की जिस प्रकार एक चाय को बनाने मे शक्कर और पत्ती की भूमिका होती है ठीक उसी प्रकार हिन्दू राष्ट्र को बनाने मे शस्त्र और शास्त्र की भूमिका है।

inline single

गुरूजी ने बताया शस्त्र और शास्त्र मे अंतर

गुरूजी ने कहा की शस्त्र और शास्त्र मे सिर्फ एक मात्रा का अंतर होता है अगर शास्त्र से एक डंडा या मात्रा हटा दो तो वह शास्त्र हो जाता है और अगर शस्त्र मे डंडा जोड़ दो तो वह शास्त्र बन जाता है इसका मतलब है की जो शस्त्र धर्म के लिए उठाया जाता है वह शस्त्र भी शास्त्र बन जाता है,इसलिए हिन्दू अखंड भारत बनाने मे शस्त्र और शास्त्र दोनों की आवश्यकता है।

Bageshwar Dham: जबलपुर दिव्य दरबार मे आया भयभीत युवक गुरूजी ने दिया आशीर्वाद की नहीं होंगी कोई अनहोनी भयभीत ना हो

Bageshwar Dham: कटनी मे मुस्लिम परिवार द्वारा करवाई जायेगी पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की राम कथा
dheerendra shastri akhand bharata
dheerendra shastri akhand bharata
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment