Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहना योजना के बारे में पूरी जानकारी, कब तक आइये पैसे

Ladli Behna Yojana 2023: Ladli Behna Yojana का फॉर्म Online कैसे भरे, Ladli Behna Yojana registration, age limit, apply online, eligibility, form, Portal, online registration, online apply, registration mp, form, लाड़ली बहना योजना के बारे में पूरी जानकारी, कब तक आइये पैसे

Ladli Behna Yojana 2023 लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा शुरू की गई एक मकान की योजना है I योजना के तहत राज्य में बेटियों को प्रत्येक महीने सरकार की तरफ से 1000 हजार रुपए की राशि दी जाएगी ताकि उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त किया जा सके

 इस योजना का शुभारंभ राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 28 जनवरी 2023 को किया गया था, योजना के द्वारा राज्य में लड़कियों के साथ भेदभाव जैसी चीजों को समाप्त करना है क्योंकि आज भी हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़कियों के साथ भेदभाव करते हैं उन सब चीजों को दूर करने के लिए योजना का शुभारंभ राज्य में किया गया है 

अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा की Ladli Behna Yojana आवेदन करने की प्रक्रिया क्या होगी? डॉक्यूमेंट क्या लगेंगे ? योग्यता क्या होगी अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे आर्टिकल को आखिर तक पढ़ेंगे आइए जानते हैं

Ladli Behna Yojana Kya Hai

लाडली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा शुरू किया गया है योजना के अंतर्गत लड़कियों को ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि लड़कियों को आर्थिक मदद मिल सके आज भी हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जो लड़कियों को लड़कों के समान नहीं मानते हैं और उनके साथ भेदभाव का व्यवहार करते हैं इन सभी मानसिकता को दूर करने के लिए राज्य में लाडली बहन योजना का शुभारंभ किया गया है

Ladli Behna Yojana

गतिविधियांसमय सीमा
योजना का शुभारंभ5 मार्च 2023
आवेदन प्राप्ति का शुभारंभ15 मार्च 2023
आवेदन प्राप्ति का अंतिम तिथि30 अप्रैल 2023
अनंतिम सूची जारी दिनांक1 मई 2023
अनंतिम सूची पर प्राप्त आपत्तियों की अवधि1 से 15 मई 2023
आपत्ति निराकरण हेतु अवधि16 मई 30 मई 2023
अंतिम सूची जारी करने का दिनांक31 मई २०२३
राशि अंतरण का दिनांक10 जून 2023
हर महीने भुगतान की दिनांकहर महीने की 10 तारीख को
ladli behna yojana
योजनालाड़ली बहना योजना Ladli Behna Yojana
राज्यमध्य प्रदेश
मुख्यमंत्रीशिवराज सिंह चौहान
सहायता राशि1000 प्रति महीना
शुभारंभ28 जनवरी 2023
फॉर्म भरने की शुरू हुई दिनांक5 मार्च 2023
योजना का लाभ लेने के लिए उम्र18 साल
1 साल में12 हज़ार
5 साल में60 हज़ार
वेबसाइट
Ladli Bahna Yojana
Ladli Bahna Yojana
Ladli Bahna Yojana
Ladli Behna Yojana Update
लाड़ली बहना योजना का लाभ लेने के लिये आपको समग्र id को eKYC द्वारा आधार से लिंक करना अनिवार्य है , समग्र पोर्टल से आप स्वयं आधार कार्ड OTP द्वारा ekYC कर सकते है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान –

लाड़ली बहना योजना मेरे दिल से निकली है ताकि मैं अपनी बहनों की जिंदगी में खुशहाली के पल ला सकूँ। उनका जीवन बेहतर बना सकूँ।

भोपाल के संत हिरदाराम नगर में शहीद हेमू कालाणी जी की प्रतिमा का अनावरण और ₹218 करोड़ लागत के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।

Ladli Behna Yojana Aim

ladli behna yojana
ladli behna yojana

लाडली बहन योजना का प्रमुख उद्देश राज्य के लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत और आपने कब आना है जैसा कि आप लोग जानते हैं कि आज की तारीख में हमारे समाज में कई ऐसे लोग हैं जिनकी मानसिकता आज भी पुराने जमाने की तरह है  I 

उन्हें लगता है कि लड़कियां लड़कों के मुकाबले कमजोर हैं उनकी इस विचारधारा को बदलने के लिए ही राज्य में है सरकार ने लाडली बहन योजना की शुरुआत की गई है जिसके अंतर्गत लड़कियों को ₹1000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि लड़कियों का आर्थिक विकास का लक्ष्य पूरा हो सके I 

Ladli Behna Yojana Benefits

  • लाडली बहन योजना के द्वारा राज्य में लड़कियों को आर्थिक रूप से मजबूत और सशक्त करना है
  • समाज में लड़कियों के प्रति लोगों की जो विचारधारा है उसे बदलना योजना का प्रमुख मकसद है
  • लाडली बहन योजना में लड़कियों को ₹1000 की राशि दी जाएगी
  • अगर कोई भी लड़की पहले से किसी और सरकारी योजना का लाभ ले रही है तब भी उसे इस योजना का लाभ मिलेगा
  • लड़कियां चाहे किसी भी धर्म जाति की हो सभी को इसका लाभ मिलेगा
  • जिन महिलाओं को पेंशन मिलता है उनको भी योजना का लाभ दिया जाएगा

 Ladli Behna Yojana Eligibility

  • Ladli Behna Yojana के अंतर्गत निम्न मध्यम वर्ग और किसान वर्ग से आने वाली सभी महिलाओं व बहनो को योजना का लाभ दिया जाएगा
  • अगर महिलाओं के परिवार में कोई भी व्यक्ति टैक्स देता है तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा
  • मध्य प्रदेश का स्थाई निवासी होना आवश्यक है I 
  • मध्य प्रदेश के सभी जाति और धर्म वर्ग के महिलाओं को इसका लाभ दिया जाएगा
  • आंगनवाड़ी रसोईया आशा बहू स्वयं सहायता समूह में काम करने वाली महिलाओं को भी इस योजना में सम्मिलित किया गया 
  • पहले से ही राज्य में संचालित किसी भी योजना का का लाभ ले रही हैं तब भी उनको लाडली बहन योजना का लाभ दिया जाएगा

ladli behna yojana documents

  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • आवासीय प्रमाण
  • बैंक खाते विवरण
  • उम्मीदवार की फोटो
  • स्वयं का समग्र आई डी
  • परिवार का समग्र आई डी
Ladli Bahna Yojana
Ladli Bahna Yojana

Ledli Bahna Yojana Apply process

लाडली बहन योजना में आवेदन कैसे करेंगे तो हम आपको बता दें कि अभी तक इसके लिए कोई भी आधिकारिक वेबसाइट जारी नहीं की गई है जैसे ही कोई वेबसाइट जारी की जाएगी आपको हम तुरंत लाडली बहन योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे तब तक आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं और नियमित रूप से हमारे वेबसाइट पर विजिट करें क्योंकि यहां पर सरकारी योजना से संबंधित जानकारी हम आपके लिए प्रतिदिन उपलब्ध करवाते हैं I 

हालांकि श्री शिवराज सिंह चौहान ने Ladli Behna Yojana के बारे में Tweet करके बताया है की मई माह में सूची तैयार करने के बाद जून माह से बहनो के खाते में पैसे आने शुरू हो जायेगे।

ladli behna yojana age limit

ladli behna yojana में कम से कम 18 साल का होना आवश्यक है

ladli behna yojana form

सरकार ने 2 बातें कही है लाड़ली बहना योजना के फॉर्म 5 मार्च से अधिकारिओ द्वारा फॉर्म भरे जायेगे , वहीँ दूसरी तरफ कहा है की ऑफिसियल पोर्टल लांच किया जायेगा ladli behna yojana के नाम से , उम्मीद है की 5 मार्च से पहले वेबसाइट लांच हो जाएगी।

Ladli behna yojana के पैसे कैसे आएंगे खाते में

ladli behna yojana के पैसे आधार कार्ड लिंक DBT enabled बैंक खाते में आएंगे, आपका बैंक खाता आपके आधार कार्ड होना चाहिए।

ladli behna Yojana के फॉर्म कैसे भरेंगे

  • पोर्टल पर जायेगे या मोबाइल app से ऑनलाइन भरे जायेगे
  • जानकारी का प्रपत्र आपको कैंप/ ग्राम पंचायत/आंगनवाड़ी से मिलेंगे,
  • भरे हुए फॉर्म को कैंप/ ग्राम पंचायत/आंगनवाड़ी द्वारा ऑनलाइन की जाएगी , और आपको पावती दी जाएगी आपको ये पावती message द्वारा भी प्राप्त होगी,
  • आवेदन की पूरी प्रक्रिया निः शुल्क रहेगी,
  • बहनो/महिलाओ को स्वयं ही जाना होगा, उनका फोटो भी लिया जायेगा व ई kyc की जाएगी,

कौन इस योजना का लाभ नहीं ले सकता अपात्रता

  • जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो,
  • आयकर दाता हो,
  • शासकीय विभाग में हो,
  • संविदाकर्मी हो,
  • सन्सद या विधायक हो आदि.

Ladli Behna Yojana PDF Download

Ruk Jana Nahi Yojana 2023: रुक जाना नहीं योजना अब हर छात्र को पास होने का मिलेगा दूसरा अवसर

स्वदेश स्किल कार्ड योजना क्या है 2023

[sp_easyaccordion id=”33003″]