ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद कैसे करवाए ?

Emka News
7 Min Read
emka news whatsapp group

दोस्तों आज हम जानने वाले है कि ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद कैसे करवाए या फिर ऐसा करना मुमकिन है या नहीं इन सभी के बारे में हम आज जानकारी देने वाले हैं कि किसी भी बैंक का अकाउंट बंद कैसे कर सकते हैं,

inline single

 हम सबके दिमाग में एक प्रश्न आता है कि जब हम ऑनलाइन अकाउंट ओपन कर सकते हैं अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड से तो ऑनलाइन ही क्यों ना हम अपने बैंक खाते को बंद करा पाए क्योंकि बैंक सभी सोशल मीडिया पर और गूगल पर ऐड लगाती है,

कि अपना बैंक अकाउंट खोलें ऑनलाइन, जब तक अकाउंट खुलता नहीं है तब तक बैंक Ads पर Ads देती है जैसे ही बैंक अकाउंट खुल जाता है उसके बाद में हमें समस्या या फिर कुछ भी परेशानियां आ सकती हैं,

तो उसके लिए हम ऑनलाइन ही खाता बंद क्यों नहीं करा सकते हैं इस टॉपिक पर बैंक ने अभी तक किसी भी प्रकार की कोई चर्चा नहीं की है लेकिन हम कुछ आपसे जानकारी बात करते हैं कि ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद कराने का प्रोसेस क्यों किसी भी बैंक द्वारा फॉलो नहीं किया जाता है

inline single

Official बैंक के Customer Care से दीं गई जानकारी के मुताबिक, आपका खाता ऑनलाइन बंद इसलिए नहीं होता है कि मान लीजिये आप कहीं बाहर है और किसी समस्या मे फस गए और तभी अगर कोई ब्यक्ति या hacke* आपके खाते कि जानकरी को बताकर आपका खाता बंद करवा देता है, तो उसका जिम्मेदार बैंक रहेगा इसलिए ऑनलाइन खाता बंद करने कि प्रोसेस बैंको द्वारा नहीं दीं गई है, सुरक्षा कारणों से.

ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद कैसे करवाए ?

  • आपका बैंक खाता जिस भी बैंक मे है उसकी website पर जाए,
  • ऑनलाइन अकाउंट बंद करने का फॉर्म डाउनलोड करें,
  • फॉर्म भरे,
  • फॉर्म के साथ आधार कार्ड और पैन कार्ड की कॉपी जरूर लगाए,
  • बैंक ब्रांच जाए,
  • Cassier को फॉर्म दे,
  • Cassier, बैंक Manager या उस Manager से नीचे वाले को Process करके भेजेंगा,
  • अगर आपके बैंक मे पैसे है तो दूसरे खाते मे भिजवाने का फॉर्म भरे,
  • उसके बाद आपका खाता बंद हो जायेगा.

 तो हमने जाना कि बैंक खाते को हम बंद कैसे करवा सकते हैं लेकिन मैंने यहां पर यह नहीं बताया कि ऑनलाइन हम बैंक खाते को बंद कैसे कर सकते हैं इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं,

inline single

जैसे कि एक तो कारण यह हो सकता है कि आपके खाते में पैसे है तो उसको बैंक कैसे लौटायेगा,

ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद कैसे करवाए ?
ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद कैसे करवाए ?

अन्य पड़े – Uni Pay क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये | How To Apply Uni Pay Credit Card In Hindi

inline single

बैंक अकाउंट ऑनलाइन बंद क्यों नहीं होता कुछ निम्न कारण

  • धोकाधड़ी बढ़ जाएगी,
  • खाते मे होने पर भेजनें कि समस्या,
  • जब खाता बंद होता है तब डेबिट कार्ड, पासबुक, चेकबुक आदि कई बैंक वापिस लेती है,
  • हो सकता है कि बैंक कि Policy मे ऑनलाइन खाता बंद करने कि Policy ना हो,
  • हो सकता है कि Rbi का नियम हो,
  • हो सकता है कि आपने कर्ज लें रखा हो बैंक से

जब बैंक अकाउंट ऑनलाइन खुल सकता है तो बंद क्यों नहीं हो सकता ?

हम अपना अकाउंट किसी भी बैंक मे ऑनलाइन खोल तो सकते है लेकिन बंद करने का कोई विकल्प नहीं है, जब तक बैंककिसी भी बैंक मे हमारा खाता खुल नहीं जाता है तब तक बैंक वाले मैसेज कर करके परेशान कर देते है,

लेकिन जैसे ही खाता खुलता है तो उसके बाद बैंक कई तरीको से अपनी मनमानी करता है, और खाते को बंद करने का विकल्प भी नहीं देता है,

inline single

हालांकि किसी बैंक मे खाता बंद करने कि प्रक्रिया नहीं होती है, हमें ब्रांच जाना ही पड़ता है, बिना ब्रांच जाए हम हमारा खाता बंद नहीं कर सकते है,

अन्य पड़े – क्या होता है डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड मे अंतर

inline single

बैंक खाता ऑनलाइन बंद क्यों नहीं होता है ?

Official बैंक के Customer Care से दीं गई जानकारी के मुताबिक, आपका खाता ऑनलाइन बंद इसलिए नहीं होता है कि मान लीजिये आप कहीं बाहर है और किसी समस्या मे फस गए और तभी अगर कोई ब्यक्ति या hacke* आपके खाते कि जानकरी को बताकर आपका खाता बंद करवा देता है,

तो उसका जिम्मेदार बैंक रहेगा इसलिए ऑनलाइन खाता बंद करने कि प्रोसेस बैंको द्वारा नहीं दीं गई, आपका खाता आप स्वयं बंद कर सकते है ब्रांच मे जाकर कोई दूसरा ब्यक्ति आपके खाते को बंद नहीं कर सकता है फिर चाहे कोई भी हो,

inline single

मतलब सुरक्षा कारणों से आपके खाते को ऑनलाइन बंद करने का विकल्प नहीं होता है, बिना आपके आपका बैंक खाता बंद नहीं होता है.

ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद कैसे करवाए ?
ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद कैसे करवाए ?

ये सुबिधा है न कि दुबिधा, हम जब तक बैंक नहीं जायेगे और खाता बंद करने का फॉर्म नहीं देंगे तब तक आपका खाता बंद नहीं होता है, और यही नहीं बैंक मे 2-3 जगह पर आपके खाते को बंद करने का प्रोसेस होता है.

inline single

अन्य पड़े – किसी भी bank का Credit Card Apply कैसे करें: Axis Bank, ICICI, State Bank, Kotak

खाता बंद करवाने मे कितनी फीस लगती है ?

दोस्तों अगर आप खाता बंद करवाते है तो उसके लिए कुछ फीस देनी पडती है, यह फीस अलग अलग बैंक के अनुसार अलग अलग हो सकती है,

inline single

अगर आपका खाता 1 साल से ज्यादा पुराना है तो free मे आपका खाता बंद हो जाता है, और अगर 4 दिन या कुछ महीने पुराना है तो 500+ रुपए फीस देनी पड़ती है बैंक को sbi मे.

अन्य पड़े – UPI Lite क्या है उपयोग कैसे करें Download पूरी जानकारी

inline single

निष्कर्ष

आज हमने जाना कि हमारा बैंक खाता ऑनलाइन बंद क्यों नहीं होता है, और हम बैंक ब्रांच से अपने खाते को बंद कैसे करवा सकते है, अगर ये जानकरी पसंद आये तो लोगो के साथ share करें और एक comment करें अगर कोई समस्या है तो.

inline single

[sp_easyaccordion id=”9160″]

Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment