Bageshwar Dham: साईं के ऊपर की टिप्पणी के लिए बागेश्वर सरकार ने मांगी माफ़ी,कहा की अगर मेरी बातो से किसी के दिल को ठेस पहुंची हो तो उसके लिए हमे खेद है
Pandit Dhirendra Krishna Shashtri – पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने कहा की हमने सिर्फ शंकराचार्य जी की बातो को दोहराया है अगर हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंची हो तो हमें उसका दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है।
बागेश्वर धाम सरकार को लेकर एक नयी खबर निकल कर आयी जिसमे बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने साईं बाबा के ऊपर दिए गए ब्यान के लिए माफ़ी मांग ली है उन्होंने अपने धाम के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करके माफ़ी मांगी है।
देखिये क्या कहा ट्वीट मे
बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने ट्वीट के माध्यम से माफ़ी मांगते हुए कहा की मेरा हमेशा संतो के प्रति महापुरुषों के प्रति आदर रहा है और रहेगा मेने एक कोई कहावत बोली जो हम अपने सन्दर्भ मे बोल रहे थे की अगर हम छतरी पीछे लगाकर कहे की हम शंकराचार्य है तो ऐसा कैसे हो सकता है…
हमारे शंकराचार्य ने जो कहा हमने वह दोहराया की साईं बाबा संत फ़क़ीर हो सकते है और उनमे लोगो की निजी आस्था है अगर कोई व्यक्ति अपनी निजी आस्था से किसी संत गुरूजी को भगवान मानता है वह उसकी निजी आस्था है हमारा उसमे कोई विरोध नहीं है…हमारे किसी शब्द से किसी के हृदय को ठेस पहुंची उसका हमें दिल की गहराइयों से दुख है और खेद है – बागेश्वर सरकार, ऐसा पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अपने ट्वीट मे कहा।

क्या था पूरा विवाद
दरअसल बात यह है की 31 मार्च को बागेश्वर सरकार ने अपने कार्यक्रम मे एक व्यक्ति के साईं बाबा के एक ऊपर एक सवाल का जवाब देते हुए कहा था की साईं बाबा संत हो सकते है, फ़क़ीर हो सकते है यहाँ तक महापुरुष हो सकते है लेकिन भगवान नहीं हो सकते है ऐसा हमारे गुरू शंकराचार्य जी कहते है ऐसा उन्होंने अपने जवाब मे कहा था।
बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के इस ब्यान के बाद उनका महाराष्ट्र मे और अन्य जगह पर बहुत ही विवाद हुआ उनके ऊपर कई जगह FIR भी दर्ज कराई गयी। उनके ऊपर लोगो की धार्मिक भावनाओं को आहत पहुंचाने का आरोप लगाया जा रहा था। जिसके बाद अब उन्होंने इसके ऊपर से माफ़ी मांग ली है।
IPL Cricket Score: कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनो से हराया,ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट