VIVO लॉन्च करने जा रहा है धमाकेदार 5G मोबाइल, कैमरे की क्वालिटी मचा देगी मार्केट मे बवाल
VIVO अपने ग्राहकों के लिए कम कीमत पर लॉन्च होने जा रहा है विवो x90 5जी मोबाइल यह जल्द ही मार्केट मे उपलब्ध होने बाला है इसके फीचर्स ग्राहकों के लिए खुश कर देंगे।
चायनीज कंपनी का नया मोबाइल VIVO X90 जल्द ही इंडियन मार्केट मे दस्तक देने जा रहा है, VIVO X90 मे इस अलग से कुछ शानदार फीचर्स दिए गये है। VIVo X90 के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें 4810 एमएच की बैकअप बैटरी दीं हुयी है और अमोल्ड 6.78 इंच की डिस्प्ले के साथ ओक्टोकोर का 3.45 GHZ का प्रोसेसर दिया है। वही इसके कैमरे की बात करें तो 150MP का मेन कैमरा है और 32 MP का फ्रंट कैमरा है। इस नये मोबाइल फोन को मार्केट मे क़ीमत लगभग 42 हजार रूपये होंगी।
VIVO x90 के फीचर्स
लुक: VIVO x90 का लुक बहुत ही स्मूदी है इसकी हाईट 164.1mm है और चौड़ाई लगभग 74 mm होंगी। जिसका वजन बहुत लाइट सिर्फ 196 ग्राम है।
परफॉरमेंस एंड प्रोसेसर: प्रोसेसर परफॉरमेंस की बात करें तो VIVO x90 मे मीडियाटेक का 9200 MT का प्रोसेसर दिया हुआ है। वही यह मोबाइल फोन 8 GB की रेम और 128 GB की रोम प्रदान करता है।
डिस्प्ले: VIVO x90 मोबाइल फोन की डि
स्प्ले पूरी तरह वाटर प्रूफ है जो पानी मे कुछ समय तक रहने पर ख़राब नहीं होंगी। इसकी डिस्प्ले अमोल्ड टाइप की है स्क्रीन साइज 6.78 इंच है जिसकी डेंसिटी 453 PPL है।
कैमरा: VIVO x90 को ट्रिपल कैमरा सेटअप प्राइमरी, सेकेंडरी और टेर्शियरी मे पेश किया गया है इसके कैमरे की मुख्य विशेषता यह है की इसमें डूअल वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसका रियर कैमरा 50 मेगापिक्सेल का, फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का और तीसरा कैमरा भी 12 मेगापिक्सल का है।
बैटरी: VIVO x90 मे Li-Polymer की 4810 MaH की बैटरी का इसतेमाल किया गया है। जिसमे चार्जिंग के लिए 120 वाट का एडिपटर दिया जायेगा, जो की सिर्फ 8 मिनट मे फुल बैटरी चार्ज करेगा।
नेटवर्क एंड कनेक्टिविटी: नेटवर्क कनेक्टिविटी के लिए मोबाइल मे डूअल सिम स्लॉट होंगे, जो दोनों ही 5G network ko सपोर्ट करेंगी। भारत मे आप इसे 5G, 4G और 3G तीनो कनेक्टिविटी मे उसे कर सकते है। इसके अलावा इसमें वाई-फाई, हॉटस्पॉट, जीपीएस, एनपीसी और USB कनेक्टिविटी के ऑप्शन भी होंगे।
अब हम आपको बता दें की VIVO x90 5G मोबाइल फोन को 28 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया जायेगा जिसकी निर्धारित क़ीमत लगभग 42 हजार रूपये तक हो सकती है।

डिटेल्स इन शॉर्ट
परफॉरमेंस
- मीडिया टेक डिंसिटी 920
- प्रोसेरर 3.45GHz octacore
- 8GB रैम
- डिस्प्ले 6.78 इंच (17.22cm)1260×2800क (453PPI)
- 120 रिफ्रेश रेट
- वाटर प्रूफ स्क्रीन
रियर कैमरा
- ट्रिपल कैमरा सेटअप
- 15mp वाइड प्राइमरी कैमरा
- 12ंmp वाइड अल्ट्रा कैमरा
- ड्यूल कलर LED कैमरा
- 4k एफपीएस रिकॉर्डिंग कैमरा
फ्रंट कैमरा
- 32MP कैमरा
- 4k 30pfs रिकॉर्डिंग स्टोरेज
बैटरी
- 4810 mAh
- फ़ास्ट चार्जिंग USB टाइप C चार्जर
स्पेशल
- ड्यूल सिम कार्ड
- 128GB स्टोरेज
- 5जी सपोर्टेड इन इंडिया
Bageshwar Dham: साईं के ऊपर की टिप्पणी के लिए बागेश्वर सरकार ने मांगी माफ़ी