फ़िल्म The Kerala Story पर बोले बाबा बागेश्वर, कहा की दूसरे पंथ के आदमी पर तिल भार भरोसा ना करें
बागेश्वर धाम सरकार प्रमुख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक फ़िल्म The Kerala Story पर एक बड़ा ब्यान दिया है, उन्होंने एक प्रेस कांफ्रेंस मे इस फ़िल्म का समर्थन करते हुए कहा की अगर यह सच्चाई है तो इसे कोई दबा नहीं सकता है। क्योंकि सत्य को किसी सबूत की जरुरत नहीं होती है।
The Kerala Story लव जिहाद पर बोले – पंडित धीरेन्द्र शास्त्री
पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने एक प्रेस कांफ्रेंस मे ब्यान देते हुए कहाँ की अब हमारी बहन बेटियों को जागना चाहिए और किसी अन्य पंथ के लोहो पर भरोसा नहीं करना चाहिए। इसी ब्यान मे पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने उदाहरण देते हुए कहाँ की एक तिल कनिस्टर मे पहले हाथ डालना चाहिए फिर उसी हाथ को तिल के बोर डाले जितने तिल हाथ मे छपकार आये उतनी बार किसी दूसरे पंथ या मजहब का आदमी तुमसे सौगंध खाये तब भी उस पर एक तिल भार भ विश्वास मत करना।
फ़िल्म दी केरल स्टोरी
फ़िल्म दी केरल स्टोरी तीन हिन्दू लड़कियों पर होने वाले अत्याचारों की सत्य घटना पर आधारित है इसमें एक सत्य कहानी बताई गयी है जिसमे तीन लड़कियों पर अन्य विशेष मजहब के लोग अत्याचार करते नज़र आते है और उनका ज़बरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाकर उन्हें आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन मे शामिल करवाते है।

पूरी फ़िल्म मे हिन्दू लड़कियों के ऊपर अनैतिक व्यहार को दिखाया गया जो एक किसी अन्य धर्म के लोगो से प्रताड़ित है।
Bageshwar Dham: 7 मई से फिर पहुंचेंगे बागेश्वर सरकार मुंबई मे, 3 दिनों की हनुमंत कथा
बागेश्वर सरकार और करौली सरकार दोनों मे कौन है ज्यादा शक्तिशाली, जानिए यहाँ खबर