Paytm With Axis Bank: एक्सिस बैंक ने Paytm को दिया सहारा, अब नहीं बंद होंगे Paytm के लेनदेन

Paytm With Axis Bank: एक्सिस बैंक ने Paytm को दिया सहारा, अब नहीं बंद होंगे Paytm के लेनदेन, Rbi ने Paytm पर बैन लगाया था और कहा था कि 29 फरवरी के बाद से पेटीएम काम करना बंद कर देगा, लेकिन उसके बाद Rbi ने एक और नया प्रेस रिलीज किया पेटीएम के लिए तो वहां पर भी बताया गया है कि अब आखिरी डेट थी जो 29 फरवरी थी उसको बढ़कर 15 मार्च कर दिया गया है,

और एक और नई न्यूज़ यह भी आ रही है, जिसमे ये बताया जा रहा हैं कि एक्सिस बैंक ने Paytm का हाथ थाम लिया हैं, अर्थात Paytm ने Axis Bank के साथ पार्टनरशिप कर ली है, और 15 मार्च के बाद भी Paytm चलता रहेगा, paytm का QR, Soundbox, Paytm bank आदि सभी सेवाएं, चलती रहेगी.

Paytm With Axis Bank

Axis Bank ने paytm का हाथ थाम लिया है, अब Paytm ने कहा है कि हमने axis bank से पार्टनरशिप कर लिया है, और सभी लेनदेन अब Axis bank से मिलकर करते रहेंगे, Askro account को paytm ने Axis bank में खुलवा दिया जिससे सभी लेनदेन होते रहेंगे.

इसे पढ़े – Abc Id: अब बिना इस ID के परीक्षा में बैठने नहीं मिलेगा, अभी बनाना सीखे इस एबीसी आईडी (ABC ID) को

Banking Updates

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *