धर्म परिवर्तन: 328 लोगो ने हिन्दू धर्म को फिर से अपनाया बागेश्वर धाम सरकार दमोह मध्य प्रदेश | इशाई धर्म के लोगो ने किया था प्रताड़ित
इशाई लोगो ने हिन्दू धर्म के 328 लोगो को इशाई धर्म में आने को प्रताड़ित किया था , पैसे का लालच दिया , इस कारण से 328 हिन्दू ने हिन्दू धर्म को छोड़ दिया था , और इशाई धर्म को अपनाया था , लेकिन अभी बागेश्वर धाम की दमोह मध्य प्रदेश की कथा बागेश्वर सरकार ने गुरूजी ने उनको वापिस मंच पर सम्मानित किया ,
धर्म परिवर्तन: 328 लोगो ने हिन्दू धर्म को फिर से अपनाया
328 लोगो ने फिरसे हिन्दू धर्म को अपनाया, और कुछ लोग दमोह के भी थे, अब दोबारा से हिन्दू धर्म में आये , और सभी लोगो ने अपनाया

इशाई धर्म के लोग हिन्दू धर्म के ;लोगो को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित करते है , और ये लड़ाई इशाई धर्म के लोगो ने शुरू की , लेकिन आज 25 दिसंबर 2022 बागेश्वर धाम की श्री राम कथा में वो लोग आये उन्होंने सभी बाते मंच से कहीं।
कानून के अनुसार लोग धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रताड़ित नहीं कर सकते है। ये लोग वहां पर मजदूरी करने गए थे , और उसके बाद इनको प्रताड़ित किया था.
इन लोगो से बोला गया था कि राम राम का नाम नहीं लिया जायेगा और हर रविवार को चर्च जाना पड़ेगा और इन्ही लोगो ने बताया कि इनको इशाई लोग डांटते भी थे, राम को मत मानो आदि आदि तरीको से इन लोगो को प्रताड़ित किया गया था , लेकिन अब ये लोग दोबारा हिन्दू धर्म में आये.
इन्हे भी पड़े –
घर बैठे पैसे कमाने के 18 तरीके
Drdo CEPTAM-10 Tech-A Admit Card Download