ईसीजी टेस्ट क्या होता है? | ECG Test in Hindi

Emka News
9 Min Read
ईसीजी टेस्ट क्या होता है
emka news whatsapp group

Ecg test ईसीजी टेस्ट क्या होता है? ECG Test in हिंदी, ecg test, ecg test hindi,ecg test full form, ecg test के प्रकार, types of ecg test,

inline single

ईसीजी टेस्ट क्या होता है? ECG Test in Hindi: क्या आप भी इस टॉपिक को इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे इसलिए अनुरोध है कि कि आर्टिकल बने रहे तभी आपको पूरी बात समझ में आ जाएगी 

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज के समय में हमारे गलत खाने-पीने की शैली के कारण कई प्रकार की गंभीर बीमारी हमें हो जाती है I

Ecg test ईसीजी टेस्ट क्या होता है? | ECG Test in Hindi

 आप लोगों को मालूम है कि किसी भी बीमारी का पता लगाने के लिए डॉक्टर के द्वारा विभिन्न प्रकार के टेस्ट किए जाते हैं I उन टेस्ट के माध्यम से ही इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आपको कौन सी बीमारी है

inline single

 उन्हीं में ECG एक प्रकार का महत्वपूर्ण टेस्ट होता है जिसके माध्यम से हृदय संबंधित गंभीर बीमारी का पता लगाया जाता है

 अब आप लोगों के मन में सवाल आएगा कि आखिर में ECG Test होता क्या है? और इसके द्वारा कौन सी बीमारी का पता लगाया जा सकता है करवाने की कीमत क्या होती है अगर आप इसके बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि हमारे साथ आर्टिकल पर आकर तक बने रहे हैं चलिए शुरू करते- 

inline single

ECG full form 

ECG का Full Form “Electrocardiogram” होता है इसे Heart से सम्बंधित बीमारियों का पता लगाने में किया जाता है। 

ECG Test kya hai 

ECG एक प्रकार से ह्रदय संबंधित गंभीर बीमारी का पता लगाने के लिए किया जाता है इसके माध्यम से इस बात की जानकारी आसानी से हासिल की जा सकती है कि आपको हृदय संबंधित कौन गंभीर बीमारी है क्योंकि एक सामान्य मनुष्य का हृदय 1 मिनट में 60 से 100 बार धड़कता है

inline single

अगर ऐसे में उसके हृदय की गति कम या ज्यादा हो जो हो जाती है और सामान नेगेटिव से नहीं धड़कती है तो ऐसी स्थिति में डॉक्टर सबसे पहले उस व्यक्ति का ईसीजी करता है ताकि डॉक्टर भी जान पाए कि आपके हृदय में ऐसी कौन सी समस्या है जिसके कारण आपका हृदय सामान्य गति से काम नहीं कर पा रहा है I

Bmlt course details in hindi 2023

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना | Cm Uddhayam Kranti Yojana

ईसीजी टेस्ट कराने के कारण

  • सीने में दर्द
  • सांस लेने में कठिनाई
  • थकान या कमजोरी महसूस होना
  • हृदय की धड़कन तेज होना 
  • Heart का असमानरूप से धड़कना
  • हृदय से असामान्य ध्वनि सुनाई देना
  • हार्ट अटैक
  • हृदय की मांसपेशियां असामान्य या मोटा हो जाना

ईसीजी टेस्ट के प्रकार – Types of ECG in Hindi

ईसीजी टेस्ट तीन प्रकार से किया जाता है जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं

inline single

स्ट्रेस टेस्ट (Stress test)

इस प्रकार का टेस्ट कब किया जाता है जब कोई व्यक्ति ब्याह कर रहा है और उसे हृदय संबंधित कोई समस्या हो रही है तो उस समय डॉक्टर के द्वारा स्ट्रेस टेस्ट करवाने एडवाइस दी जाती है  आमतौर पर यह टेस्ट ट्रेडमिल या स्थिर साइकिल  पर किया जाता है।

होल्टर मॉनीटर (Holter monitor)

इस प्रकार की ईसीजी के के अंतर्गत सबसे पहले व्यक्ति के छाती में इलेक्ट्रोड को जोड़ दिया जाता है उसके बाद 24 से 48 घंटे की गति को यहां पर रिकॉर्ड किया जाएगा उसके बाद ही इस बात का पता लगाया जा सकता है कि आपके हृदय में कौन से गंभीर समस्या है

inline single
ईसीजी टेस्ट क्या होता है
ईसीजी टेस्ट क्या होता है

इवेंट रिकॉर्डर (Event recorder)

इस प्रकार का ECG के द्वारा आप ह्रदय संबंधित  संबंधित गंभीर बीमारी का पता लगा सकते हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि हृदय रोग से संबंधित लक्षण जल्दी दिखाई नहीं पड़ते हैं ऐसे में इन लक्षणों को पहचानने के लिए इसका इस्तेमाल होता है

यह भी होल्टर मॉनीटर की तरह होता है लेकिन जैसे ही हृदय रोगों (heart disease)से संबंधित लक्षण दिखायी देते हैं, तुरंत उसे रिकॉर्ड कर लेता है जिससे आसानी से डॉक्टर को इस बात की जानकारी मिल जाती है कि आपको ह्रदय संबंधित कौन सी बीमारी है

inline single

ईसीजी टेस्ट कराने से पहले की तैयारी – 

  • ECG कराने से पहले या उस दिन शरीर पर कोई  क्रीम या लोशन न 
  •   पैरों में मोजे न पहनें क्योंकि इलेक्ट्रोड को सीधे पैरों के ऊपर ही लगाया जाता है।
  • ऐसे शर्ट या कपड़े पहनें जिसे आसानी से उतारा जा सके क्योंकि इलेक्ट्रोड सीने  पर भी लगाया जाता है।
  • ठंडा पानी ना पिए और ना ही एक्सरसाइज करें

ईसीजी टेस्ट करवाने की प्रक्रिया

ईसीजी टेस्ट करने के लिए सबसे पहले ऐप टेक्नीशियन जेल की सहायता से 12 से 15 मुलायम इलेक्ट्रोड को छाती और पैर पर चिपका देते हैं इसके बाद जहां पर भी इलेक्ट्रोड लगाया जाता है 

वहां के हिस्से के कुछ बाल को भी हटा दिया जाता है ताकि इलेक्ट्रोड अच्छी तरह से कार्य कर सकें इन इलेक्ट्रोडों को इलेक्ट्रिकल तार से जोड़ा जाता है और फिर इसे ईसीजी मशीन से जोड़ा दिया जाता है।

inline single

इसके बाद मरीज को टेबल पर सीधे लिटा दिया जाता है और ईसीजी मशीन फिर देकर इलेक्ट्रिक सिंगल को रिकॉर्ड कर कर सूचना को एक ग्राफ के माध्यम से सामने प्रदर्शित करती है 

ईसीजी के दौरान मरीज साथ ले सकता है लेकिन बातचीत नहीं कर सकता है जब टेस्ट की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो इलेक्ट्रोड को निकाल दिया जाता है और सबसे अहम बातें के इस पूरी प्रक्रिया को करने के लिए 10 मिनट का समय लगता है I 

inline single

टेस्ट के दौरान मरीज को एक टेबल पर सीधे लिटा दिया जाता है और ईसीजी मशीन हृदय के इलेक्ट्रिकल सिग्नल को रिकॉर्ड करके सूचना को एक ग्राफ के माध्यम से प्रदर्शित करती है। इस टेस्ट के दौरान व्यक्ति लेटे हुए सामान्य तरीके से सांस ले सकता है लेकिन बातचीत नहीं कर सकता है। टेस्ट के बाद इलेक्ट्रोड को निकाल लिया जाता है। ईसीजी की इस पूरी प्रक्रिया में लगभग 10 मिनट का समय लगता है I 

ECG Test रिजल्ट

जब कोई भी व्यक्ति ऐसी ही करवाता है तो उसके मन में सबसे पहले ख्याल आता है कि उसका रिजल्ट कैसा आएगा तो हम आपको बता दें कि ईसीजी रिजल्ट दो प्रकार के होते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं

inline single

Normal ECG Test Report

नॉरमल ईसीजी टेस्ट रिपोर्ट का मतलब होता है कि अगर डॉक्टर जब आपके हृदय का ईसीजी करेगा तो उसमें आपके हृदय की गति सामान्य तौर से कार्य कर रही है तो उसका मतलब है कि आपका रिपोर्ट नॉर्मल है आपको कोई भी ह्रदय संबंधित गंभीर बीमारी नहीं है I 

Abnormal ECG Test Report

अगर आपने ऐसी जी करवाया है और उसका रिपोर्ट

inline single

 Abnormal दिखा रहा है मतलब ये की आपके दिल की धड़कन असामान्य है तो इसका मतलब है कि आपको ह्रदय संबंधित कोई गंभीर समस्या है इसलिए आप तुरंत किसी भी ह्रदय संबंधित स्पेशलिस्ट डॉक्टर से अपना उपचार करवाएं

ECG Test करवाने में पैसे कितने खर्च होंगे?

ईसीजी टेस्ट करवाने में कितने पैसे खर्च होंगे इस बात पर निर्भर करता है कि आप किससे लैब से ईसीजी करवा रहे हैं उसके अनुसार ई आपको पैसे देने होंगे उसके अनुसार ही आपको पैसे यहां पर देने पड़ेंगे सामान्य तौर पर अगर आप ईसीजी करवाते हैं तो आज के समय में आपको ₹250 से लेकर ₹600 रूपये तक का देना पड़ेगा

inline single

[sp_easyaccordion id=”30842″]

Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment