IPL Cricket Score: कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनो से हराया,ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

Emka News
5 Min Read
emka news whatsapp group

IPL Cricket Score: कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनो से हराया, ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

inline single

मैच समरी 

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वे सीजन के 9वे मुकाबले मे कोलकाता नाईटराइडर्स ने रॉयल चैलेंज़र्स बैंगलोर को 81 रनो से करारी शिकस्त दें दीं,इस मैच मे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया इस तरह से टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स ने 20 ओवर 7 विकेट खोकर 204 रन बनाये, जवाब मे 205 रनो के लक्ष्य का पिछा करने उतरी रॉयल चैलेंज़ेर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 17.4 ओवर मे 123 रनो पर ऑल आउट हो गयी और मैच को 81 रनो से गवां दिया।

शार्दुल ठाकुर और रिंकू के बीच शतकीय साझेदारी

कोलकाता नाईट राइडर्स के टॉप आर्डर मे सिर्फ रहमनुल्लाह गुरबाज ने 57 रन की पारी खेली इसके बाद कोलकाता नाईट राइडर्स का कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर नहीं टिक सका, वेंकतेश अय्यर ने 3 रन बनाये,मनदीप सिंह बिना खाता खोले ही आउट हो गए, नितीश राणा 1 रन,रसेल 0 रन इन सभी बल्लेबाजबके आउट होने के बाद रिंकू सिंह और शार्दुल ठाकुर ने पारी को संभाला रिंकू सिंह ने 32 गेंदों पर 46 रन बनाये तो वही शार्दुल ने 29 गेंदों पर 68 रन बनाये जिसकी मदद से कोलकाता नाईट राइडर्स का  स्कोर 204 रन पहुंचा।

वही बैंगलोर की तरफ से सबसे सफलता गेंदबाज डेविड विली रहे जिन्होंने 4 ओवर मे सिर्फ 16 रन दिए और 2 विकेट लिए, करण शर्मा ने भी 2 विकेट झटके जबकि सिराज, मिचेल ब्रेकवेल और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिले।

inline single

बैंगलोर सभी बल्लेबाज रहे नाकाम

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी बल्लेबाज क्रीज पर टिकने में नाकाम रहे टीम की ओर से सबसे अधिक रन कप्तान फेफ डुप्लेसी ने 23 रन बनाये, विराट कोहली ने 22 रन बनाये इसके बाद ब्रेकवल ने 19 रन,आकाश दीप ने 17 रन और डेविड विलि ने नाबाद 20 रन बनाये, बैंकिंग अन्य 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

वही कोलकाता नाईट राइडर्स की तरफ से सबसे अधिक विकेट वरुण चक्रवर्ती ने 4 विकेट लिए उसके अलावा सुनील नारायण ने 2 विकेट, सुयश शर्मा ने 3 विकेट और एक सफलता शार्दुल ठाकुर को प्राप्त हुयी 

inline single

स्पीन गेन्दबाजी के सामने ढेर हुयी बैंगलोर

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पारी की शुरुआत बहुत अच्छी की पेस अटैक के सामने बैंगलोर के ओपनर बल्लेबाज विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने 4 ओवर मे 10 से अधिक की औसत से रन बना रहे थे लेकिन जैसे पांचवे ओवर से स्पिन बोलिंग शुरु हुयी तो कोई बल्लेबाज क्रिज पर नहीं टिक सका शायद कोलकाता के स्पीनर्स ही मैच मे टर्निंग पॉइंट लेकर आये बैंगलोर के 10 मे से 9 बल्लेबाज स्पिन गेन्दबाजी के शिकार हुए।

कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनो से हराया,ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट
कोलकाता ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रनो से हराया,ये रहा मैच का टर्निंग पॉइंट

मैन ऑफ़ दीं मैच

कठिन परिस्थितियों मे शानदार बल्लेबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर इस मैच के हीरो रहे शार्दुल ने 29 गेंदों पर 68 रन बनाये इस पारी मे शार्दुल ने 9 चौके और छक्के जड़े, इसी वजह से उन्हें इस मैच मे मैन ऑफ़ दीं मैच के ख़िताब से सम्मानित किया गया।

inline single

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता नाइटराइडर्स XI: मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, टिम साउदी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (c), दिनेश कार्तिक (wk), ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, शाहबाज़ अहमद, डेविड विली, कर्ण शर्मा, हर्षल पटेल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

inline single

IPL Cricket Score: पंजाब ने राजस्थान पर की 5 रनो से रोमांचिक जीत हासिल, नाथन एलिस ने लिए 4 विकेट बने मैन ऑफ़ दीं मैच

IPL Cricket Score: गुजरात ने हासिल की इस सीजन की दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 6 विकेट से हराया

inline single
TAGGED:
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment