स्वतंत्रता दिवस पर स्टेटस (Independence Day Status In Hindi)- 15 अगस्त पर स्टेटस देखें, 15 अगस्त स्टेटस(15 August Status in Hindi) , नमस्ते दोस्तों मैं आपको इस पोस्ट में 15 अगस्त स्टेटस के बारे में जानकारी दूंगा जैसे कि हम सभी को यह पता है कि 15 अगस्त किस लिए हम लोग मनाते हैं 15 अगस्त को हम लोग स्वतंत्र दिवस के रूप में पूरे देश में खुशी के साथ मनाते हैं 15 अगस्त को भारत के प्रत्येक नागरिक खुशी और एक दूसरे के साथ भाई चारे के साथ इस स्वतंत्र दिवस को मनाते हैं,
क्योंकि इसी दिन हमारा देश भारत को आजादी मिली थी जैसे कि हम लोगों को पता है आज से कई वर्ष पहले भारत देश ब्रिटिश सरकार के अंदर गुलाम था लेकिन हमारे देश के कुछ थे स्वतंत्र सेनानी अपना बलिदान देकर भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाई वह दिन 15 अगस्त 1947 को भारत में स्वतंत्र दिवस मनाया गया इसलिए हम लोग इस दिन को कभी भूल नहीं सकते इसलिए प्रत्येक वर्ष के 15 अगस्त को स्वतंत्र दिवस के रूप में मनाते हैं
इस दिवस को लोग एक साथ मिलकर खुशी के साथ देश के प्रति अपना प्रेम उजागर करते हैं और हमारे बलिदान हुए शहीदों को याद करते हैं और उनको माला अर्पण करते हैं पहले लोग एक साथ मिलकर इस इस दिवस को एक दूसरे को बधाई मिल कर देते थे लेकिन अभी के समय लोगों के पास समय के कमी होने के कारण लोग एक दूसरे को मोबाइल से बधाई देते हैं
इसलिए हम आप लोग के लिए कुछ 15 अगस्त स्टेटस लाए हैं जो आप अपने दोस्तों परिवारों के बीच स्टेटस को मोबाइल के थ्रू भेज सकते हैं तो आइए और देर ना करके आपको इन सभी स्टेटस की जानकारी देता हूं जो निम्नलिखित है

Contents
स्वतंत्रता दिवस पर स्टेटस (Independence Day Status In Hindi)- 15 अगस्त पर स्टेटस देखें
“फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ कर की नहीं जाती…!!वंदे मातरम् !”
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं,
तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी ये पहचान है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
क्यों मरते हो यारो सनम के लिए… ना देगी दुपट्टा कफ़न के लिए… मारना है तो मरो “वतन” के लिए “तिरंगा” तो मिले कफन के लिए… स्वतंत्र दिवस मुबारक हो!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ये बात हवाओं को बताये रखना, रौशनी होगी बस चिरागों को जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Best 15 August status
जिसका ताज हिमालय है,
जहां बहती है गंगा,
जहां अनेकता में एकता है,
सत्यमेव जयते जहाँ नारा है,
वह भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हम तो किसी दूसरे की धरती पर नज़र भी नहीं डालते…
लेकिन इतने नालायक बच्चे भी नहीं की कोई हमारी धरती माँ पर नज़र डाले और हम चुप चाप देखते रहे।
जय हिन्द
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना मरो सनम बेवफा के लिए,
दो गज़ जमीन नहीं मिलेगी दफ़न होने के लिए,
मरना हैं तो मरो वतन के लिए,
हसीना भी दुप्पट्टा उतार देगी तेरे कफ़न के लिए.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई,
रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई,
दिल हमारे एक है एक है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा हैं हम हैं इसकी शान.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
संस्कार, संस्कृति और शान मिले
ऐसे हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले
रहे हम सब ऐसे मिल-जुल कर
मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान् मिले.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लंदन देखा पेरिस देखा और देखा जापान, सारे जग में कहीं नहीं है दूसरा हिन्दुस्तान।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम, कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा हम बुलबुलें हैं इसकी ये गुलिस्तां हमारा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
तिरंगा लहरायेंगें, भक्ति गीत गुनगूनायेंगें, वादा करो इस देश को, दुनिया का सबसे प्यारा देश बनायेंगें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
ना पूछो ज़माने को,
क्या हमारी कहानी हैं
हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं
की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं…!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आओ छोड़ें धर्म जाति अपनाओ इंसानियत ।
कर रहें नेता हमारे पीठ पीछे हैवानियत ।।
कुछ करें ऐसा कि ये भेदभाव मिटना चाहिये ।
इंद्र के स्वर्ग जैसा हिंदुस्तान बनना चाहिये ।।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कहते हैं तुझसे ए – दुश्मन मत ले हमारा इंतहान,
तू क्या जाने #ताकत वतन की जिसे सब कहते हैं हिन्दुस्तान !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
कुछ तो बात है मेरे देश की #मिट्टी में साहब,
सरहदें कूद के आते हैं यहाँ ~दफ़न होने के लिए !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
यह दिन है #अभिमान का, है भारत माता के मान का !
नहीं जाएगा #रक्त व्यर्थ, वीरों के बलिदान का !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गुलाम बने इस देश को ~ आजाद तुमने कराया है..
सुरक्षित जीवन देकर तुमने ~ कर्ज अपना चुकाया है..
दिल से ~तुमको नमन हैं करते ये #आजाद वतन जो दिलाया है !!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देश भक्तों के बलिदान से स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय हैं हम।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
चलो फिर से वो नजारा याद कर लें
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर लें
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पर
बलिदानियों के खून की वो धारा याद कर लें
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
अब तक जिसका खून न खौला
वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये, वो बेकार जवानी है
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
लिख रहा हु मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आयेगा
मेरे लहू का हर एक कतरा इन्कलाब लायेगा
मैं रहू या न रहू पर ये वादा है तुमसे मेरा
मेरे बाद वतन पर मरने वालो का सैलाब आयेगा
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दाग गुलामी का धोया है
जान लूटा के दीपक जलाए है
कितने दिये बुझा कर मिली है
जब यह आजादी, तो फिर
इस आजादी को, रखना होगा
हर दुश्मन से आज बचाके
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
हाथ मिलाना एवं हाथ तोड़ना
दोनों जानते हे
हम गांधी को पूजते है
आजाद को भी.
हम भी पहले प्यार से समझाते है
फिर हथियार से.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
चढ़ गये जो हंसकर सूली,
खाई जिन्होने सीने पर गोली,
हम उनको प्रणाम करते हैं,
जो मिट गये देश पर.
हम उनको सलाम करते हैं.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
बेबी को बेस पसन्द है, सलमान को जेल पसन्द है,
मोदी को हिंदी पसन्द है, और मुझे मेरा देश पसद है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिल मे तूफानों की टोली और नसों में इन्कलाब होश दुश्मन के उडा देंगे हमें रोको न आज दूर रह पाये जो हमसे दम कहाँ मंजिल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
स्वतंत्रा दिवस स्टेटस
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना, कभी तपती धुप में जल कर देख लेना।
कैसे होती है हिफाजत मुल्क की, कभी सरहद पर चल कर देख लेना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश,
अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश,
चंद गैरों की सुनना मुझे गँवारा नहीं,
हिंदू हो या मुस्लिम सभी का प्यारा है मेरा देश।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
काले गोरे का भेद नहीं,
इस दिल से हमारा नाता है,
कुछ और न आता हो हमको,
हमें प्यार निभाना आता है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
आजादी का प्रतिक है 15 अगस्त,
राष्ट्रिय पर्व है 15 अगस्त,
स्वतंत्रता सेनानियों का बलिदान है 15 अगस्त,
देश की शान है 15 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
एमपी डीएलएड काउंसलिंग 2023 {CLC2 Round} (MP D.El.Ed Counselling 2023)