आखिर क्या होता क्रेडिट कार्ड ?

BY MUKESH

एक होता है डेबिट कार्ड और दूसरा होता है क्रेडिट कार्ड - डेबिट का अर्थ है निकालना , क्रेडिट का अर्थ है जमा करना ,

डेबिट कार्ड से हम खाते के पैसे को निकालते है वही क्रेडिट कार्ड से बैंक के पैसे को खर्च करते है

क्रेडिट कार्ड बैंको द्वारा कस्टमर को दिए जाते है ये बिलकुल डेबिट कार्ड के जैसे ही होते है, लेकिन क्रेडिट कार्ड की एक लिमिट होती है 

हम क्रेडिट कार्ड की लिमिट से ज्यादा खर्च नहीं कर सकते है, खर्च किया हुआ पैसा आपको 1 महीने में चुकाना होता है

हम अगर क्रेडिट कार्ड का पैसे नहीं चुकाते या चुकाना भूल जाते है तो बैंक हमसे 20% तक व्याज लेती है 

क्रेडिट कार्ड लेने से पहले हमें क्रेडिट कार्ड के बारे में जानना चाहिए तभी लेना चाइये 

कोई क्रेडिट कार्ड शोप्पिंग के लिए , कोई मॉब्वे टिकट के लिए कैशबैक देते है आदि