Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में लग रहा है 2 दिन का निशुल्क कैंसर जांच सिविर

Emka News
2 Min Read
emka news whatsapp group

Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में लग रहा है 2 दिन का निशुल्क कैंसर जांच सिविर, देश के प्रख्यात डॉक्टरों की होगी उपस्थिती

inline single

मध्य प्रदेश के सबसे लोकप्रिय धार्मिक स्थानो में से एक बागेश्वर धाम में अपने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा झार मंत्र विद्या और तंत्र विद्या के द्वारा बीमारियों को दूर करने की खबरें तो अक्सर सुनी होगी लेकिन अब पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के द्वारा ग्राम गड़ा बागेश्वर धाम में 2 दिन का कैंसर जांच सिविर का आयोजन किया जा रहा है। बागेश्वर धाम में लग रहे इस शिविर में दिल्ली के तीन प्रख्यात और डॉक्टर को बुलाया गया जो इसके लिए विशेषज्ञ माने जाते हैं उनके द्वारा आज सुबह 11:00 से लेकर शाम के 5:00 तक मरीजों की निशुल्क जांच की जाएगी। यह यह शिविर 6 अक्टूबर और 7 अक्टूबर 2 दिन के लिए लगना है।

तीन प्रसिद्ध डॉक्टर करेंगे इलाज

बागेश्वर धाम में लग रहे इस निशुल्क कैंसर जांच सिविर में देश के तीन प्रसिद्ध कैंसर जांच डॉक्टर के द्वारा किया जाना है जिनका नाम डॉ राजेश जैन, डॉ शुभी यादव और डॉक्टर मनीष भूषण पांडे हैं जो दिल्ली के प्रसिद्ध कैंसर हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टर हैं, जिनकी निगरानी मैं उनकी टीम के द्वारा सुबह 11:00 से 5:00 तक आयोजित रहेगा।

मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम में लग रहा है 2 दिन का निशुल्क कैंसर जांच सिविर

6-7 अक्टूबर को लगना है शिविर

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि जो व्यक्ति बीमार है वह बागेश्वर धाम में जाकर 6 और 7 अक्टूबर को अच्छे प्रसिद्ध डॉक्टर से अपनी जांच करवा सकते हैं, इसके लिए आपको छतरपुर के तहसील ग्राम गंज के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम में जाना होगा। शिविर की समय सीमा सुबह 11:00 से शाम 5:00 बजे तक रहेगी।

inline single

लाडली बहनों बधाई हो! पांचवी किस्त के पैसे आ चुके हैं इस तरह से करें भुगतान स्टेटस चेक

लाडली बहना योजना की पाँचवी किस्त कब आयेगी और कितनी आयेगी, शिवराज सिंह चौहान ने खुद बता दी पूरी सच्चाई

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News
Leave a comment