टैक्स स्लैब क्या है? 2023

Emka News
4 Min Read
टैक्स स्लैब क्या है

टैक्स स्लैब क्या है?, new income tax slab, income tax slab for ay 2023 24, tax slab 2023 tax slabs in india, tax slab 2023 old regime new tax regime calculator, income tax slab for senior citizens, old regime tax slab calculator

inline single

जैसा की आप लोगों को मालूम है कि आज के दिन निर्मला सीतारमण ने संसद में आम बजट पेश किया है और इस बजट में टैक्स के स्लैब में काफी बदलाव सरकार की तरफ से किया गया है,

ऐसे में आप भी अगर जानना चाहते हैं कि टैक्स स्लैब होता क्या है और 2023 में टैक्स स्लैब में किस प्रकार के बदलाव किए गए हैं अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हम आपसे निवेदन करेंगे कि आर्टिकल को आखिर तक पढ़े चलिए शुरू करते हैं- 

कितनी सैलरी पर कितना टैक्स लगेगा? 

निर्मला सीतारमण की तरफ से आज संसद में बजट पेश किया गया और इसमें नौकरी करने वाले लोगों टैक्स मेरा हाथ दिया गया है जिसका पूरा विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आइए जानते 

inline single
  • 0 से तीन लाख तक की आमदनी वाले को 0 फीसदी
  •  3 से 6 लाख तक की आमदनी वाले को  5 फीसदी,
  •  6 से 9 लाख रुपये की सालाना आमदनी वाले को 10 फीसदी
  • 9 से 12 लाख तक की आमदनी वाले को 15 फीसदी 
  • 12 से 15 लाख लाख रुपये  की चलाना कमाने वाले 20 फीसदी
  •  15 लाख से अधिक आमदनी वाले को 30 फीसदी 

मासिक आय के आधार पर टैक्स की दर 

  • 0-25 हजार तक 0 फीसदी
  • 25-57 हजार तक 0 फीसदी
  • 58-75 हजार तक 5 फीसदी
  • 75 हजार से 1 लाख 10 फीसदी
  • 1 लाख से सवा लाख 20 फीसदी
  • सवा लाख से अधिक 30 फीसदी

सालाना आय के हिसाब से नई टैक्स दरें 

  • 0 से तीन लाख 0 फीसदी
  • 3 से 6 लाख 5 फीसदी
  • 6 से 9 लाख 10 फीसदी
  • 9 से 12 लाख 15 फीसदी
  • 12 से 15 लाख 20 फीसदी
  • 15 लाख से ज्यादा 30 फीसदी
टैक्स स्लैब क्या है
टैक्स स्लैब क्या है

ATM Se Paise Kaise Nikale ? 2023

IDBI bank Personal Loan Kaise Le

टैक्स की गणना कैसे की जाती है? 

टैक्स की गणना कैसे की जाती है तो हम आपको बता आपकी टैक्स योग्य इनकम पर लागू टैक्स स्लैब के आधार पर की जाती है. उदाहरण के तौर पर आप इस बात को ऐसे समझ सकते हैं

कि जब आप कोई भी नौकरी या बिजनेस करते हैं और आप वहां से जो भी पैसा इनकम करते हैं उसके आधार पर आपसे सरकार टैक्स वसूल की है क्योंकि टैक्स के पैसे से यह देश संबंधित विकास को पूरा किया जाता है

inline single

टैक्स का स्लैब इनकम के आधार पर होता है यानी आप कितना इनकम कर रहे हैं अगर सरकार ने जोर टैक्स स्लैब बनाया है उसके अंतर्गत अगर आप पैसे कमाते हैं तो आपको टैक्स स्लैब के अनुसार सरकार को पैसे देने पड़ेंगे I

[sp_easyaccordion id=”31600″]

inline single
Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment