ITI Karne ke Fayde | आईटीआई करने के फायदे

ITI Karne ke Fayde, नमस्कार दोस्तों स्वागत है हमारे वेबसाइट पर आज की पोस्ट में हम बात करेंगे ITI Karne ke Fayde जैसा कि आप लोग को मालूम है कि आज की तारीख में युवा दसवी और बारहवीं के बाद आईटीआई का कोर्स करते हैं क्योंकि इसके बाद आपको अच्छी खासी नौकरी प्राइवेट या सरकारी सेक्टर में मिल जाती है,

ऐसे में अगर आप भी आईटीआई करना चाहते हैं लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा है कि आईटीआई करने के फायदे क्या होंगे अगर आप उसके बारे में नहीं जानते हैं तो हमारा आर्टिकल पूरा पढ़ें तभी जाकर आपको पूरी जानकारी मिल पाएगी आइए जानते हैं- 

आईटीआई करने के फायदे 

आईटीआई टेक्निकल क्षेत्र से जुड़ा हुआ एक डिप्लोमा और डिग्री प्रोग्राम है ऐसे में अगर आपने 10वीं या 12वीं पास कर लिया है और आप तुरंत नौकरी पाना चाहते हैं तो आप आईटीआई का कोर्स कर सकते हैं हालांकि आईटीआई कोर्स उन छात्रों के लिए बेहतर है जो उनका मैथ और साइंस काफी मजबूत है हालांकि अगर आपने आर्ट्स या कॉमर्स अप्लाई किया है,

तभी आप आईटीआई कर सकते हैं क्योंकि आईटीआई के अंदर कई प्रकार के ऐसे कोर्स है जो विशेष तौर पर आर्ट्स और कॉमर्स वाले छात्रों के लिए ही बनाए गए हैं और आप इस प्रकार के कोर्स करने के बाद अच्छी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं  सरकारी जॉब जिसमे आप अपरेंटिस, BSF Head Constable, AIATSL, NLUM, FACT, WBSETCL जैसे  नौकरी के लिए आप आवेदन कर सकते हैं यहां पर अच्छा खासा सैलरी आपको दिया जाएगा 

आईटीआई करने से क्या लाभ होता है?

  • इसके माध्यम से आपको नौकरी बहुत जल्द मिल जाती है
  • आईटीआई का कोर्स आप दसवीं पास करने के बाद भी कर सकते हैं |
  • आईटीआई करने से आपको सरकारी या प्राइवेट क्षेत्रों में अच्छी खासी सैलरी मिलती है 
  • आरटीआई के माध्यम से आप टेक्निकल क्षेत्र में एक्सपर्ट बन कर देश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वाह कर सकते हैं | 

आईटीआई करने के बाद क्या  करें

आईटीआई पूरा करने के बाद आप चाहे तो पॉलिटेक्निक भी कर सकते हैं इसके अलावा कई लोग सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए आवेदन करते हैं सरकारी नौकरी के क्षेत्र में आईटीआई करने वाले युवाओं की काफी मांग होती है इसलिए अगर आपने अपना आईटीआई कंप्लीट किया है तो आपको इंडियन रेलवे, इंडियन आर्मी, NTPC, CRPF, टेलीकम्यूनिकेशन, स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड आदि  जगह पर नौकरी के लिए आवेदन करना चाहिए

iti करने के बाद क्या करें

आईटीआई करने के  सरकारी जॉब

आईटीआई करने के बाद आपके सामने कई प्रकार के सरकारी नौकरी के विकल्प उपलब्ध होते हैं जिसमें आप नौकरी कर सकते हैं  उन सब का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं

इंडियन रेलवे : 

जैसा कि आप लोग को मालूम है कि इंडियन रेलवे में आईटीआई करने वाले छात्रों के लिए नौकरी के कई असीम संभावनाएं उपलब्ध है क्योंकि भारतीय रेलवे रेलगाड़ी के डिब्बे और उससे संबंधित चीजों को बनाने के लिए आईटीआई उम्मीदवारों की जरूरत पड़ती है इसके अलावा रेलवे में सिग्नल मेंटेनर, ट्रैक मैनेजर, गेटमैन आदि के पोस्ट  नौकरी करने के योग्य वही उम्मीदवार हैं जिन्होंने आईटीआई का कोर्स किया है आप लोगों को मालूम है कि रेलवे में इस प्रकार के नौकरी को प्राप्त करने के लिए 10वीं के साथ आपके पास आईटीआई का अगर सर्टिफिकेट है तो आप आसानी से नौकरी पा सकते हैं

इंडियन आर्मी : इंडियन आर्मी में के कई पोस्ट ऐसे हैं जहां पर आपको पास आईटीआई का होना आवश्यक है तभी जाकर आप उन पोस्टों के लिए आवेदन कर पाएंगे,

इसके अलावा भी कई ऐसे sector  जहां पर आईटीआई का कोर्स किया है ज्ञात नौकरी आसानी से मिल जाएगी

आईटीआई में कुल कितने कोर्स होते हैं

आईटीआई के अंदर एक 1000 अधिक कोर्स उपलब्ध हैं लेकिन हम आपको नीचे कुछ बेहतरीन आईटीआई के कोर्स के बारे में जानकारी देंगे कि से अधिकांश छात्रों के द्वारा किया जाता है  

  • कोपा
  • फिटर
  • वेल्डर
  • डीजल मैकेनिक
  • स्टेनोग्राफर
  • वायरमैंन
  • इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक
  • ड्राफ्ट्समैन
  • मोटर व्हीकल मैकेनिक
  •  इलेक्ट्रिशियन  

8वीं के बाद आईटीआई कोर्स

कोर्सनामसमय अवधि
बुक बाइंडरNon IT 1 वर्ष
कारपेंटर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
मैकेनिक ट्रेक्टरNon IT 1 वर्ष
पैटर्न मेकर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
प्लम्बर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
कटाई एंड सिविंगNoN IT 1 वर्ष
एम्ब्रायडरी एंड नीडल वर्करNoN IT 1 वर्ष
वायरमैन इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
विभिंग ऑफ़ फैंसी फाइबर        NON IT 1 वर्ष
वेल्डर इंजीनियरिंग (गैस एंड इलेक्ट्रिक)इंजीनियरिंग1 वर्ष
ITI Karne ke Fayde

10 के बाद आईटीआई कोर्स कौन कौन से है? 

जिन छात्रों ने दसवीं पास कर लिया है और अगर उनका सपना आईटीआई कोर्स  करने का है  निम्नलिखित प्रकार के आईटीआई कोर्स कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं

कोर्सकोर्स की अवधि
ब्लीचिंग एंड डाईंग कैलिको प्रिंटगैर-इंजीनियरिंग1 वर्ष
कमर्शियल आर्टनन-आईटी1 वर्ष
डीजल मैकेनिक इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
ड्राफ्ट्समैन इंजीनियरिंग (सिविल)इंजीनियरिंग2 वर्ष
ड्राफ्ट्समैन इंजीनियरिंग (मैकेनिकल)इंजीनियरिंग2 वर्ष
ड्रेस मेकिंगनन-आईटी1 वर्ष
इलेक्ट्रीशियन इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
फिटर इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
फॉउंडरी मैन इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
फ्रूट्स एंड वेजिटेबल प्रेसिंगनन-आईटी1 वर्ष
हेयर एंड स्किंग केयरनन-आईटी1 वर्ष
हैंड कम्पोजीटरनन-आईटी1 वर्ष
आईटी एंड ESM इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
लेदर गुड्स मेकरनन-आईटी1 वर्ष
लेटर प्रेस मशीन मेंडरनन-आईटी1 वर्ष
मशीनिस्ट इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
मैन्युफैक्चरर फुट वियरनन-आईटी1 वर्ष
मैकेनिक इंस्ट्रूमेंट इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
मैकेनिक इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
मैकेनिक मोटर वेहिकल इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
मैकेनिक रेडियो एंड टीवी इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
मोटर ड्राइविंग कम रेडियो इंजीनियरिंगइंजीनियरिंग1 वर्ष
पंप ऑपरेटरइंजीनियरिंग
ITI Karne ke Fayde

12वीं के बाद आईटीआई कोर्स 

12वीं अगर आपने Pass कर लिया है और आप आईटीआई कोर्स करना चाहते हैं आप निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं जिसका विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते हैं-

कोर्सस्ट्रीमकोर्स की अवधि
ट्रेवल एंड टूर असिस्टेंटनन-आईटी1 वर्ष
सर्वेयरनन-आईटी2 वर्ष
स्टेनोग्राफर हिंदीनन-आईटी1 वर्ष
स्टेनोग्राफर इंग्लिशनन-आईटी1 वर्ष
रेडियोलोजी तकनीशियनइंजीनियरिंग2 वर्ष
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटरनन-आईटी1 वर्ष
फिजियोथेरेपी तकनीशियनइंजीनियरिंग2 वर्ष
ओल्ड एज केयर असिस्टेंटनन-आईटी1 वर्ष
मल्टीमीडिया एनिमेशन एंड स्पेशल एफेक्टइंजीनियरिंग1 वर्ष
मैकेनिक लेंस और प्रिज्म ग्राइंडिंगइंजीनियरिंग2 वर्ष
मैकेनिक एग्रीकल्चर मशीनरीइंजीनियरिंग2 वर्ष
मेसननन-आईटी1 वर्ष
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिवनन-आईटी1 वर्ष
मरीन फिटरइंजीनियरिंग1 वर्ष
लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंसनन-आईटी1 वर्ष
इंटीरियर एंड डेकोरेशन डिज़ाइननन-आईटी1 वर्ष
इन्सुरेंस एजेंटनन-आईटी1 वर्ष
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिकइंजीनियरिंग1 वर्ष
ह्यूमन रिसोर्स एग्जीक्यूटिवनन-आईटी1 वर्ष
हेल्थ सेफ्टी एंड एनवायरनमेंटनन-आईटी1 वर्ष
हेल्थ एंड सेनेटरी इंस्पेक्टरनन-आईटी1 वर्ष
गोल्डस्मिथनन-आईटी2 वर्ष
डेस्कटॉप पब्लिशिंग ऑपरेटरनन-आईटी
ITI Karne ke Fayde
ITI Karne ke Fayde
ITI Karne ke Fayde

आईटीआई के बाद सैलरी

आईटीआई कोर्स करने के बाद आपको सैलरी कितनी मिलेगी इस बात पर निर्भर करेगा कि आप ने कितने साल का आईटीआई कोर्स किया है और कौन से पद के लिए आवेदन किया है उसके मुताबिक ही आपको यहां पर सैलरी दी जाती है हालांकि अगर आप सरकारी नौकरी में नौकरी के लिए आवेदन करते हैं तो वहां पर आपको शुरुआती दिनों में ₹25500 ग्रेड पे के साथ वेतन दिया जाएगा और प्राइवेट सेक्टरों में 15000 से 17000 के बीच आपका वेतन होगा.

Share On
Emka News
Emka News

Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *