CID का फुल फॉर्म क्या है? CID Officer कैसे बनें?

Emka News
10 Min Read
cid full form cid officer kaise bane

आप लोगों ने ऐसी आईडी का नाम जरूर सुना होगा क्योंकि CID एक विशेष प्रकार की राज्य की खुफिया एजेंसी पुलिस होती है जिसका काम गंभीर अपराधों की जांच करता है |

inline single

 इसके अलावा आप सोनी टीवी पर प्रसारित सीआईडी सीरियल जरूर देखते होंगे जहां पर सीआईडी के अधिकारी गंभीर से गंभीर मामलों को चंद मिनटों के अंदर हल कर देते हैं देते हैं

ऐसे में बहुत सारे लोगों के मन में सवाल आता होगा कि सीआईडी का फुल फॉर्म क्या होता है और ऐसे में अगर आप का भी सपना से आईडी बना का है तो हम आपको इस आर्टिकल में विस्तारपूर्वक जानकारी देंगे कि आप सीआईडी ऑफिसर कैसे बन सकते हैं आइए जानते हैं- 

CID full from in hindi

सीआईडी का पूरा नाम  English – Crime Investigation Department CID फुल फॉर्म हिंदी में – अपराध जाँच विभाग होता है |

inline single

सीआईडी के द्वारा गंभीर और अनसुलझे के case को solve  किया जाता है  जब कोई भी केस राज्य पुलिस के द्वारा सुझाया नहीं जा पाता है तो ऐसे में उसके स्कोर सीआईडी को सौंप दिया जाता है सीआईडी प्रत्येक राज्य में राज सरकार के अंतर्गत काम करती है और सीआईडी अधिकारियों का कोई विशेष फेसबुक से नहीं होता है बल्कि वह साधारण से कपड़े में रहते हैं ताकि कोई उन्हें पहचान ना सके | 

CID क्या होती है

सीआईडी राज्य के एक उच्च लेवल की खुफिया एजेंसी होती है जिसका काम राज्य के उन सभी अपराधिक मामलों की जांच करना है जिसकी जांच राज्य में स्थिति सामान्य पुलिस के द्वारा नहीं की जा सकती है कोई भी अपराधिक मामलों की जांच सीआईडी तभी करेंगी जब इस मामले की जांच राज्य सरकार या हाई कोर्ट का कोई जज सीआईडी को देगा सीआईडी के द्वारा राज्य में अपराधिक मामलों पर नियंत्रण भी किया जाता है | 

inline single

सीआईडी कैसे काम करती है

सीआईडी राज्य पुलिस की एक खुफिया एजेंसी होती है जिसका प्रमुख काम राज्य के अंतर्गत जितने भी अपराधिक मामले हैं जिनकी जांच सामान्य पुलिस के द्वारा नहीं की जा सकती है उन सभी मामलों की जांच पड़ताल करना ताकि अपराधी को पकड़ा जा सके सीआईडी ऑफिसर की कोई विशेष ड्रेस कोड नहीं होता है बल्कि वह नॉर्मल से कपड़े में रहते हैं,

यही वजह है कि कई लोग सीआईडी ऑफिसर को पहचान नहीं पाते हैं भारत के प्रत्येक राज्य की अपनी सीआईडी होती है  है जिस का संचालन राज्य सरकार और हाईकोर्ट के पास होता है,

inline single

अगर सरकार के सामने ऐसी कोई अपराधिक मामले आ जाए जिसकी जांच सामान्य पुलिस के द्वारा संभव ना हो तो उस  केस को सीआईडी को सौंप दिया जाता है इस विभाग का नेतृत्व Additional Director General of Police (ADGP) करते है। 

CID की स्थापना

सीआईडी क्या था अपना 1902 में ब्रिटिश सरकार के द्वारा की गई थी इसके स्थापना के पीछे का प्रमुख उद्देश्य देश में कानून व्यवस्था को बनाए रखना और साथ में उस जमाने में कई क्रांतिकारी युवा थे जो भारत के आजादी के लिए लड़ाई लड़ा करते थे,

inline single

अंग्रेज सीआईडी के द्वारा ही उनके बारे में जानकारी इकट्ठा करते थे देश आजाद होने के बाद प्रत्येक राज्य में सीआईडी की स्थापना की गई सीआईडी का  का संचालन पुलिस महकमा के उच्च अधिकारी यानी Additional Director General of Police (ADGP) के द्वारा किया जाता है

सीआईडी का मुख्यालय (cid office)

सीआईडी का मुख्यालय राज्य सरकार के द्वारा तैयार थे अधिकांश सीआईडी दफ्तर राज्य की राजधानी में स्थित होते हैं

inline single

CID Officers बनने की योग्यता क्या है

  1.  कम से कम 12वीं पास होना चाहिए
  2. CID ऑफिसर बनने के लिए आपके पास ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए
  3. कांस्टेबल सीआईडी विभाग में समय स्पेक्टर या अधिकारी  बनने के लिए 10वीं या 12वीं पास होना हो सके
  4. आपके सोचने समझने की शक्ति मजबूत होनी चाहिए साथ में आपकी आंखें और चरित्र दोनों ही साफ होने चाहिए तभी जाकर आपसे आई डी ऑफिसर बन पाएंगे
  5. सीआईडी अधिकारी  अधिकारी बनने के लिए भारतीय सिविल सेवा परीक्षा को भी पास करना होता है 

CID officers बनने की उम्र सीमा क्या है? 

सीआईडी ऑफिसर बनने की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष जारी की गई है इसके अलावा जो छात्र और अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग से संबंध रखते हैं उनको सरकारी नियम अनुसार उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाती है।

DCA 1st Sem Result: ऐसे चेक करे DCA 1st @Mcu Result

inline single

CID officers फिजिकल स्टैंडर्ड क्या होना चाहिए

कद – पुरुषों के लिए-165 सेंटीमीटर (पहाड़ी क्षेत्र के पुरुषों और आदिवासियों क छूट प्रदान की जाएगी) महिलाओं के लिए-150 सेंटीमीटर

नेत्र दृष्टि- (चश्मे के साथ और चश्मे के बिना) – दूर दृष्टि 6/6, नजदीक की दृष्टि 6/9 

inline single

CID में कौन कौन से पद होते हैं?

  • कांस्टेबल
  • सब इंस्पेक्टर
  • इंस्पेक्टर
  • डीएसपी
  • एसपी
  • डीआईजी
  • आईजीपी
  • एडीजीपी

CID officers बनने की चयन प्रक्रिया क्या है

अगर आपका भी सपना सीआईडी ऑफिसर बनने का है तो आपके मन में सवाल आता होगा कि चयन की प्रक्रिया क्या होती होगी तो हम आपको बता दें कि सीआईडी बनने के लिए सबसे पहले आपको लिखित एग्जाम देना होगा उसके बाद आपका फिजिकल टेस्ट होगा और सबसे आखिर में आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा अगर आप इंटरव्यू को पास कर जाते हैं तभी जाकर आप को अंतिम रूप से सीआईडी ऑफिसर के पद पर चयनित किया जाएगा | 

CID officers बनने के एग्जाम प्रक्रिया क्या 

सीआईडी ऑफिसर अगर बनना चाहते हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको लिखित एग्जाम देना होगा यहां पर एग्जाम दो भागों में होगा पहला एग्जाम आपको 200 अंकों का होगा जिसमें आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा इस एग्जाम के अंतर्गत आपको सामान्य इंटेलिजेंस रिजनिंग और सामान्य जागरूकता संघात्मक योगिता अंग्रेजी विषय से प्रश्न पूछे जाएंग, दूसरा पेपर 400 अंकों का होता है।

inline single

इसके अंतर्गत  गणितीय क्षमता, अंग्रेजी समझ आदि पर आधारित होंगे। इसके लिए आपको 2 घंटे का समय दिया जाएगा अगर आप इस एग्जाम को पार कर जाएंगे तो आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा इंटरव्यू आपका एक सौ अंकों का होगा और यह सबसे अंतिम चयन प्रक्रिया है अगर आप इंटरव्यू को क्रैक कर जाते हैं तो आपको सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए ट्रेनिंग दिया जाएगा

cid full form cid officer kaise bane
cid full form cid officer kaise bane

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए जरूरी स्किल क्या है

सीआईडी बनने के लिए आपके अंदर आवश्यक कौन से स्थिर होने चाहिए तो हम आपको बता दें कि आपके अंदर कम्युनिकेशन स्किल जबरदस्त होना चाहिए ताकि आप लोगों से संवाद आसानी से कर सके इसके अलावा आप किसी भी अपराध के पीछे क्या रहस्य है,

inline single

उसके बारे में भी जानकारी हासिल करने में आपको कम्युनिकेशन स्किल मदद करेगी जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि सीआईडी ऑफिसर का काम काफी कठिन होता है उसे कई परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है इसलिए उसे परिस्थिति का विश्लेषण करना आना चाहिए तभी जाकर  सफल सीआईडी ऑफिसर बन पाएगा,

इसके अलावा सीआईडी ऑफिसर निडर और निर्भीक होना चाहिए क्योंकि उसका पहला कई गंभीर अपराधों से पड़ेगा ऐसे में सीआईडी ऑफिसर निडर और निर्भीक है तो वह किसी भी अपराधी के साथ भीड़ सकता है

inline single

मुख्यमंत्री अनुदान ट्रांसफार्मर योजना

CID Officer salary

सीआईडी ऑफिसर की सैलरी कितनी मिलती है तो हम आपको बता दें कि इसकी सैलरी डिपेंड करती है कि आप कौन से पोस्ट में हैं और साथ में किस राज्य में सीआईडी के पद पर काम कर रहे हैं उसके अनुसार ही आपको यहां पर सैलरी दी जाएगी,

inline single

लेकिन  इसकी औसतन सैलरी की तो यदि आप सीआईडी विभाग में काम करते हैं तो आपको 70000 रूपये से लेकर 105000 रूपये के मध्य में सैलरी दी इसके अलावा भी कई प्रकार के सुख सुविधाएं दी जाती है |

Mukhymantri Khet Sadak Yojana 2023

inline single

[sp_easyaccordion id=”35185″]

Share This Article
Follow:
Emka News पर अब आपको फाइनेंस News & Updates, बागेश्वर धाम के News & Updates और जॉब्स के Updates कि जानकारी आपको दीं जाएगी.
Leave a comment